भारत के रैपर और पौपुलर सिंगर हनी सिंह का हर घर में बच्चाबच्चा फैन है. हनी सिंह की फैन फौलोइंग जबरदस्त है. उऩके चाहने वाले उनके सौंग सुनना पसंद करते हैं. हनी सिंह ही पहले ऐसे सिंगर हैं जो रैप को भारत में ले कर आए. लेकिन कुछ गानों को गाना हनी सिंह पर भारी पड़ गया. कई गानों पर बैन लगा. लेकिन उनके करियर से जुड़े कई ऐसी कंट्रोवर्सीज आज भी सुर्खियों में है.
View this post on Instagram
सिंगर-रैपर यो यो हनी सिंह ने अपनी कंट्रोवर्शियल लाइफ की वजह से चर्चा में रहे हैं. पिछले कुछ सालों से हनी गलत कारणों की वजह से चर्चा में रहे हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने नशे की लत और शादीशुदा जिंदगी पर बात की है. मीडिया से बातचीत में खुद हनी सिंह ने शादीशुदा जिंदगी के कई ऐसे किस्से सुनाएं जिस से उनके फैंस अनजान थे.
हनी सिंह ने इंटरव्यू में कहा कि शोहरत मिलने के बाद उनका दिमाग भटक गया था. वो हशीश का नशा करने लगे थे.
हनी ने स्वीकारा कि कई नामीगिरामी लोगों ने उन्हें ड्रग्स की लत लगाई, जो उन्हें यह कह कर चिढ़ाते थे, “तू तो पंजाबी पुत्तर है, तू ये सब नहीं करता”, मैंने कहा, “लाओ करता हूं” और फिर धीरेधीरे उन का ड्रगएडिक्शन बढ़ता चला गया. हनी ने कहा, “मैं इतना ज्यादा नशा करने लग गया था कि हर वक्त हाई रहता था. मैंने एक लड़का जौइंट बनाने के लिए रखा था क्योंकि मुझे जौइंट बनाना नहीं आता था”.
उन्होंने आगे बताया कि वे नशे में इतने डूबे होते थे कि आसपास की कोई खबर नहीं रहती थी. उसी दौरान पत्नी शालिनी से भी दूर होते चले गए. बता दें कि हनी सिंह और शालिनी तलवार की शादी 23 जनवरी 2011 में हुई थी. साल 2021 में शालिनी ने हनी के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज करते हुए तलाक की अर्जी लगाई थी. ढाई साल तक चली सुनवाई के बाद कोर्ट ने दोनों को तलाक की मंजूरी दे दी थी.
हनी के अनुसार, “साल 2011 के आसपास मेरी शादी हुई थी. शादी के 9-10 महीने सब ठीक था लेकिन फिर सक्सेस से मेरा दिमाग घूम गया. माता-पिता, शालिनी मैंने किसी से कोई रिश्ता नहीं रखा. मैंने घर की तरफ देखना ही छोड़ दिया. मैं पैसे, पौपुलरेरिटी, एडिक्शन और लड़कियों में खो गया था”.
शराब की लत का चला था इलाज
शराब और ड्रग्स की लत की वजह से हनी सिंह बीमारियों का घर बन गए थे. वो ‘बायपोलर डिसऔर्डर’ के शिकार हो गए थे. इस बीमारी से बाहर निकलने के लिए शराब, ड्रग्स की लत छोड़नी पड़ीउ. सात साल तक इनका इलाज चला. अब जाकर वह ठीक हुए हैं. इंटरव्यू में बताया कि इस दौरान अक्षय कुमार, शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण जैसे सेलेब्स उन का हालचाल लेते रहते थे.
शाहरुख खान ने गाने को बताया था बकवास
हनी सिंह ने यह भी बताया कि 2013 में चेन्नई एक्सप्रेस की रिलीज के बाद सिख समुदाय के लोगों ने उन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था और उन पर अश्लील गाने बनाने और सांस्कृतिक मूल्यों के नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया था. ऐसे में वह गुस्से में थे और उन्होंने चार बोतल वोडका गाना लिखा और इसे लिखने के बाद उन्होंने शाहरुख खान को सुनाया था.
हनी सिंह ने कहा कि ‘मैंने शाहरुख सर को गाना सुनाया और उन्होंने मुझसे कहा तू पागल है, यह क्या गाना बनाया है, यह फ्लौप होगा, गलियां पड़ेगी तेरे को. लेकिन मैंने ठान लिया था कि मैं इस गाने को गाऊंगा और रिलीज भी करूंगा’. हनी ने कहा कि मैंने सोच लिया था कि ये गाना मैं लोगों के नसों में घूसा दूंगा और हर कोई इसे गाएगा और इस पर नाचेगा.
इन गानों ने मचाई कंट्रोवर्सी
जब हनी सिंह ने ‘मैं हूं बलात्कारी’ गाना गाया था, तो जेल जाने की नौबत आ गई थी. जी हां, हनी सिंह पर ‘मैं हूं बलात्कारी‘ गाने को लेकर एफआईआर दर्ज हुई थी, जिसे रद्द करवाने के मामले में उन्होंने कोर्ट का रुख किया था. इस गाने पर उन का केस चला था. हनी सिंह साल 2019 में अपने गाने के लिरिक्स को लेकर विवादों में आए थे. यह गाना था- मखना. इस के लिरिक्स भी विवादित थे. जिसे लेकर हनी सिंह कंट्रोवर्सी में आएं.