55 की उम्र में भी कम नहीं हुआ गोविंदा का स्टाइल, आप भी कर सकते हैं फौलो

गोविंदा का स्टाइल इतना इम्प्रेसिव है कि लोग उन्हें फौलो करे बिना रह ही नहीं पाते फिर चाहे वे 15-20 साल के बच्चे हों या 40-50 साल के पुरूष. गोविंदा हर लेटेस्ट ट्रेंड को फौलो करते हैं तो आज हम आपको बताएंगे गोविंदा के कुछ ऐसे लुकस जिसे देख कर आपका मन खुद उन्हें फौलो करने को कर जाएगा.

फ्यूजन लुक…

 

View this post on Instagram

 

In Kolkata for #Ganpatipuja 🙂 #Ganeshchaturthi #kolkata #ganpatibappamoriyaa

A post shared by Govinda (@govinda_herono1) on

इस फ्यूजन लुक में गोविंदा ने ग्रीन कलर की शर्ट के ऊपर मैरून कलर का बेस कोट और साथ ही ब्लैक कलर का ट्राउसर पहना हुआ है. इस लुक की सबसे खास चीज़ है उनका यैल्लो कलर का मफ्लर जो उन्होनें इस आउटफिट के साथ कैरी किया हुआ है. आप भी गोविंदा ये फ्यूजन लुक अपने फैमिली फंक्शनस में ट्राय कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- GARBA 2019: करना हो लड़कियों को इम्प्रेस, ट्राय करें T.V. के ‘कार्तिक’ के ये आउटफिट

हीरो नम्बर 1 लुक…

 

View this post on Instagram

 

Off to #London ✈️

A post shared by Govinda (@govinda_herono1) on

इस लुक में गोविंदा रेड कलर के कुर्ते के ऊपर रेड कलर का ही इंडो वेस्टर्न पहने दिखाई दे रहे है. इस लुक के साथ उन्होनें ब्लैक कलर का ट्राउयर और फोर्मल शूज पहन रखे हैं. इस लुक के साथ गोविंदा के फेस पर ब्लैक शेड्स काफी सूट कर रहे हैं. आप भी गोविंदा के इस लुक को किसी भी फंक्शन में ट्राय कर सबको इम्प्रेस कर सकते हैं.

मेन इन व्हाइट…

 

View this post on Instagram

 

New Month New Weeks New Plans! 📸: @shivamduaphotography Styling by Me😉

A post shared by Govinda (@govinda_herono1) on

इस वहाइट लुक में गोविंदा काफी कूल नजर आ रहे हैं. इस लुक में गोविंदा ने व्हाइट कलर की शर्ट के ऊपर व्हाइट कलर की जैकेट और व्हाइट कलर का ही ट्राउसर पहना हुआ है. कलरफुल कपड़े पहनने के अंदाज से मशहूर गोविंदा वहाइट सिंपल कपड़ों में भी कहर बरसा रहे हैं. इस लुक में गोविंदा ने शूज भी व्हाइट कलर के ही पहने हुए हैं. आप भी गोविंदा जैसा व्हाइट लुक अपने कौलेज और इंस्टीट्यूट में ट्राय कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- GARBA 2019: पगड़ी से लेकर धोती तक, इस बार

कैसुअल लुक…

 

View this post on Instagram

 

📸 : @shivamduaphotography

A post shared by Govinda (@govinda_herono1) on

इस कैसुअल लुक में गोविंदा ने ब्लैक कलर की स्वेट शर्ट और ब्लू कलर की जींस पहनी हुई है. इस लुक में गोविंदा किसी कौलेज गोइंग स्टूडेंट से कम नहीं लग रहे. ऊपर से उन्होनें इस लुक में ब्लू कलर के शेड्स पहन रखे हैं जो काफी फंकी लग रहे हैं. आप भी गोविंदा का ये कैसुअल लुक अपनी डेली रूटीन में ट्राय कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- सर्दियों के लिए परफेक्ट हैं बौलीवुड एक्टर्स के ये डेनिम

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें