फराह खान की पार्टी में पहुंची बिग बॉस की मंडली, नहीं दिखे ये कंटेस्टेंट

बिग बॉस 16 के फिनाले हो चुका है बीती दिनों बिग बॉस ने अपना विनर घोषित किया है, एम सी स्टेन वो सदस्य है जो बिग बॉस 16 के विनर बने है. इसी खुशी में फराह खान ने अपने घर पार्टी रखी. जिसमें पहली बार घर से बाहर मंडली के लोग एक साथ नज़र आए है.जिसकी तस्वीरे सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.लेकिन बाकि कंटेस्टेंट नजर नहीं आए है जिसे लेकर कई फैंस जमकर सवाल कर रहे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Farah Khan Kunder (@farahkhankunder)

आपको बता दें, कि फराह खान  ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जो कि उनके घर की छत का है. इसमें सौंदर्या शर्मा, साजिद खान, एमसी स्टैन, शिव ठाकरे, निमृत कौर अहलूवालिया, अब्दू रोजिक, मान्या सिंह, श्रीजीता डे, अर्चना गौतम, विकास मानकतला, शालीन भनोट के साथ-साथ सानिया मिर्जा भी नजर आ रही हैं. ये सभी यहां बिग बॉस एंथन गाते हुए दिख रहे हैं. अब इस क्लिप को देखने के बाद लोगों ने अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Farah Khan Kunder (@farahkhankunder)

बता दें कि बिग बॉस 16 के टॉप 5 में शालीन भनोट, अर्चना गौतम, प्रियंका चाहर चौधरी, शिव ठाकरे और एमसी स्टैन शामिल थे. लेकिन बारी-बारी से एक-एक करके आउट होते चले गए और अंत में एमसी स्टैन को ट्रॉफी थमा दी गई. ऐसे में जहां सभी को शिव और प्रियंका में से कोई एक विनर लग रहा था. उनको रनर अप से ही संतोष करना पड़ा था. इस वजह से फैन्स में मेकर्स और स्टैन को लेकर काफी गुस्सा है क्योंकि इन्होंने शो में 135 दिन कुछ नहीं किया. जो मेहनत उन दोनों ने की, उसका एक पर्सेंट भी स्टैन करते नहीं दिखे.

Bigg Boss 16: घर में होगी फराह खान की एंट्री, साजिद होंगे इमोशनल

टीवी का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) को तीन महीने से ज्यादा का समय हो गया है. बिग बॉस के घर में हमेशा की तरह इस बार भी काफी दिलचस्प चीजें दर्शकों को देखने को मिल रही हैं. बिग बॉस ने फैसला किया है कि अब घर के सदस्यों के फैमिली मेंबर घर में आएंगे और एक सप्ताह से तक रहेंगे. ‘बिग बॉस 16’ में सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले कंटेस्टेंट और फिल्ममेकर साजिद खान (Sajid Khan) से मिलने के लिए उनकी बहन और कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) आने वाली हैं. शो का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों भाई-बहन एक-दूसरे से मिलकर इमोशनल हो जाते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

फराह खान और साजिद खान हुए इमोशनल

‘बिग बॉस 16’ के आने वाले एपिसोड से पहले एक प्रोमो वीडियो सामने आया है. इसमें आप देख सकते हैं कि फराह खान अपने भाई साजिद खान से मिलने पहुंची और इमोशनल हो गई हैं. वीडियो में फराह खान अपने भाई साजिद खान से कहती हैं, ‘आज मम्मी तुम पर गर्व कर रहीं हैं. भाई हो तुम मेरे, मैं एक भाई छोड़कर गई थी और तीन भाई लेकर जा रही हूं. साजिद खान तुम बहुत लकी हो क्योंकि तुम को ये मंडली मिली है.’ इस तरह से फराह खान ने साजिद खान के अलावा एमसी स्टेन, शिव ठाकरे और अब्दू को भी अपना भाई बताया है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 16’ के फैमिली वीक में जहां साजिद खान से मिलने के लिए उनकी बहन फराह खान पहुंचने वाली हैं. वहीं, शालीन भनोट, शिव ठाकरे, एमसी स्टेन और टीना दत्ता की मां पहुंचेंगी. उधर, श्रीजिता डे के मंगेतर, निमृत कौर अहलूवालिया के पिता और सुंबुल तौकीर के चाचा उनका साथ देने के लिए ‘बिग बॉस 16’ के घर में पहुंचने वाले हैं.

Video: कपिल के शो में रवीना टंडन का टिप-टिप डांस

बॉलीवुड फिल्म स्टार रवीना टंडन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.  रवीना टंडन अक्सर डांस वीडियो अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. लेकिन इस बार जो वीडियो रवीना ने शेयर किया है वो कुछ ज्यादा ही ख़ास है. एक्ट्रेस के फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे और लगातार अपने खूबसूरत कमेंट्स कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें :नागिन 6 : जल्द होगी टीवी की सबसे जहरीली शादी! प्रथा

क्या ख़ास है वीडियो में

ये भी पढ़ें : सुधांशु सरिया की फिल्म ‘सना’ मुख्य भूमिका निभायेंगी 

दरअसल ये वीडियो बीते दिनों का है जब रवीना टंडन और कोरियोग्राफर -डायरेक्टर फराह खान ने ‘दोस्ती स्पेशल’ एपिसोड में गेस्ट बनकर ‘The Kapil Sharma Show’ शो में शिरकत की.

बता दें कि रवीना और फराह खान दोनों एक दूसरे के बेस्ट फ्रेंड हैं और एक दूसरे के काफी क्लोज़ भी हैं.
इस एपिसोड में कपिल ने रवीना और फराह के साथ खूब मस्ती की थी. वीडियो में कॉमेडी स्टार कपिल शर्मा और फराह खान रवीना टंडन के सुपरहिट गाने टिप-टिप बरसा पानी पर डांस करते दिख रहे हैं. जिसके बाद पीछे से अदाकारा रवीना टंडन उन्हें बीच में ज्वॉइन कर लेती है. इस दौरान अदाकारा रवीना टंडन अपने ही सुपरहिट गाने पर जमकर डांस करती दिखती हैं. ये वीडियो देखकर रवीना के फैंस भी झूमने पर मजबूर हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें : शाहिद कपूर की बहन बनीं दुल्हन, ननद की शादी में दिखा

रवीना के मूव्स देखकर उनके फैंस उनकी तारीफ करते हुए कमेंट्स कर रहे हैं कि ‘रवीना को कोई भी रिप्लेस नहीं कर सकता.’

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें