क्या मृदुल के साथ हुआ अन्याय? Bigg Boss 19 में मिड वीक इविक्शन का झटका!

Bigg Boss 19 के बीते एपिसोड ने दर्शकों को चौंका कर रख दिया. इस हफ्ते हुआ मिड वीक इविक्शन घरवालों और दर्शकों दोनों के लिए किसी सदमे से कम नहीं था. शो में बिग बौस ने एक नया ट्विस्ट लाते हुए घर के अंदर बाहरी लोगों को बुलाया और सभी कंटेस्टेंट्स से अपने-अपने बारे में बोलने को कहा ताकि वहीं मौजूद औडियंस यह तय कर सके कि किसे घर में रहना चाहिए और किसे नहीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by THE MRIDUL (@themridul_)

सभी ने अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स को वोट किया, लेकिन सबसे कम वोट मिलने पर मृदुल तिवारी को घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. मृदुल के एविक्शन से घर के कई सदस्यों की आंखें नम हो गईं खासतौर पर गौरव खन्ना कि जिन्हें मृदुल अपना बड़ा भाई कह कर बुलाता था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by THE MRIDUL (@themridul_)

हालांकि, सोशल मीडिया पर इस फैसले को लेकर जमकर बहस छिड़ गई है. फैंस का कहना है कि मृदुल के लिए बाहर से भारी मात्रा में वोट आए थे, इसलिए मेकर्स ने अंदर की औडियंस के जरिए उन्हें बाहर करवाने की साजिश बनाई. कई यूजर्स का आरोप है कि यह शो की एक सोची-समझी चाल थी ताकि मृदुल को किसी भी हाल में घर से बेघर किया जा सके. Bigg Boss 19

Bigg Boss 19 में फूटा गौरव खन्ना का गुस्सा, फरहाना भट्ट से हुई जोरदार बहस

Bigg Boss 19 अपने ड्रामे, विवादों और टकरावों के लिए लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. हर दिन दर्शकों को घर के अंदर कुछ नया देखने को मिल रहा है. इस हफ्ते शो में कैप्टेंसी टास्क को लेकर खूब हलचल मची हुई है. गौरव खन्ना शुरुआत से ही कैप्टन की कुर्सी पाने के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं, लेकिन एक बार फिर उन्हें हार का सामना करना पड़ता है. हार के बाद उनका गुस्सा इस कदर बढ़ जाता है कि घर का माहौल पूरी तरह बदल जाता है.

बिग बौस के लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया है कि गौरव की नाकामी पर तान्या मित्तल और फरहाना भट्ट जमकर उनका मजाक उड़ाती नजर आती हैं. दोनों “अब जीके क्या करेगा” कहते हुए नाचती हैं, जिससे गौरव का पारा चढ़ जाता है. गौरव गुस्से में फरहाना से भिड़ते हैं और कहते हैं, “तू चाहे जितनी ताली बजा ले, लेकिन मैं इस शो में रहने वाला हूं. जीके यहीं रहेगा और तू ये देखेगी.” इस पर फरहाना पलटकर पूछती हैं, “आप कौन हैं?” जिसके जवाब में गौरव ताव में आकर कहते हैं, “अब मैं तुझे टीवी की ताकत दिखाऊंगा. याद रख, फिनाले में तू मेरे लिए ताली बजा रही होगी, और लोग तुझे इसी बात से पहचानेंगे कि तू गौरव खन्ना के सीजन में आई थी.”

गौरव और फरहाना के बीच हुई यह गर्मागर्म बहस अब सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गई है. शो के फैंस अब यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि इस विवाद का असर आने वाले एपिसोड्स में घर के रिश्तों पर कैसा पड़ता है. क्या गौरव इस झगड़े के बाद अपनी इमेज को संभाल पाएंगे या फिर फरहाना और तान्या के साथ उनका टकराव और बढ़ेगा यह आने वाले एपिसोड्स में देखने लायक होगा. Bigg Boss 19

Bigg Boss 19 के घर में बिगड़े रिश्ते, दोस्ती बदली दुश्मनी में

Bigg Boss 19 का सफर अब अपने आधे पड़ाव पर पहुंच चुका है, और जैसे-जैसे शो आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे घर के अंदर कंटेस्टेंट्स की सच्चाई एक दूसरे के सामने आती जा रही है. शुरुआत में जो दोस्तियां अटूट लगती थीं, अब उन्हीं में दरारें पड़ती नजर आ रही हैं. घर के सदस्य अब सिर्फ टास्क ही नहीं, बल्कि भावनाओं के मैदान में भी एक-दूसरे के खिलाफ उतर चुके हैं.

शुरुआती हफ्तों में तान्या मित्तल और नीलम गिरी की जोड़ी को दर्शक सबसे मजबूत बंधन के रूप में देख रहे थे. दोनों की दोस्ती घर की मिसाल बन चुकी थी, एक-दूसरे के सपोर्ट में खड़ी रहना, हंसना, और हर मुश्किल में साथ देना लेकिन अब इस दोस्ती में एक नई तीसरी एंट्री ने तूफान ला दिया है जिसका नाम है फरहाना भट्ट.

दरअसल, तान्या ने पिछले कुछ दिनों से फरहाना के साथ ज्यादा समय बिताना शुरू कर दिया है, जो नीलम को रास नहीं आया. नीलम ने इस बदलते रवैये को “दोगलापन” करार दिया और गुस्से में तान्या को खरी-खोटी सुना दी. जहां तान्या ने खुद को गलत साबित न होने देने की ठानी, वहीं नीलम अब पूरी तरह दूर होती नजर आ रही हैं.

वहीं दूसरी ओर, फरहाना भट्ट और नेहल की दोस्ती का भी अंत होता दिखाई दे रहा है. जो बंधन पहले बेहद मजबूत दिखाई देता था, अब उसमें भी खटास आ गई है. नेहल का झुकाव इन दिनों बसीर अली की ओर बढ़ रहा है. दोनों के बीच बढ़ती नजदीकियां फरहाना को खटक रही हैं, और यही वजह है कि वह खुद को ठगा और अकेला महसूस कर रही हैं.

बिग बौस के घर में रिश्ते जितनी तेजी से बनते हैं, उतनी ही तेजी से टूट भी जाते हैं. हर कोई अब अपने खेल को बचाने में लगा है, चाहे इसके लिए किसी दोस्ती की बलि ही क्यों न चढ़ानी पड़े. अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि आने वाले हफ्तों में कौन से रिश्ते मजबूत होंगे और कौन से पूरी तरह टूट जाएंगे. Bigg Boss 19

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें