अनुपम खेर ने ‘द कश्मीर फाइल’ को लेकर किया अजीब पोस्ट, लोगों ने बरसाएं कमेंट

इन दिनों फिल्मफेयर आवार्ड सुर्खियों में है जहां कई फिल्मों को आवार्ड मिले और मिलने थे, लेकिन इसमें से अनुपम खेर की फिल्म द कश्मीर फाइल को बड़ा झटका लगा, पहले 7 फिल्मों में इस फिल्म को नॉमिनेट किया गया लेकिन फिल्म कोई भी आवार्ड पाने में सफल नहीं हो पाई.जिसपर एक्टर अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर अजीब पोस्ट किया जिसे लेकर वह सुर्खियों में बने हुए है.

आपको बता दे, कि 68वें फिल्मफेयर अवार्ड्स का आयोजन 27 अप्रैल की शाम को हुआ था. इसमें आलिया भट्ट और डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगुबाई’ और राजकुमार राव स्टारर फिल्म ‘बधाई दो’ को बड़ी जीत हासिल हुई. इस अवॉर्ड शो में अनुपम खेर की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को 7 कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था. इसके डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को बेस्ट डायरेक्टर की कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था. लेकिन ये फिल्म कोई भी अवॉर्ड अपने नाम करने में नाकाम साबित हुई. अब एक्टर अनुपम खेर ने एक अजीब पोस्ट शेयर किया है.

फिल्मफेयर के नॉमिनेशन्स की लिस्ट सामने आने के बाद डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने ऐलान किया था कि वो एक भी अवॉर्ड नहीं लेंगे. उन्हें इस अनैतिक और भ्रष्ट अवॉर्ड से अपना नाता नहीं जोड़ना है. अब जब फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को एक भी अवॉर्ड नहीं मिला तो अनुपम खेर ने बड़ी बात कह दी है उन्होंने ट्विटर पर एक अजीब पोस्ट शेयर किया है. अनुपम ने लिखा, ‘इज्जत एक महंगा तोहफा है. इसकी उम्मीद सस्ते लोगों से ना रखें.’

अनुपम खेर का इशारा फिल्मफेयर अवॉर्ड की तरफ है. उनके ट्वीट पर कई यूजर्स ने अपने रिएक्शन दिए हैं. कई का कहना है कि उनकी बात एकदम सही है. तो बहुत से ऐसे भी हैं, जो उनकी फिल्म को खराब बता रहे हैं. तो बहुत से ऐसे भी हैं, जो उनकी फिल्म को खराब बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘आप अवॉर्ड्स से ऊपर हैं. द कश्मीर फाइल्स में आपकी एक्टिंग को ऑस्कर मिलना चाहिए था. फिल्मफेयर ‘जुबां केसरी’ वाले लोगों के लिए है.’ दूसरे ने लिखा, ‘फिल्मफेयर एक कीमती अवॉर्ड है फिल्मफेयर ‘जुबां केसरी’ वाले लोगों के लिए है.’

बता दें, कि फिल्म द कश्मीर फाइल मार्च 2022 में रीलिज हुई थी.इन 250 करोड़ रुपए कलेक्शन किया गया. विवेक ने अपनी इस फिल्म को ऑस्कर 2023 की रेस में भी भेजा था. लेकिन ये नॉमिनेशन पाने में नाकाम रही थी. अनुपम खेर के साथ मिथुन चक्रवर्ती, मृणाल सेन, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार ने काम किया था.

फिल्मफेयर ने ‘ओटीटी पुरस्कार’ के तीसरे संस्करण की घोषणा की

‘फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स 2022’ के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म और प्रोडक्शन हाउस अपने आवेदन भेज सकते है. जी हाँ , 01 अगस्त, 2021 और 31 जुलाई 2022 के बीच जारी की गई जो भी हिंदी वेब ओरिजिनल है वो अपने आवेदन भेज सकते है, आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 10 नवंबर, 2022 है.

पिछले 2 संस्करणों की शानदार सफलता के बाद, फिल्मफेयर अपनी बहुप्रतीक्षित मान्यता, ‘फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स 2022’ के तीसरे संस्करण के साथ वापस आ गया है. दर्शकों को  पसंद आ रहे तरह तरह के कॉन्टेंट और ओटीटी प्लेटफॉर्म के तरफ उनके बदलते रुझान के साथ तालमेल बिठाते हुए, फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स गतिशील और विकसित इंडियन ओवर द टॉप (ओटीटी) स्पेस में सर्वश्रेष्ठ कलाकारों और कहानीकारों को सम्मानित करता  हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Filmfare (@filmfare)

तीसरे संस्करण के लिए प्रक्रिया की शुरुआत करते हुए, फिल्मफेयर ने इन प्रतिष्ठित पुरस्कारों के लिए आवेदन भेजने की घोषणा कर दी है. ओटीटी प्लेटफॉर्म और प्रोडक्शन हाउस विभिन्न श्रेणियों में अपनी प्रविष्टियां भेज सकते हैं जिन्हें दर्शकों के मतदान के लिए रखा जाएगा. मतदान के आधार पर, शीर्ष प्रविष्टियां को फाइनल  नामांकन में शामिल किया जाएगा , जिसमें से प्रतिष्ठित जूरी विजेताओं का चयन करेगी. प्रतिभागी https://www.filmfare.com/awards/filmfare-ott-awards-2022/ पर उपलब्ध प्रवेश फॉर्म भरकर और उससे जुड़े प्रवेश शुल्क का भुगतान करके प्रत्येक श्रेणी में कई प्रविष्टियां भेज सकते हैं. प्रविष्टियां जमा करने की अंतिम तिथि 10 नवंबर, 2022 है.

वर्ल्डवाइड मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ श्री दीपक लांबा ने कहा, “हम फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स के तीसरे संस्करण के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित करने के लिए उत्साहित हैं. हाल ही में फिल्मफेयर अवार्ड्स और फिल्मफेयर अवार्ड्स साउथ की सफलताओं को आगे बढ़ाते हुए, हम सर्वश्रेष्ठ कंटेंट क्रिएटर्स और कलाकारों को हिंदी वेब ओरिजिनल में उनके उत्कृष्ट काम के लिए सराहना और सम्मानित करेंगे . हम इस संस्करण को सफल बनाने के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म्स, प्रोडक्शन हाउस और दर्शकों से समर्थन की उम्मीद करते हैं.”

आवेदन  के लिए खुली श्रेणियां हैं:

सर्वश्रेष्ठ सीरीज

सर्वश्रेष्ठ निर्देशकसीरीज

सर्वश्रेष्ठ अभिनेतासीरीज  (पुरुष): कॉमेडी

सर्वश्रेष्ठ अभिनेतासीरीज (पुरुष): ड्रामा

सर्वश्रेष्ठ अभिनेतासीरीज (महिला): कॉमेडी

सर्वश्रेष्ठ अभिनेतासीरीज (महिला): ड्रामा

सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेतासीरीज  (पुरुष): कॉमेडी

सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेतासीरीज  (पुरुष): नाटक

सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेतासीरीज  (महिला): कॉमेडी

सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेतासीरीज  (महिला): नाटक

सर्वश्रेष्ठ मूल कहानीसीरीज

सर्वश्रेष्ठ हास्य (सीरीज /विशेष)

सर्वश्रेष्ठ (नॉनफिक्शन) ऑरिजनल  (सीरीज /विशेष)

सर्वश्रेष्ठ फिल्मवेब ऑरिजनल

सर्वश्रेष्ठ अभिनेतावेब ऑरिजनल (पुरुष)

सर्वश्रेष्ठ अभिनेतावेब ऑरिजनल (महिला)

सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेतावेब ऑरिजनल (पुरुष)

सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेतावेब ऑरिजनल (महिला)

बेस्ट डायलॉगसीरीज

सर्वश्रेष्ठ ऑरिजनल पटकथासीरीज

सर्वश्रेष्ठ रूपांतरित पटकथासीरीज

सर्वश्रेष्ठ छायांकनसीरीज

बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइनसीरीज

सर्वश्रेष्ठ संपादन,सीरीज

बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइनसीरीज

बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिकसीरीज

बेस्ट साउंडट्रैकसीरीज

सर्वश्रेष्ठ वीएफएक्स (सीरीज )

‘फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स 2022’ के लिए अपने आवेदन  कैसे भेजें, इस पर एक त्वरित मार्गदर्शिका यहां दी गई है:

– प्रविष्टि मुख्य रूप से हिंदी भाषा में बनाई जानी चाहिए और इसे एक ऑरिजनल कृति के रूप में समझा जाना चाहिए, जिसे 1 अगस्त, 2021 और 31 जुलाई, 2022 के बीच एक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जारी किया गया हो .

–  प्रत्येक आवेदन  के लिए 10,000 + GST शुल्क लिया जाएगा, यानी कुल  11,800/- राशि  प्रति आवेदन के लिए जमा करना होगा .

प्रवेश से पहले या साथ में भागीदारी शुल्क का अग्रिम भुगतान करना आवश्यक है. डब्ल्यूडब्ल्यूएम द्वारा भागीदारी शुल्क की वसूली पर ही भागीदारी पर विचार किया जाएगा.

-सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ-साथ प्रोडक्शन हाउस अपनी प्रविष्टियां भेजने के लिए स्वागत करते हैं.

-प्रोडक्शन हाउस द्वारा प्रस्तुत सभी प्रविष्टियों को ओटीटी प्लेटफॉर्म द्वारा अनुमोदित किया जाना चाहिए, जिस पर शो की मेजबानी की जाती है.

-प्लेटफॉर्म द्वारा प्रविष्टियों को स्वीकृत कराने की जिम्मेदारी पूरी तरह से प्रोडक्शन हाउस की है.

-प्रवेश फॉर्म यहां डाउनलोड के लिए उपलब्ध है: https://www.filmfare.com/awards/filmfare-ott-awards-2022/

-इच्छुक ओटीटी प्लेटफॉर्म और प्रोडक्शन हाउस को 10 नवंबर 2022 को या उससे पहले ऑनलाइन एंट्री फॉर्म और पेमेंट रेफरेंस आईडी के साथ ईमेल के जरिए अपनी प्रविष्टियां जमा करनी होंगी.

-कृपया प्रवेश फॉर्म को पूर्ण विवरण और आवश्यक अनुलग्नकों के साथ filmfareottawards@wwm.co.in पर ईमेल करें.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें