सवाल
मैं 21 साल का लड़का हूं, मेरी एक गर्लफ्रेंड है हम दोनों पिछले 5 सालों से एक दूसरे को जानते है और रिलेशनशिप में है, मेरी गर्लफ्रेंड बहुत ब्यूटीफुल है और मुझे प्यार करती है, लेकिन उसका ड्रेसिंग मुझे थोड़ा खटकता है, वह हमेशा रिवीलिंग ड्रैसेस पहनती है. जब भी मेरे साथ मार्केट जाती है तो दूसरे लड़कों की नजर उसपर होती है वे उसे घूर कर देखते है. मैं इस बात से परेशान रहता हूं. मैं क्या करूं?
View this post on Instagram
जवाब
जैसा आप बता रहे है. उसे लगता है आप दोनों में काफी अच्छी अंडरस्टेंडिंग होगी है. तो आप अपनी गर्लफ्रेंड से इस बारे में बात कर सकते है. उन्हे प्यार से समझा सकते है कि वह जब भी आपके साथ बाहर जाएं तो इस तरह के ड्रेस न कैरी करें. बाहर मार्केट जाने के लिए वह नौर्मल कपड़े कैरी करें जो ज्यादा रिवीलिंग न हो.
क्योंकि लड़कों का आपकी गर्लफ्रेंड को घूरना आपके लिए चैलेंज बन सकता है. इस वजह से आपकी रास्ते में किसी से लड़ाई भी हो सकती है या आप लोग मुश्किल में आ सकते हैं. क्योंकि अक्सर रास्तें बीच सब अच्छे तरह के लोग नहीं मिलते है.
तो इस बात को आप अपनी गर्लफ्रेंड को समझा कर बता सकते है कि वे अपने बाहर जाने के कपड़ो के साथ बदलाव लाएं. किसी भी तरह के कपड़े आपके लिए मुश्किल पैदा न करें.
हालांकि, ऐसा बिलुकल नहीं है कि आप उनके कपड़ों पर रोक लगा दें. आप उनको इस तरह के कपड़े फंक्शन, पार्टी या साथ कैफे पहन कर लें जा सकते है, लेकिन मार्केट जाने के लिए आप उन्हे रिवीलिंग ड्रेस के लिए मना कर सकते है.
इसके अलावा अगर आप साथ मार्केट जा रहे है तो ग्रुप में भी जा सकते है. चाहे दो-तीन लड़कियां साथ हो जिन्होंने एक तरह के कपड़े कैरी किए हो.