2016 के उरी हमले के बाद भारत की तरफ से की गयी सर्जिकल स्ट्राइक पर एक तरफ फिल्म ‘उरी’ का निर्माण हुआ है, तो दूसरी तरफ इसी विषय पर फिल्म ‘बटालियन 609’ बनाई गयी, जिसमें मशहूर टीवी कलाकार सोएब इब्राहिम ने मुख्य भूमिका में हैं.
फिल्म की चर्चा करते हुए सोएब इब्राहिम ने कहा कि, ‘लोग जब मुझसे पूछते थे कि मैं बौलीवुड में कब करियर शुरू करने वाला हूं. तब मैं उन्हे एक ही जवाब देता था, जब मेरे पास ऐसी कोई पटकथा आएगी, जो मेरे दिल को छू जाए, तभी मैं बौलीवुड में कदम रखूंगा .फिल्म ‘बटालियन 609’ इसी तरह की फिल्म है. इस फिल्म की शूटिंग करते हुए मेरे मन में आर्मी के प्रति सम्मान बढ़ गया.’
फिल्म निर्माण के क्षेत्र में फिल्म ‘बटालियन 609’ से कदम रख रहे नरेंद्र लालवानी कहते हैं-‘सर्जिकल स्ट्राइक की चर्चा पूरे विश्व में हुई. हमारे देश का हर इंसान इससे वाकिफ है. ऐसे में मैने सोचा कि आर्मी के जवानों की वीरता की इस दास्तान को सिनेमा के परदे पर उतारा जाए. फिल्म ‘बटालियन 609’ की पूरी टीम के साथ ही पूरे देश के लिए जरुरी है कि हम इसे सदैव याद रखें.’
फिल्म के लेखक व निर्देशक बृजेश बैकुंठ त्रिपाठी कहते हैं- ‘यह फिल्म मेरे दिल के करीब है. मेरा मानना है कि यह फिल्म हर देशवासी के दिल के करीब होगी. आखिर हमारे सैनिक सीमा पर हमारे लिए क्या कुछ नहीं कर रहे हैं. उनकी वजह से ही हम सुरक्षित रहे हैं. मेरी यह फिल्म स्वार्थ से परे भारतीय सेना में कार्यरत और उनके परिवारों को समर्पित है.’
फिल्म ‘बटालियन 609’ के लेखक व निर्देशक बृजेश बैंकुठ त्रिपाठी, निर्माता नरेंद्र लालवानी, संगीतकार शैलेंद्र सयंती हैं. ‘बिग कर्टेन मीडिया’ द्वारा 11 जनवरी 2019 को पूरे विश्व में एक साथ प्रदर्शित होने वाली फिल्म ‘बटालियन 609’ को अभिनय से संवारने वाले कलाकार हैं- सोएब इब्राहिम, इलेना कजन, फरनाज शेट्टी, विश्वास किनी, विकी आहुजा, सी पी ठाकुर, जशान सिंह कोहली और विकास श्रीवास्तव.