‘Bajigar 2’ में दोबारा दिखेंगे शाहरुख और काजोल, बाजीगर के सीक्‍वेल की तैयारी शुरू

शाहरुख खान (Shahrukh khan) बौलीवुड की जान है और उनकी जोड़ी काजोल (Kajal) के साथ आज भी पर्दे पर या किसी रिएलिटी शो में देखने के लिए फैंस बेताब रहते हैं. उनकी जोड़ी दोनों की पहली फिल्म ‘बाजीगर’ से हिट हुई थी. इसी मूवी ने शाहरुख का पैर बौलीवुड में जमाने में मदद की . जल्‍दी ही फिल्म ‘बाजीगर’ का सीक्‍वेल बनने जा रही है. इसके लीड रोल में शाहरुख खान ही नजर आने वाले हैं, यही बात मूवी की एक्‍ट्रैस काजोल के लिए भी कही जा रही है.

मिली थी जान से मारने की धमकी

आपको बता दें कि इन दिनों शाहरुख खान सुर्खियों में है क्योंकि उनको जान से मारने की धमकियां मिल रही थी. इसी बीच शाहरुख के चाहने वालों के लिए ‘बाजीगर 2’ की खबर आ गई. बता दें कि ‘बाजीगर’ को रिलीज हुए 31 साल हो चुके हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर रतन जैन का कहना है कि बाजीगर 2 के स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है. यह फिल्म जरूर बनेंगी और शाहरुख ही इस फिल्म में  हीरो का रोल करेंगे.

आपको बता दें, कि शाहरुख खान के करियर के शुरुआती दिनों की ये फिल्म है जिसमें उन्हें नेगेटिव रोल किया था. शाहरुख खान का यह रोल विलेन जैसा था. इन्होंने फिल्म में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के किरदार का मर्डर किया था, फिर उसकी बहन काजोल को प्यार में फंसाया था. दरअसल वह ये सब अपनी पिता और बहन की मौत का बदला लेने के लिए करते हैं. कहा जाता है कि यह रोल शाहरुख खान से पहले अक्षय कुमार को औफर किया गया था लेकिन अक्षय ने नेगेटिव रोल को देख कर बाजीगर करने से इनकार कर दिया.

शाहरुख के करियर के शुरुआती दिनों में उनके लुक के बारे में यह कहा जाता था कि वह हीरो की तरह तो बिलकुल नहीं दिखते हैं. इस कारण वह हिंदी मूवीज में हीरो का रोल नहीं निभा पाएंगे. इस वजह से पहले उन्हें  दूरदर्शन पर  फौजी  नाम के सीरियल में एक्टिंग करने का मौका मिला. हिंदी मूवीज में बाजीगर को एक लैंडमार्क मूवी माना जा सकता है कि क्‍योंकि इसी के बाद हीरो के किरदार को ग्रे शेड में नजर आना शुरू हुआ, ग्रे से यहां मतलब है अच्‍छा और बुरा दोनों का अंश.

अब एक बार फिर से बाजीगर के मेकर्स में नई उम्मीद जागी है इसलिए वे ‘बाजीगर पार्ट 2’ लेकर आ रहे हैं इसमें शाहरुख नए रोल में पुराने एक्टर के तौर पर नजर आएंगे. मेकर्स का कहना है कि वे शाहरुख से इस बारे में बात कर रहे हैं लेकिन उनकी तरफ से अभी तक कोई रिएक्शन नहीं आया है. अभी स्क्रिप्ट की तलाश में है और डायरेक्‍शन भी नया रखना चाहते हैं. इस मूवी के तीनों स्‍टार शिल्‍पा शेट्टी, काजोल और शाहरुख खान आज बौलीवुड में अपनी जबरदस्‍त पहचान बना चुके हैं.

बिग बॉस पर भड़के शालिन भनोट, कहा ‘इतनी बेज्जती नहीं झेल सकता’

बिग बॉस 16 के घर में शालिन भनोट काफी गुस्से में नजर या रहे है. अभिनेता ज्यादातर समय अपने आप को शांत रखने में कामयाब रहे है, लेकिन उनका गुस्सा फूट पड़ा है. हाल ही में एमसी स्टेन के साथ उनकी बहस बढ़ गई थी और वीकेंड का वार के दौरान सलमान खान ने दोनों को जमकर फटकार लगाई थी. अब, नए प्रोमो में दिखाया गया है कि वह पूरी तरह से आगबबूला हो रहे हैं. यहां तक ​​कि वह पूल का फर्नीचर भी फेंक देते हैं जबकि साजिद खान उन्हें रोकने की कोशिश करते हैं.

शालिन भनोट ने अपना आपा खोया

बिग बॉस 16 के नए प्रोमो में, हम देखते हैं कि शालिन भनोट अचानक आगबबूला हो जाते हैं. वह न सिर्फ चिल्लाते है, बल्कि घर का फर्नीचर भी फेंक देते है. वह चिल्लाते है और बिग बॉस से उसे कन्फेशन रूम में बुलाने के लिए कहते है. वह बिग बॉस से यह भी कहते हैं, “इस फू***** दरवाजे को खोलो, मैं बाहर निकलना चाहता हूं।” साजिद खान उन्हें शांत करने के लिए दौड़े और उन्होंने कहा, “इतनी बेज्जती नहीं झेल सकता यार, गंदे लोग रहते हैं यहां पर.” हमें आश्चर्य है कि इससे क्या हो सकता है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

कैसा होगा सलमान खान का रिएक्शन

यह देखना दिलचस्प होगा कि सलमान और बिग बॉस शालीन के गुस्से का क्या जवाब देते हैं. पिछले एपिसोड में, बिग बॉस ने एक चुनौती पेश की जिसमें लाइव दर्शकों ने घर में प्रवेश किया और एक कार्य के माध्यम से अपने सप्ताह का कप्तान चुना. शिव ठाकरे को एक सर्वेक्षण द्वारा सदन के अगले कप्तान के रूप में चुने गये थे।

बिग बॉस में इंटेंस फाइट्स छिड़ रही हैं

इससे पहले अर्चना गौतम और विकास मानकतला के बीच जोरदार टक्कर हो गई. अर्चना गौतम विकास के चेहरे के पास बर्तन रखकर चिल्ला रही थीं, जिससे अभिनेता चिढ़ गए. उसने जोर से और स्पष्ट किया कि यह उसका बर्तन था. इसके बाद विकास ने उससे बर्तन ले लिया और बर्तन दूर फेंक दिया. शालिन भनोट गुस्से में विकास को खींचने की कोशिश कर रहे थे.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें