फैशन में किसी हीरो से कम नहीं हैं Rahul Gandhi, जबरदस्त है उनकी जैकेट्स

नेता अपने राजनीतिक मुद्दों की वजह से हमेशा ही सुर्खियों में रहते हैं लेकिन नेतागण अपने फैशन सेंस को लेकर अक्सर पीछे रह जाते हैं, लेकिन ये बात राहुल गांधी पर कतई फिट नहीं होती हैं. क्योंकि राहुल जितना अपने भाषणों को लेकर वायरल है उससे कहीं ज्यादा वे अपने फैशन को लेकर सुर्खियां बटोरते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)

काग्रेंस अध्यक्ष राहुल गांधी कपड़ों के स्टाइल में जरा हटकर हैं. उनके कपड़ों को फैशन लगभग एक जैसा जरूर रहता है लेकिन राजनीति दांव खेलने के लिए उनके कपड़े कमाल के होते हैं. राहुल अपनी ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में रहते हैं युवा नेताओं की लिस्ट में वे ऐसे नेता है जो अक्सर टी-शर्ट में नजर आते है. वो भी सफेद रंग की होती हैं. लेकिन इसके पीछे वजह है कि राहुल सफेद टी-शर्ट में ही क्यों नजर आते हैं.

दरअसल, सफेद पारदर्शिता’’ और ‘‘सादगी का संदेश देता है इसी कारण से राहुल सफेद टी-शर्ट पहनना पसंद करते है. इसके अलावा राहुल गांधी को कई बार लैदर जैकेट पहने हुए भी देखा गया है. जिसे वे अक्सर कुर्तें पर कैरी करते है. हालांकि वे नहेरू जैकेट से दूर नहीं है. वे अपने स्टाइ में नहेरू जैकेट जरूर कैरी करते है.

राहुल गांधी जब भी विदेश यात्रा पर जाते हैं तो वे सूटबूट कैरी करते हैं. अमूमन उनका रंग नीला या काला होता है. राहुल हमेशा अपने हाथ में घड़ी पहनना पसंद करते है. स्लिपर वे लैदर की या शूज पहनना कैरी करते हैं अक्सर आपने रैलियों में देखा होगा राहुल चमड़े की चप्पल पहनते हैं. भारत जोड़ों यात्रा में राहुल ने हमेशा शूज और टीशर्ट कैरी की. टीशर्ट भी सफेद रंग की पहनी. राहुल गांधी एक समय में कुर्ते के नीचे जीन्स पहना करते थे. उनका ये स्टाइल युवा लड़कियों को काफी एट्रेक्टिव लगता था. हालांकि अब राहुल इस लुक में काफी कम नजर आते हैं. उन्हे अब टीशर्ट पहनना ज्यादा पसंद आने लगा है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें