शाहरुख खान (Shahrukh khan) बौलीवुड की जान है और उनकी जोड़ी काजोल (Kajal) के साथ आज भी पर्दे पर या किसी रिएलिटी शो में देखने के लिए फैंस बेताब रहते हैं. उनकी जोड़ी दोनों की पहली फिल्म ‘बाजीगर’ से हिट हुई थी. इसी मूवी ने शाहरुख का पैर बौलीवुड में जमाने में मदद की . जल्दी ही फिल्म ‘बाजीगर’ का सीक्वेल बनने जा रही है. इसके लीड रोल में शाहरुख खान ही नजर आने वाले हैं, यही बात मूवी की एक्ट्रैस काजोल के लिए भी कही जा रही है.
मिली थी जान से मारने की धमकी
आपको बता दें कि इन दिनों शाहरुख खान सुर्खियों में है क्योंकि उनको जान से मारने की धमकियां मिल रही थी. इसी बीच शाहरुख के चाहने वालों के लिए ‘बाजीगर 2’ की खबर आ गई. बता दें कि ‘बाजीगर’ को रिलीज हुए 31 साल हो चुके हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर रतन जैन का कहना है कि बाजीगर 2 के स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है. यह फिल्म जरूर बनेंगी और शाहरुख ही इस फिल्म में हीरो का रोल करेंगे.
आपको बता दें, कि शाहरुख खान के करियर के शुरुआती दिनों की ये फिल्म है जिसमें उन्हें नेगेटिव रोल किया था. शाहरुख खान का यह रोल विलेन जैसा था. इन्होंने फिल्म में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के किरदार का मर्डर किया था, फिर उसकी बहन काजोल को प्यार में फंसाया था. दरअसल वह ये सब अपनी पिता और बहन की मौत का बदला लेने के लिए करते हैं. कहा जाता है कि यह रोल शाहरुख खान से पहले अक्षय कुमार को औफर किया गया था लेकिन अक्षय ने नेगेटिव रोल को देख कर बाजीगर करने से इनकार कर दिया.
शाहरुख के करियर के शुरुआती दिनों में उनके लुक के बारे में यह कहा जाता था कि वह हीरो की तरह तो बिलकुल नहीं दिखते हैं. इस कारण वह हिंदी मूवीज में हीरो का रोल नहीं निभा पाएंगे. इस वजह से पहले उन्हें दूरदर्शन पर फौजी नाम के सीरियल में एक्टिंग करने का मौका मिला. हिंदी मूवीज में बाजीगर को एक लैंडमार्क मूवी माना जा सकता है कि क्योंकि इसी के बाद हीरो के किरदार को ग्रे शेड में नजर आना शुरू हुआ, ग्रे से यहां मतलब है अच्छा और बुरा दोनों का अंश.
अब एक बार फिर से बाजीगर के मेकर्स में नई उम्मीद जागी है इसलिए वे ‘बाजीगर पार्ट 2’ लेकर आ रहे हैं इसमें शाहरुख नए रोल में पुराने एक्टर के तौर पर नजर आएंगे. मेकर्स का कहना है कि वे शाहरुख से इस बारे में बात कर रहे हैं लेकिन उनकी तरफ से अभी तक कोई रिएक्शन नहीं आया है. अभी स्क्रिप्ट की तलाश में है और डायरेक्शन भी नया रखना चाहते हैं. इस मूवी के तीनों स्टार शिल्पा शेट्टी, काजोल और शाहरुख खान आज बौलीवुड में अपनी जबरदस्त पहचान बना चुके हैं.