Govinda Gun Shot: बौलीवुड के लाफ्टर एक्टर कहे जाने वाले गोविंदा के फैंस के लिए दुख भरी खबर है उनके चाहने वालों को यह सुन कर बहुत हैरानी होगी कि उनको अपनी ही रिवौल्वर से गोली लग गई है. इसे साफ करते समय गोली सीधा उन्हीं के पैर में जा लगी. यह घटना सुबह करीब 4.45 बजे हुई. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक्टर इस वक्त आईसीयू में भर्ती है लेकिन गोविंदा की हालत को ठीक बताया जा रहा है. गोविंदा के घरवालों के साथसाथ गोविंदा के चाहने वाले भी चिंतित है. उनके लिए यह दुखद खबर है.
View this post on Instagram
मैनेजर ने दी गोविंदा की अपडेट
गोविंदा को मुंबई के Criti Care अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है. गोविंदा के साथ हुई इस घटना पर उनके मैनेजर शशि सिन्हा ने बताया है कि गोविंदा कोलकाता जाने की तैयारी कर रहे थे. वह सूटकेस में जब अपनी लाइसेंसी रिवौल्वर रख रहे थे तभी उनके हाथ से रिवौल्वर नीचे गिर गई और गोली चल गई. गोली सीधा उनके पैर पर लगी है. डाक्टर ने गोविंदा के पैर पर लगी गोली को निकाल लिया है और डाक्टर ने उनकी हालत भी ठीक बताई है. इस बयान ने फैंस की टेंशन को थोड़ा कम किया है.
फिल्मों से दूर हैं गोविंदा
आपको बता दें कि गोविंदा लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं, लेंकिन वह लगातार रियलिटी शोज और इवेंट में नजर आते हैं. वह कई डांस रियलिटी शोज का हिस्सा भी बन चुके हैं. गोविंदा के साथ उनकी पत्नी सुनिता भी हर शो में नजर आती हैं, जहां पर उनका मस्ती भरा अंदाज लोगों को पसंद आता है. गोविंदा ने हिंदी सिनेमा को कई रोमांचक फिल्में दी है. इनकी एक्टिंग और डांस के लोग दीवाने हैं.
गोविंदा का फैशन सैंस के थे खूब चर्चे
मूवीज में गोविंदा का फैशन सेंस हमेशा चर्चा में रहता रहा, पीली शर्ट के साथ लाल पैंट का अकसर मजाक बनाया जाता लेकिन छोटे शहरों और गांवों में यह फैशन काफी पौपुलर रहा . गोविंदा ने हर किरदार को अपने कपड़ों के स्टाइल से बखूबी निभाया है. कभी वे फिल्म में पुलिस बनते दिखते हैं तो कभी डाक्टर, कभी वकील की एक्टिंग करते नजर आते. एक बार तो उन्होंने फिल्म आंटी नंबर 1 के लिए महिला का गेटअप यूज किया. यह मूवी सुपरहिट रही. उनका ड्रैसिंग सैंस उनके रोल्स में जान डाल देता था.
गोविंदा की सुपरहिट फिल्में
- ‘राजा बाबू’ फिल्म
- ‘कुली नं 1’ फिल्म
- ‘आखें’ फिल्म
- ‘हसीना मान जाएंगी’ मूवी
- ‘हीरो न.1’ फिल्म
- ‘पार्टनर’ मूवी
बता दें कि गोविंद की मूवी में कौमेडी, रोमांस का हमेशा तड़का देखने को मिलता है वे रियल लाइफ में भी हमेशा हंसते नजर आते हैं. गोविंदा ने साल 2004 में कांग्रेस पार्टी जौइन की और मुम्बई नौर्थ से लोकसभा का चुनाव भी जीता. कुछ लोग प्यार से उन्हें ‘चीची’ भी कहते हैं.
गोविंदा का परिवार
गोविंदा का जन्म एक पंजाबी परिवार में मुंबई में हुआ था. उनके पिता का नाम अरूण कुमार आहूजा और मां का नाम निर्मला देवी है. उनकी पढ़ाई महराष्ट्र के अन्नासाहेब वर्तक कौलेज से हुई जहां उन्होंने कौमर्स से ग्रैजुएशन पूरा किया. गोविंदा की शादी सुनीता आहूजा से हुई है. उनके दो बच्चे हैं नर्मदा आहूजा और यशवर्धन आहूजा. नर्मदा ने फिल्मों में काम भी किया है
कैसे शुरु हुआ गोविंदा का करियर
गोविंदा के करियर की शुरूआत फिल्म ‘इल्जाम’ से हुई थी जो बौक्स आफिस पर सुपरहिट रही . इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया और उनके काम की सभी ने सराहना की. साल 1990 से 1999 उन्होंने एक से बढ़ कर एक हिट मूवीज दी, यह दौर उनके लिए काफी अच्छा रहा उनकी फिल्मों को कई अवोर्ड्स भी मिल चुके.