इन दिनों बौलीवुड में फिल्मों को बज बना हुआ है एक से बढ़कर एक फिल्म पर्दे पर रिलीज हो रही है. फिल्में एक दूसरे को टक्कर देती हुई नजर आ रही है. ऐसे में बौलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘फाइटर’ का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे है. फिल्म को लेकर नए नए अपडेट सामने आ रहे है. ऐसे में फिल्म को लेकर बुरी खबर सामने आ रही है. कि रिलीज से पहले कई देशों में फिल्म को बैन कर दिया गया है. ऐसे में सभी को बड़ा झटका लगा है.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि फैंस के बीच फिल्म फाइटर को लेकर अच्छा खासा क्रेज देखने को मिल रहा है. फिल्म की रिलीज से पहले एक बाद एक नए अपडेट्स सामने आ रहे हैं. अभी हाल हाल ही में फिल्म ‘फाइटर’ के प्रमोशन की फोटोज सामने आई थीं, इन फोटोज में ऋतिक रोशन के साथ-साथ दीपिका पादुकोण भी मंच शेयर करती नजर आईं. लेकिन फिल्म को लेकर ये खबर भी सामने आ रही है. कि भारतीय वायु सेना के पायलट की लाइफ पर बनी इस अपकमिंग फिल्म को कई देशों ने बैन कर दिया है मेकर्स को इस बात से बड़ा झटका लगा है जिससे फिल्म की कमाई पर भी बुरा असर पडेगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण फिल्म ‘फाइटर’ को रिलीज से एक दिन पहले यूएई यानी संयुक्त अरब अमीरात को छोड़कर खाड़ी सभी देशों में बैन कर दिया गया है. इस खबर के सामने आने के बाद गल्फ कंट्री में फिल्म का इंतजार कर रहे फैंस के हाथ निराशा लगी है. हालांकि फिल्म ‘फाइटर’ को इन देशों में क्यों बैन किया गया है, इसको लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
View this post on Instagram
बता दें कि फिल्म ‘फाइटर’ रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग हो रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण फिल्म ‘फाइटर’ ने एडवांस बुकिंग से 5 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है.