एक आमजन की कहानी
मेरे एक दोस्त को ऐसा ही एक फर्जी काल आया. उसे बताया गया कि वह अनजान आदमी सीबीआई या अपराध शाखा से बात कर रहा है और उसे डिजिटल रूप से गिरफ्तार किया जा रहा है. उसे अदालत में पेश होने के लिए कहा गया और धमकी दी गई कि अगर उस ने किसी को बताया तो उसे कड़ी सजा मिलेगी.
इन बातों को अगर हम ध्यान से देखें तो सम?ा सकते हैं कि यह एक फर्जीवाडे़ से ज्यादा कुछ नहीं है. जैसे कि कहा गया कि आप किसी को नहीं बताएंगे. इस से साफ है कि सामने वाला आप को डरा रहा है और ठगना चाहता है.
दरअसल, इस तरह के काल में लोगों को डराने के लिए कई तरीके अपनाए जाते हैं. वे आप को आप के परिवार के सदस्यों के बारे में जानकारी देते हैं, आप के बैंक खाते की जानकारी मांगते हैं या आप पर किसी अपराध में शामिल होने का आरोप लगाते हैं.
सावधानी और समझदारी
* कभी भी अनजान नंबर से आने वाले काल या फोन पर ध्यान न दें.
* अगर आप को ऐसा फोन आता है, तो तुरंत पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट करें.
* अपने परिवार और दोस्तों को इस तरह के जाल से सावधान रखें.
* कभी भी अपने बैंक खाते या निजी जानकारी किसी के साथ साझा न करें.
* अगर आप को कोई सम्मन मिलता है, तो उसे फर्जी होने या न
होने के लिए वकील या पुलिस स्टेशन में खुद जा कर बात करें.
हमारे कानूनी हक
हमारा संविधान हमें कई हक देता है, जो हमें इस तरह के जाल से बचने में मदद कर सकते हैं.
अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों की जानकारी हासिल करने का हक और अपने खिलाफ की गई कार्यवाही के खिलाफ अपील करने का हक हर आमजन को होता है.
फर्जी काल से कैसे बचें
फर्जी काल के जाल से बचने के लिए कुछ खास बातें :
* अपने फोन की सैटिंग्स को सिक्योरिटी में रखें.
* अपने बैंक खाते की जानकारी को महफूज रखें.
* अपने परिवार और दोस्तों को इस तरह के जाल से सावधान रखें.
* कभी भी अनजान नंबर से आने वाले काल यानी फोन पर ध्यान न दें.
फर्जी काल का जाल एक बढ़ता हुआ खतरा है, लेकिन हमें इस से डरने की जरूरत नहीं है. अगर हम सावधान और जागरूक रहें, तो इस जाल से
बच सकते हैं. हमें अपने हकों को जानना चाहिए और उन का इस्तेमाल करना चाहिए.
फर्जी काल सैंटर, कई चोर रास्ते
बैंक खाता अपडेट : फर्जी काल सैंटर आप को बैंक खाता अपडेट करने के लिए कहते हैं और आप को अपने खाते की जानकारी देने के लिए मजबूर करते हैं.
टैक्स चोरी : फर्जी काल सैंटर आप को टैक्स चोरी के आरोप में गिरफ्तार करने की धमकी देते हैं और आप को अपने खाते से पैसे ट्रांसफर करने के लिए कहते हैं.
लौटरी विजेता : फर्जी काल सैंटर आप को लौटरी जीतने की खबर देते हैं और आप को अपने खाते में पैसे जमा करने के लिए कहते हैं.
क्रेडिट कार्ड अपडेट : फर्जी काल सैंटर आप को क्रेडिट कार्ड अपडेट करने के लिए कहते हैं और आप को अपने कार्ड की जानकारी देने के लिए मजबूर करते हैं.
नौकरी का औफर : फर्जी काल सैंटर आप को नौकरी का औफर देते हैं और आप को अपने खाते में पैसे जमा करने के लिए कहते हैं.
मैडिकल इंश्योरैंस : फर्जी काल सैंटर आप को मैडिकल इंश्योरैंस का औफर देते हैं और आप को अपने खाते में पैसे जमा करने के लिए कहते हैं.
पुलिस, सीबीआई काल : फर्जी काल सैंटर आप को पुलिस या सीबीआई से बताते हैं कि आप के खिलाफ केस दर्ज हुआ है और वे आप को अपने खाते से पैसे ट्रांसफर करने के लिए कहते हैं.
इन उदाहरणों से पता चलता है कि फर्जी काल सैंटर कितने खतरनाक हैं और लोगों को किस तरह से ठगते हैं, इसलिए हमें यह बात गांठ बांधने की जरूरत है कि डरना नहीं है और किसी लालच में नहीं आना है. किसी भी हालत में किसी को भी रुपए ट्रांसफर नहीं करने हैं.