जानिए किससे करेंगे कपिल शादी, तय हो गई है तारीख

छोटे स्क्रीन के कौमेडी किंग कपिल शर्मा जल्दी ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. लंबे समय के अपने रिलेशनशिप को कपिल अंजाम देने वाले हैं. वो अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी के साथ शादी करने वाले हैं. खबरों की मानें तो दोनों साल के आखिर में, दिसंबर में गिन्नी के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. पहले इस बात को अफवाह बताने के बाद कपिल ने इस बार को स्वीकार कर लिया था कि वह गिन्नी से शादी करने जा रहे हैं.

kapil sharma marriage

मुंबई के एक अखबार की माने तो साल के आखिर में दोनों गिन्नी के होमटाउन में ट्रेडिशनल हिंदू रिवाज से शादी करेंगे. जालंधर के नजदीक स्थित फगवाड़ा में विवाह कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें उनका परिवार व दोस्त शरीक होंगे. इसके बाद कपिल शर्मा के होमटाउन अमृतसर में रिसेप्शन रखा जाएगा.

kapil sharma marriage

12 दिसंबर को दोनों का विवाह होगा. इसके बाद 14 दिंसबर को अमृतसर में रिसेप्शन पार्टी होगी. बताया जा रहा है कि इसके बाद कपिल और गिन्नी इंडस्ट्री के अपने दोस्तों के लिए खास पार्टी का आयोजन करेंगे.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें