19 साल की उम्र में एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा हुई Casting Couch की शिकार

Casting Couch : बौलीवुड इंडस्ट्री के डार्क सीक्रेट्स आएदिन सामने आते रहते हैं. बौलीवुड ऐसी इंडस्ट्री है जो दूर से काफी ग्लैमरस और हसीन नजर आती है लेकिन अंदर से उतनी ही बदसूरत भी है. वैसे तो कास्टिंग काउच (Casting Couch) को ले कर कई बौलीवुड हीरोइनों ने बताया है, लेकिन हाल ही में फिल्म ‘दंगल’ (Dangal) से मशहूर हुई हीरोइन फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्हें भी कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था.

फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) ने बताया था कि जब उन्होंने साउथ की एक फिल्म के लिए अपना पार्टफोलियो भेजा था, तो फिल्म के प्रोड्यूसर ने उन से पूछा था कि क्या वे सबकुछ करने के लिए तैयार हैं? सना का कहना है कि सबकुछ से उन का मतलब कुछ और ही था जो वे समझ गई थीं. इतना ही नहीं, सना फातिमा को जब एक प्रोड्यूसर ने फिल्म के बारे में बात करने के लिए बुलाया तो प्रोड्यूसर ने उन से कहा कि उन्हें कुछ लोगों से मिलना होगा. प्रोड्यूसर ने साफतौर पर तो कुछ नहीं कहा था, लेकिन वे समझ गई थीं कि वे कहना क्या चाहते हैं.

अभी बौलीवुड की एक और मशहूर हीरोइन का इंटरव्यू सामने आया है जिस में उन्होंने बताया है कि महज 19 साल की उम्र में उन्हें कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था. जी हां, बौलीवुड हीरोइन प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) को तो सब जानते ही हैं, जिन्होंने बौलीवुड के साथ हौलीवुड में भी अच्छा नाम कमाया है. इतना ही नहीं, प्रियंका चोपड़ा ने 18 साल की उम्र में ‘मिस वर्ल्ड’ का खिताब भी हासिल किया था. हाल ही में प्रियंका ने ‘फोर्ब्स पावर विमन समिट’ (Forbes Power Women’s Summit) में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि जब वे 19 साल की थीं, तो उन्हें कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था.

इंटरव्यू के दौरान प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने बताया, “मैं केवल 19 साल की थी. तब मैं काम को ले कर एक डायरैक्टर से बात करने गई थी. मैं ने कहा कि आप मेरे स्टाइलिस्ट से बात करेंगे? उसे बता देंगे कि आप को क्या चाहिए?”

उन्होंने आगे कहा कि मैं वहीं खड़ी थी और उस डायरैक्टर ने मेरे सामने ही मेरे स्टाइलिस्ट को फोन किया और कहा, ‘सुनो, अगर प्रियंका अपनी पैंटी दिखाएगी तो लोग उसे फिल्म में देखने के लिए जरूर आएंगे, इसलिए पैंटी बहुत छोटी होनी चाहिए, ताकि मैं उस की पैंटी देख सकूं. आप उन लोगों को जानते हैं जो आगे बैठे हैं? उन्हें उस की पैंटी दिखनी चाहिए.’ उस ने यह बात एक नहीं, बल्कि 4 बार कही थी.”

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने आगे बताया कि उस रात जब वे घर आईं तो उन्होंने सारी बात अपनी मां को बताई और कहा कि जो डायरैक्टर इतनी छोटी सोच रखता है, उस के साथ वे बिलकुल काम नहीं करना चाहती हैं और न ही कभी उस डायरैक्टर का चेहरा देखना चाहती हैं. प्रियंका ने आगे बताया कि उस के बाद उन्होंने वह फिल्म छोड़ दी और उस डायरैक्टर के साथ कभी काम नहीं किया.

Casting Couch : ‘दंगल’ एक्ट्रेस फातिमा ने शेयर किए फिल्म इंडस्ट्री के डार्क सीक्रेट्स

Casting Couch : हर इंडस्ट्री के अपने ही कुछ ऐसे राज होते हैं जो कि सामने नहीं आते, लेकिन उन के बारे में भनक सब को होती है, फिर चाहे वह बौलीवुड इंडस्ट्री हो या कोई और. जैसा कि आप सब जानते हैं कि फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े डाक्र सीक्रेट्स आएदिन सामने आते ही रहते हैं और इन डार्क सीक्रेट्स में से सब से बड़ा सीक्रेट है कास्टिंग काउच (Casting Couch). ऐसा माना जाता है कि ज्यादातर लड़कियों को इस इंडस्ट्री में कदम रखने के लिए कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ता है.

आप को बता दें कि कास्टिंग काउच का मतलब है कि फिल्म में मौका पाने के लिए एक्ट्रेसेस को फिल्म के डायरैक्टर, प्रोड्यूसर, कास्टिंग डायरैक्टर या एक्टर के साथ सैक्स करना पड़ता है और जैसा वे कहें वैसा करना पड़ता है. इसी के चलते मशहूर और फिल्म ‘दंगल’ (Dangal) से बौलीवुड इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) ने कास्टिंग काउच को ले कर एक खुलासा किया है कि उन्हें भी कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था.

एक मीडिया एजेंसी को इंटरव्यू देते हुए एक्ट्रेस फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) ने बताया, “मुझे साउथ इंडस्ट्री से एक फिल्म के लिए औफर आया जिस के लिए मैं ने अपना पोर्टफोलियो भेजा. ऐसे में कास्टिंग एजेंट ने मुझे कौल पर पूछा कि तुम सबकुछ करने के लिए तैयार रहोगी न ?”

इस का जवाब देते हुए फातिमा ने कहा, “मैं मेहनत करूंगी और रोल के लिए जो भी जरूरी होगा, वह करूंगी.”

फातिमा ने आगे बताया कि कास्टिंग एजेंट ने बारबार एक ही सवाल किया, लेकिन उन्होंने उस का जवाब नहीं दिया. इसी के चलते फातिमा ने बताया कि उन्हें लगता था कि साउथ इंडस्ट्री में काम करने से बौलीवुड में आसानी से कदम रखा जा सकता है.

एक्ट्रेस फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) ने एक और खुलासा करते हुए बताया कि कास्टिंग एजेंट्स नए एक्टर्स को मौका देने के लिए उन से उन की कमाई का एक हिस्सा भी मांगते हैं और कई बार तो वे पहले ही अपना हिस्सा ले लेते हैं. इसी इंटरव्यू में उन्होंने एक और किस्सा याद करते हुए बताया कि एक बार वे साउथ फिल्म के औडिशन के लिए गईं जहां एक कमरे में फिल्म के प्रोड्यूसर भी थे और इसी के चलते प्रोड्यूसर ने उन से कहा कि आप को कुछ लोगों से मिलना होगा. फातिमा ने बताया कि उन्होनें साफतौर पर कुछ नहीं कहा, लेकिन उनका मतलब वे समझ गई थीं.

आपको बता दें कि एक्ट्रेस फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) ने फिल्म ‘चाची 420’ (Chachi 420), ‘वन 2 का 4’ (One 2 Ka 4) और ‘इश्क’ (Ishq) में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम किया था और फिल्म ‘दंगल’ (Dangal) में उन्होंने पहलवान ‘गीता फोगाट’ (Geeta Phogat) का किरदान निभाया था.

फातिमा ने फिल्म ‘ठग्स औफ हिंदुस्तान’ (Thugs Of Hindostan) और ‘सैम बहादुर’ (Sam Bahadur) जैसी फिल्मों में भी काम किया है.

नेटफ्लिक्स फिल्म ‘थार’’का ट्रेलर लांचः अनिल कपूर के बेटे को वेस्टर्न नोयर का सहारा

हाल ही में नेटफ्लिक्स की अपकमिंग फिल्म थार का ट्रेलर मीडिया की मौजूदगी में रिलीज किया गया. इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए अनिल कपूर ने कहा- ‘‘हमने ‘थार’ के साथ जो हासिल किया है, उस पर मुझे बहुत गर्व है और कई कारणों से फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हूं.

मेरे बेटे हर्षवर्धन ने इस फिल्म की योजना बनायी और मुझसे इसका हिस्सा बनने के लिए कहा. दूसरी बात यह राजस्थान में स्थापित एक नोयर थ्रिलर है, जो क्लासिक वेस्टर्न शैली की है, जो भारतीय सिनेमा और दर्शकों के लिए पहली बार पेश की गई है.

परदे पर दर्शकों को हर्षवर्धन कपूर और फातिमा सना शेख की ताजा जोड़ी नजर आएगी. निर्देशक राज सिंह चैधरी महत्वाकांक्षी, जोखिम लेने वाले नवोदित कलाकारों की एक टीम के साथ जादू बिखेरा है.’’

thar-4

क्या है फिल्म की कहानी

पश्चिमी नोयर शैलियों से प्रेरित फिल्म ‘थार‘ अस्सी के दशक की बदले की कहानी है. यह कहानी सिद्धार्थ (हर्षवर्धन कपूर) की है. जो कि अपनी नौकरी में पुष्कर,राजस्थान में तबादला होने के बाद अपने अतीत का बदला लेने की यात्रा पर निकल चुका है. वह लोगों के सामने खुद को एंटिक डीलर के रूप में पेश करता है.

इस बदले वाली नोयर रोमांचक फिल्म में सुरेखा सिंह (अनिल कपूर) पुलिस इंस्पेक्टर बने हैं, जो कि राजस्थान के दूर दराज गांव में हो रही हत्याओं की जांच कर रहे हैं. एक मोड़ पर वह सिद्धार्थ को संदिग्ध पाते हैं. फिर शुरू होता है चूहे बिल्ली का खेल. बीच में एक प्रेम कहानी भी है.

नेटफ्लिक्स की तरफ से प्रतीक्षा राव ने कहा- ‘नेटफ्लिक्स में, हम अपने सबस्क्राइबर्स की तरह ही फिल्मों के बहुत बड़े फैन हैं. हम अनूठी कहानी के लिए राज की दृष्टि की ओर आकर्षित हुए थे, और एकेएफसी के साथ सहयोग करने के लिए उत्साहित थे.‘’

फिल्म के निर्माता व अभिनेता हर्षवर्धन कपूर ने कहा- “इंतजार लगभग खत्म हो गया है और हम दुनिया भर के दर्शकों को अपनी फिल्म दिखाने के लिए बहुत उत्साहित हैं. हमने छोटे विवरणों पर ध्यान दिया है और उन्होंने एक ऐसी दुनिया और एक कथा बनाने के लिए जोड़ा है जो अद्वितीय है. नेटफ्लिक्स ‘थार‘ के लिए विश्व स्तर पर दर्शकों तक पहुंचने के लिए एक आदर्श मंच है जो फिल्म से जुड़ेंगे.’’

बेटे के साथ काम करने को लेकर ये बोले अनिल कपूर

अनिल कपूर ने ‘एके बनाम एके‘ के बाद अपने बेटे के साथ फिर से काम करने के संदर्भ में कहा-‘‘मुझे युवा और नई प्रतिभाओं के साथ काम करना पसंद है और ‘थार‘ के साथ युवा अभिनेताओं और फिल्म निर्माताओं को लाने से मुझे फिल्मों पर एक पूरी तरह से अलग दृष्टिकोण मिलता है. हर्षवर्धन निर्भीक व बेहतरीन कलाकार है. उसने ‘एके बनाम एके’ में जिस किरदार को निभाया, कम से कम मैं उसे न निभाता.‘‘

thar-3

सतीश कौशिक अलग अंदाज

इस अवसर पर सतीश कौशिक ने कहा-‘‘ मैं तो 1980 और 1990 के दशक में अनिल कपूर के साथ कई सफल फिल्में कर चुका हूं. अब इसमें लोग मुझे एक अलग रूप में देखेंगे. जब मुझे इस किरदार की पेशकश की गई, तो मैंने सोचा कि यह भूमिका निभाने का एक शानदार मौका होगा क्योंकि यह कुछ ऐसा है जो मैंने अपने अभिनय करियर में पहले नहीं किया था.”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anilskapoor (@anilskapoor)

काफी अलग है रोल- फातिमा सना शेख

फातिमा सना शेख ने कहा- ‘‘मुझे एक बहुत ही अलग चरित्र पर काम करने का अवसर मिला है जिसे मैंने अतीत में नहीं निभाया है.‘‘

thar-2

इस रहस्य, रोमांच व एक्शन प्रधान फिल्म ‘‘थार’’ का निर्माण हर्षवर्धन कपूर ने ‘अनिल कपूर फिल्म्स’’ के बैनर तले किया है. जबकि इसके लेखक व निर्देशक राजसिंह चैधरी हैं, जो कि पहली बार निर्देशक बने हैं. फिल्म में अनिल कपूर, हर्षवर्धन कपूर, फातिमा सना शेख, जीतेंद्र जोषी और सतीश कौशिक जैसे कलाकार हैं.

एडिट बाय- निशा राय

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें