Litti Chokha Trailer: ‘लिट्टी चोखा’ में भूत बनकर एंटरटेन करेंगे Khesari Lal Yadav, देखें Video

भोजपुरी सिनेमा के मशहूर एक्टर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और काजल राघवनी (Kajal Raghwani) की नयी फिल्म ‘लिट्टी चोखा’ का ट्रेलर यूट्यूब पर लांच कर दिया गया है. इस फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों को काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.

बता दें कि यूट्यूब पर इस ट्रेलर को अब तक 3,258,866 व्यूज मिल चुके हैं. फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था.

‘बाबा मोशन पिक्चर प्रा.लि.’ के बैनर तले फिल्म ‘लिट्टी चोखा‘ में मुख्य भूमिका में खेसारीलाल यादव, काजल राघवानी, मनोज सिंह टाइगर, पदम सिंह, प्रगति भट्ट, प्रीति सिंह, श्रुति राव, उत्कर्ष, यादवेन्द्र यादव, देव सिंह, करण पांडे, प्रकाश जैश हैं. फिल्म की सह निर्माता अनीता शर्मा और पदम सिंह हैं. फिल्म के संगीतकार ओम झा हैं.

ये भी पढ़ें- प्यार और हवस में फर्क करना सीखें- काजल राघवानी

 

इस फिल्म का निर्देशन पराग पाटिल ने किया है जबकि इसका निर्माण प्रदीप के शर्मा द्वारा किया गया है. इस ट्रेलर में खेसारी और काजल की रोमांटिक केमिस्ट्री काफी अच्छी लग रही है.

ये भी पढ़ें- जानें, भोजपुरी फिल्म ‘झुक गया आसमान‘ में क्या है खास

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें