OTT Films: ये ओटीटी दे रहा है बिलकुल मुफ्त में फिल्में, 20 दिन का है ऑफर

इन दिनों ओटीटी फिल्मों को चलन खूब बढ़ गया है अब ज्यादत्तर फिल्म ओटीटी पर देखीं जाने लगी है ऐसे में ओटीटी को लेकर कॉम्पीटीशन भी बढ़ गया है. सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म के बीच धमाकेदार टक्कर है. देश में ओटीटी की रेस में कुछ महीने पहले ही शामिल हुए जियो सिनेमा ने एक धमाकेदार फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया है, जिसमें दर्शकों को बीस दिनों तक हर दिन नई-नई 20 फिल्मों का प्रीमियर देखने मिलेगा. यह सभी के लिए फ्री होगा यानी इसे देखने के लिए जियो सिनेमा का सब्सक्रिप्शन लेने की भी जरूरत नहीं होगी.

आपको बता दें, कि जियो सिनेमा फिल्म फेस्ट शुरु होगा. जिसकी तारीख है 29 सितंबर. जहां हर दिन हर एक फिल्म का प्रीमियर किया जाएगा. खास बात यह कि ये फिल्में तमाम फिल्म समारोहों में शामिल होकर सराही जा चुकी हैं. जियो सिनेमा ने फेस्टिवल के लिए टीजर जारी किया है, जहां हम तमाम पुरस्कार विजेता फिल्मों की झलक देखी जा सकती हैं. इन फिल्मों में बॉलीवुड के कई चर्चित चेहरे हैं. इनमें सुप्रिया पाठक, नसीरूद्दीन शाह, अमित साध, अदा शर्मा, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, आयुष मेहरा, जतिन शर्मा, साहिल मेहता जैसी अदाकारा को देखा सकता है. हालांकि फिल्मों के डीटेल्स सामने नहीं आई हैं, लेकिन टीजर से उनकी कुछ झलकियां देखने को मिल सकती हैं. नसीरुद्दीन शाह जहां लार, फोन कॉल, बिफोर वी डाई, द डॉटर जैसी फिल्मों में दिखेंगे, वहीं कोफुकु में अदा शर्मा और डैमी में नवाजुद्दीन सिद्दीकी नजर आएंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Naseeruddin Shah (@naseeruddin49)

फिल्म गैंगस्टर गंगा में सुप्रिया पाठक हैं. वहीं, आर्मैंड में रजत कपूर मुख्य भूमिका में हैं. द लास्ट एनवलप में अन्नू कपूर और शीबा चड्ढा है, जो एक बच्चे की एक दिल छू लेने वाली कहानी है. फेस्टिवल में एक फिल्म है, बेबाक. यह एक भारतीय मुस्लिम महिला और उसकी समस्याओं की कहानी बताती है. फिल्म घुसपैठ भारतीय पत्रकार दानिश सिद्दीकी की वास्तविक जीवन की कहानी से प्रेरित है. फेस्टिवल में द कॉमेडियन एक उदास और बूढ़े कॉमेडियन की कहानी है, जिसकी जिंदगी में खुशियों के लिए कुछ नहीं बचा. यहां कॉमेडियन का रोल सतीश कौशिक ने निभाया है. यह फेस्टिवल 29 सितंबर से शुरू होकर 18 अक्टूबर तक चलेगा.

 

54वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के लिए पंजीकरण शुरू

नई दिल्ली: 54वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के लिए प्रतिनिधि पंजीकरण शुरू होने के साथ ही देश में सबसे बड़े फिल्म और मनोरंजन समारोह की उलटी गिनती शुरू हो गई है. यह महोत्सव 20 से 28 नवंबर, 2023 तक गोवा में होगा. वार्षिक फिल्म महोत्सव में भारत और दुनिया भर से सिनेमा के सबसे बड़े दिग्गज एक छत के नीचे जमा होते हैं, साथ ही युवा प्रतिभाओं को अपनी कला दिखाने के लिए मंच भी उपलब्ध होता है. इस तरह अंतरराष्ट्रीय दर्शकों के लिए कला, फिल्मों और संस्कृति की संयुक्त ऊर्जा और जोश का जश्न मनाया जाता है.

भारतीय राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम लिमिटेड (एनएफडीसी), सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारतीय फिल्म उद्योग के माध्यम से एंटरटेनमेंट सोसाइटी ऑफ गोवा (ईएसजी) तथा गोवा राज्य सरकार के सहयोग से आयोजित कर रहा है. इस कार्यक्रम में भारतीय और विश्व सिनेमा का सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन किया जाएगा.

आईएफएफआई विभिन्न वर्गों में भारतीय और विश्व सिनेमा के विविध चयन की व्यवस्था करता है. अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता (15 प्रशंसित फीचर फिल्मों का चयन), आईसीएफटी-यूनेस्को गांधी मेडल पुरस्कार के लिए प्रतियोगिता, एक निर्देशक की सर्वश्रेष्ठ पहली फीचर फिल्म के लिए प्रतियोगिता, सिनेमा ऑफ द वर्ल्ड यानी आईएफएफआई का दुनिया भर से अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्मों का आधिकारिक चयन, भारतीय पैनोरमा यानी विभिन्न भारतीय भाषाओं में सिनेमाई, विषयगत और सौंदर्य उत्कृष्टता की फीचर और गैर-फीचर फिल्मों का संग्रह, फेस्टिवल कैलिडोस्कोप यानी दिग्गजों की असाधारण फिल्मों का वर्गीकरण, उभरती प्रतिभाओं के काम, अन्य फिल्मोत्सवों की समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्में) कुछ ऐसे अनुभाग हैं जो भारतीय और विश्व सिनेमा को प्रदर्शित करते हैं. कंट्री फोकस, एनिमेशन, वृत्तचित्र और गोवा फिल्म्स जैसी भारतीय और विदेशी फिल्मों के विशेष क्यूरेटेड पैकेज भी प्रदर्शित किए गए हैं. गाला प्रीमियर, दैनिक रेड कार्पेट कार्यक्रम और समारोह उत्सव का आकर्षण बढ़ाते हैं.

स्क्रीनिंग के अलावा, आईएफएफआई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समुदाय की 200 से अधिक प्रतिष्ठित हस्तियों द्वारा आयोजित कार्यशालाओं, मास्टरक्लास, आपसी संवाद सत्र और पैनल चर्चा की प्रस्तुति करता है.

यहाँ से करें शुल्क भुगतान क्र पंजीकरण

54वें आईएफएफआई के लिए प्रतिनिधि पंजीकरण निम्नलिखित श्रेणियों के लिए iffigoa.org के माध्यम से किया जा सकता है.प्रतिनिधि सिनेप्रेमी 1000/- रुपये और जीएसटी का भुगतान कर पंजीकरण कर सकते हैं. जबकि प्रतिनिधि प्रोफेशनल 1000/- रुपये और जीएसटी और प्रतिनिधि छात्र बिना किसी पंजीकरण शुल्क के प्रतिभाग करने के लिए पंजीकरण कर सकते हैं,

‘फिल्म बाजार’ के लिए भी पंजीकरण

54वें आईएफएफआई के साथ-साथ एनएफडीसी द्वारा आयोजित ‘फिल्म बाजार’ के 17वें संस्करण का भी पंजीकरण शुरू हो गया है. यह ‘फिल्म बाजार’ दक्षिण एशिया के सबसे बड़े वैश्विक सिनेबाजार के रूप में कार्य करता है, जो दक्षिण एशियाई और अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्मकारों, निर्माताओं, बिक्री एजेंटों और उत्सव प्रोग्रामरों के बीच रचनात्मक और वित्तीय सहयोग की सुविधा प्रदान करता है. फिल्म बाज़ार के लिए प्रतिनिधि पंजीकरण filmbazaarindia.com पर उपलब्ध है.

54वें आईएफएफआई के लिए मीडिया पंजीकरण शीघ्र ही शुरू कर दिया जाएगा, जिससे पत्रकारों और मीडिया प्रोफेशनलो को इस सिनेमाई कार्यक्रम तक पहुंच मिलेगी.

I&B ने सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज (ओटीटी) पुरस्कार के पहले संस्करण के लिए प्रविष्टियां जमा करने की तारीख आगे बढ़ाई

नई दिल्ली: सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज (ओटीटी) पुरस्कार के पहले संस्करण की प्रविष्टियों को ऑनलाइन जमा करने की अंतिम तिथि 25 अगस्त से बढ़ाकर 4 सितंबर 2023 शाम 6 बजे तक कर दिया है. हालांकि सीरीज की हार्डकॉपी 12 सितंबर 2023 तक जमा की जा सकती है.
12 सितम्बर, 2023 को अवकाश घोषित होने की स्थिति में, अगले कार्य दिवस को आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि माना जाएगा.
प्रविष्टियां जमा करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ाने का निर्णय मंत्रालय द्वारा यह सुनिश्चित करने के लिया गया है कि अधिक से अधिक संख्या में वेब सीरीज इन पुरस्कारों में भाग ले सकें. इन पुरस्कारों का उद्देश्य ओटीटी प्लेटफॉर्म की सृजनात्मक क्षमता को पहचानना है जो कि पिछले दो वर्षों के दौरान कई गुना बढ़ गई है.
मनोरंजन उद्योग की प्रतिष्ठित हस्तियों वाली एक जूरी, सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज का चयन करेगी. विजेता को 54वें भारत अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में प्रमाण पत्र के साथ नकद पुरस्कार के रूप में 10 लाख रुपये से सम्मानित किया जाएगा.
पुरस्कार का पाने के लिए, वेब सीरीज का निर्माण मूल रूप से किसी भी भारतीय भाषा में होना चाहिए. सीरीज मूल रचना पर आधारित होनी चाहिए जो कमिशन्ड या प्रोड्यूस्ड की गई हो. इसके अतिरिक्त, श्रृंखला को केवल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जारी करने के उद्देश्य से सह-निर्मित, लाइसेंस प्राप्त या अधिग्रहित होना चाहिए.
साथ ही साथ, पुरस्कार के पात्र होने के लिए, प्रविष्टि के सभी एपिसोडों (वेब श्रृंखला/सीज़न) को 1 जनवरी, 2022 से 31 दिसंबर, 2022 तक एक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ भी हो जाना चाहिए.
पुरस्कारों के लिए पात्रता का अधिक विवरण सूचना और प्रसारण मंत्रालय, राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम और आईएफएफआई https://bestwebseriesaward.com/ वेबसाइटों पर उपलब्ध है. पुरस्कार के नियम और अधिनियम को यहां से प्राप्त किया जा सकता है.

Cannes 2023 : ग्रीन पंखों वाली ड्रेस में उर्वशी रौतेला की एंट्री, फैंस बोले- तोता !

इन दिनों एंटरटेनमेंट की दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म फेस्टिवल चल रहा है जी हां, हम बात कर रहे है Cannes फिल्म फेस्टिवल की, जहां बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड के कई सितारें शिरकत कर चुके है बॉलीवुड में एश्वर्या राय से लेकर सारा अली खान अबतक रेड कार्पेट पर एंट्री कर चुकी है जहां वहा अपना जलवा बिखेर चुकी है अब मिस यूनिवर्स इंडिया रह चुकी उर्वशी रौतेला(Uravshi Rautela) ने भी ग्रीन ड्रेस में एंट्री मारी है लेकिन इस बार उन्हे ट्रोलर्स का निशाना बनना पडा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Urvashi Rautela (@urvashirautela)

आपको बता दें, कि उर्वशी रौतेला कभी मगरमच्छा वाला नेकलेस तो कभी ब्लू लिपस्टिक लगाकर उर्वशी रौतेला कान्स के रेड कार्पेट पर जमकर लाइमलाइट बटोर रही हैं. अब एक बार फिर उर्वशी रौतेला रेड कार्पेट पर नजर आईं. लेकिन अपने इस लेटेस्ट लुक को लेकर उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही हैं. इन तस्वीरों में उर्वशी रौतेला ग्रीन कलर की पंखों से बनीं ड्रेस पहनें नजर आईं, फोटोज में एक्ट्रेस इस स्लीवलेस आउटफिट में बेहद ही हसीन लग रही थीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Urvashi Rautela (@urvashirautela)

इस आउटफिट के साथ उर्वशी रौतेला ग्रीन कलर का फेदर कैप अपने सिर पर लगाए नजर आईं. फोटो में एक्ट्रेस पैपराजी को पोज देती नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों में उर्वशी रौतेला रेड कार्पेट पर अपने हुस्न का जलवा बिखेरती नजर आ रही हैं. फोटो में उर्वशी बेहद ही दिलकश लग रही हैं. इस आउटफिट के साथ उर्वशी रौतेला डायमंड ईयररिंग्स पहनें नजर आईं. फोटो में एक्ट्रेस जबरदस्त अंदाज में पोज देती नजर आ रही हैं. इस तस्वीर में उर्वशी रौतेला एक एंटीक के साथ खड़ी होकर पोज देती नजर आ रही हैं. इस आउटफिट के साथ एक्ट्रेस ने न्यूड मेकअप किया है, जो उनके लुक को कॉम्प्लीमेंट दे रहा है. हालांकि उर्वशी रौतेला अपने इस नए आउटफिट को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं. इन फोटोज के वायरल होने के बाद कोई उर्वशी को तोता बता रहा है तो कोई एक्ट्रेस की तुलना जटायु से कर रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Urvashi Rautela (@urvashirautela)

Cannes 2023 में डेब्यू करेंगी हरियाणवी डांसर सपना चौधरी

इन दिनों पूरी दुनिया में cannes फिल्म फेस्टिवल मीडिया की सुर्खियों में छाया हुआ जहां बॉलीवुड सितारें डेब्यू करते नजर आ रहे है. कान्स में अबतक कई सितारें पहुंच चुके है लेकिन ऐसे में अब खबर है कि हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) भी cannes फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू करने जा रही है. जी हां, अब सपना चौधरी इंटरनेशनल में अपनी पहचान बनाने जा रही है. जहां वहा अपना जलवा दिखाएंगी.

आपको बता दें, कि cannes फिल्म फेस्टिवल 16 मई से शुरु हो चुका है जहां अबतक बॉलीवुड की एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan), मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) और ईशा गुप्ता डेब्यू कर चुकी हैं. वही इन एक्ट्रेस के अलावा सपना चौधरी भी cannes फिल्म फेस्टिवल में पहली बार हिस्सा लेंगी, आज यानी 18 मई को सपना डेब्यू करेंगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary)

सपना चौधरी में cannes फिल्म फेस्टिवल में अपने डेब्यू को लेकर कहा, “मैं सच में बहुत शुक्रगुजार हूं.मैं इस फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर वॉक करने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं. मुझे ऐसा महसूस हो रहा है कि मैं इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर अपने कल्चर को प्रदर्शित करने जा रही हू्ं. मुझे पूरी उम्मीद है कि मैं सभी को गर्वित महसूस करवाऊंगी.” बता दें कि एक्ट्रेस सपना चौधरी ‘शॉलिड बॉडी’ और ‘आंख्या का काजल’ गाने से काफी फेमस हुई थीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary)

सपना चौधरी ने अपने डांस से तो सबको अपना दिवाना बना रखा है साथ ही टीवी शो में आकर अपनी नई पहचान भी बना रखी है. जी हां, सपना चौधरी बिग ब़ॉस सीजन 10 में नजर आ चुकी है इसके बाद सपना कई स्पेशल गानों में नजर आ चुकी है और  अब सपना इंटरनेशनल अपनी पहचान बनाने जा रही है.

इन एक्ट्रेस ने किया कान्स में डेब्यू

cannes फिल्म फेस्टिवल में सपना चौधरी के अलावा एक्ट्रेस सारा अली खान, अनुष्का शर्मा, अदिति रॉव हैदरी, तमन्ना भाटिया, मानुषी छिल्लर,ईशा गुप्ता, ऐश्वर्या राय बच्चन और एक्ट्रेस विजय वर्मा भी शामिल होंगे. ऐसे में cannes फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड हसीनाओं का जलवा देखने के लिए बेकरार है.

जयपुर में शुरू हुआ अंतरराष्ट्रीय फिल्मों का जलसा

2009 में शुरू हुआ, ‘‘जयपुर अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह’’ यानी कि ‘जिफ’ अब जयपुर की पहचान बन चुका है. 2013 तक हर साल फिल्मों के चयन का दायरा बढ़ाते हुए इस फिल्म फेस्टिवल ने भारत और विश्व में तब तहलका मचा दिया. जब 2013 में एक साथ 10 सिनेमाघरों में  217 फिल्मों की स्क्रीनिंग की गई. उस वक्त सभी के सामने यह चुनौतीपूर्ण  सवाल था कि ऐसा कैसे संभव हुआ? इसके बाद कई दिग्गजों द्वारा फिल्म समारोहों में ज्यादा से ज्यादा फिल्में दिखाने की होड़ मच गई.

तो दूसरी तरफ दूसरे वर्ष से ‘जिफ’ ने अपना दायरा बढ़ाना शुरू किया. पर ‘जिफ’ ने कम मगर बेहतरीन फिल्मों को अपने फिल्म समारोह का हिस्सा बनाने पर जोर देना शुरू किया. अब जनवरी 2019 में संपन्न होने वाले ‘जिफ’ के लिए जारी दूसरी सूची में 43 देशों की 106 (भारत से 54 और विदेश से 52) फिल्मों का चयन किया गया है. इन फिल्मों का चयन 28 सद्स्यों के एक अंतर्राष्ट्रीय चयन बोर्ड ने किया है. चयनित फिल्मों की दूसरी सूची में 21 फीचर फिल्में, 9 डौक्युमेंट्री फिचर फिल्में, 6 लघु डौक्युमेंट्री फिल्में, 7 एनिमेशन शौर्ट फिल्में, 1 औडियो म्यूजिक, 48 लघु फिक्शन फिल्में, 6 मोबाइल फिल्में और 8 वेबसीरिज शामिल हैं. इनमें राजस्थान से 11 फिल्में भी शामिल हैं.

इससे पहले जारी पहली सूची में 124 फिल्मों की घोषणा की जा चुकी है. इस तरह अब फिल्मों की कुल संख्या 230 हो गई है. दोनों सूचियों की 230 फिल्में लगभग  103 देशों से प्राप्त 2221 आवेदनों में से चुनी गई हैं. जो की पिछले साल से 40 प्रतिशत ज्यादा हैं, यानि कि ‘जिफ’ की शुरूआत से अब तक यह पहला अवसर होगा. जब सबसे ज्यादा फिल्में दिखाई जाएंगी. इन फिल्मों में विश्व चर्चित फिल्मों से लेकर कई अवार्ड जीत चुकी फिल्में और नवोदित निर्देशकों की फिल्में देखने को मिलेंगी.

यह पांच दिवसीय फिल्म समारोह एक दर्शक के लिए किसी इंटरनेशनल पाठशाला से कम नही है. जहां वह एक तरफ विश्व की कला व संस्कृति से रूबरू होता है. वहीं मनोरंजन भी करता है. इसी के साथ उसे विश्व भर से आये फिल्मकारों व कलाकारों से रूबरू होने का अवसर मिलता है. वहीं फिल्म इंडस्ट्री के लोगों के लिए एक स्थान पर पूरे विश्व भर के फिल्म मेकर्स से संवाद करने का मौका मिलता है.

इस साल ‘जिफ’ में प्रमुखता से दुनियाभर के ऐसे देशों को भी मौका दिया गया. जो फिल्मों के क्षेत्र में अन्य देशों से फिल्म निर्माण में बहुत पीछे हैं. इनमें सर्बिया, तंजानिया, लेबनान, पेरु, नाईजीरिया जैसे देश शामिल हैं. जिफ में अमेरिका, रूस, चाइना, फ्रांस, कोरिया और स्विटजरलैंड जैसे देश भी शामिल हैं. भारत और बांग्लादेश को एक सम्मानजनक स्थान दिया गया है. जयपुर अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह का आयोजन 18 से 22 जनवरी 2019 को जयपुर में होगा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें