Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: खुली ओमी काका की पोल, सई से माफी मांगेगा विराट

सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. जिससे दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिल रहा है. तो आइए जानते हैं सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड के बारे में.

शो के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जा रहा है कि सई की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. सई  विराट को इस बात का यकीन दिलाने में नाकामयाब रही है कि पुलकित एक अच्छा इंसान है.

 

तो सई चौहान हाउस छोड़कर जा चुकी है. विराट अंदर ही अंदर इस बात से बहुत दुखी है कि सई उसे छोड़कर जा चुकी है. विराट को लग रहा है कि पाखी की तरह सई ने भी उसे धोखा दे दिया.

तो वहीं विराट सच की तह तक जाने में जुट गया है. विराट ने पता लगा लिया है कि ओंकार ने पुलकित के डाक्यूमेंट्स के साथ छेड़छाड़ की है.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: चौहान हाउस में होगी पुलकित की एंट्री तो क्या करेगी भवानी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mishti😊 (@_sparkling.star4)

 

विराट ये यब जानकर शॉक्ड हो जाता है और सबसे पहले ये बात परिवार के सभी लोगों को बताता है. ओंकार की पोल खुलने की वजह से सीरियल में जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है.

तो उधर सई आपने घर जाती है. घर में सई को अपने पिता की बहुत याद आएगी. रात को सोते समय सई, विराट के ख्यालों में खो जाएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ghkkpm (@gum_ha_kisike_pyar_me)

अब सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि सच जानने के बाद विराट, सई से माफी मांगोगा तो क्या सई उसे माफ करती है या नहीं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें