आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है दरअसल, ये फिल्म 2002 में रिलीज हुई थी, जो कि पर्दे पर फ्लॉप साबित हुई थी, लेकिन आमिर खान के खास कजन मंसूर ने एक खुलासा किया है कि एसएस ऱाजामोली ने इस फिल्म में आमिर की एक्टिंग को ओवर एक्टिंग बता दिया. मंसूर खान ने कहा कि राजामौली ने ‘लाल सिंह चड्ढा’ देखी और कहा कि आमिर क्या ओवरएक्टिंग किया है. इस कमेंट के बाद आमिर वाकई अपनी एक्टिंग को लेकर सोच में पड़ गए थे. केआरके को जब इस बारे में पता चला, तो वह एसएस राजामौली पर भड़क गए. उन्होंने RRR के डायरेक्टर को ‘डबल स्टैंडर्ड वाला’ और झूठा’ कहा.
This is the proof, how big liar is copy master @ssrajamouli. When he watched film with Aamir khan, then he called it a masterpiece. And now he is saying that Aamir Khan did over acting. I call such liars fraud film makers. https://t.co/ghZKGrVWla
— KRK (@kamaalrkhan) August 18, 2023
KRK का कहना है कि पहले तो SS Rajamouli ने आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ को मास्टरपीस बताया था, और अब ओवरएक्टिंग बता रहे हैं. केआरके ने राजामौली को सोशल मीडिया पर लपेटे में ले लिया. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया, जिसमें एसएस राजामौली को टैग किया.
View this post on Instagram
केआरके ने राजामौली और Aamir Khan की ‘लाल सिंह चड्ढा’ वाले आर्टिकल पर जवाब देते हुए लिखा, ‘यह सबूत है कि कॉपी मास्टर एसएस राजामौली कितने बड़े झूठे हैं. जब उन्होंने आमिर खान के साथ फिल्म (Laal Singh Chaddha) देखी थी, तो इसे मास्टरपीस बताया था. और अब वह कह रहे हैं कि आमिर ने ओवरएक्टिंग की है. मैं ऐसे धोखेबाज और झूठे फिल्ममेकर्स को बख्शता नहीं हूं.’ बताते चले कि आमिर ने अभी तक अपनी कोई नई फिल्म अनाउंस नहीं की है.