बिग बॉस 16: परेशान होकर घर छोड़ेंगे Mc स्टेन, 2 करोड़ रुपए देने के लिए तैयार!

टीवी का सबसे विवादित रीऐलिटी शो बिग बॉस 16 में आए दिन कुछ नया देखने को मिल रहा है. सलमान खान के इस शो में अब अंकित गुप्ता का राज कायम हो गया है. बीते दिन कैप्टन्सी को लेकर एक टास्क हुआ जिसमे शालिन भनोट, प्रियंका चाहर चौधरी, अंकित गुप्ता और सुंबुल तौकीर खान ने हिस्सा लिया. वहीं बाकी घरवालों ने इन सभी की मदद की. इस दौरान शालिन, प्रियंका और अंकित ने ग्रुप बनाकर पहले राउन्ड में सुंबुल तौकीर को टार्गेट किया और उन्हे इस कार्य से बाहर कर दिया. बता दे लास्ट में अंकित गुप्ता ने सभी को हराकर कप्तानी अपने नाम कर ली. इस बीच एमसी स्टेन अपने एक बयान की वजह से चर्चा में आ गए है. उन्होंने शो को लेकर ऐसी बात कह दी है की उनके फैंस परेशान हो गए है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MC STΔN 💔 (@m___c___stan)

बिग बॉस छोड़ देंगे एमसी स्टेन:

दरअसल, निमृत कौर, शिव ठाकरे, अबदू रोजिक एक दूसरे से बात कर रहे थे. इस दौरान एमसी स्टेन, निमृत से कहते है की वो ये शो छोड़ देंगे. उनका यहां मन नहीं लग रहा है. उन्होंने कहा की वो 2 करोड़ रुपए देकर इस शो से बाहर हो जाएंगे. इस दौरान निमृत उन्हे समझाती नजर आई. बता दे की इससे पहले भी कई बार एमसी स्टेन शो छोड़ेंने की बात कर चुके है. हालंकि अभी तक ये साफ नहीं हुआ की वो बिग बॉस 16 को छोड़ेंगे या नहीं.

अंकित गुप्ता ने तोड़ा सौन्दर्या शर्मा का दिल:

 

अंकित गुप्ता की वजह से सौन्दर्या शर्मा का दिल टूट गया है. दरअसल, कप्तान बनने के बाद अंकित को किसी दो सदस्य को नॉमिनटीऑन से बचाना था. इस दौरान उन्होंने प्रियंका चाहर और साजिद खान का नाम लिया. वहीं अंकित का ये फैसला सौन्दर्या को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. सौन्दर्या ने कहा की अंकित को कप्तान का टास्क जीतने में बहुत मेहनत की थी. इसके बाद भी अंकित ने नॉमिनटीऑन से उन्हे सेफ नहीं किया.

Rubina Dilaik ने कोरोना को दी मात, फैमिली के साथ की जमकर मस्ती

बिग बॉस 14 की विनर और मशहूर टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक ने कोरोना वायरस को मात दे दिया है. इस बात की जानकारी सोशल मीडिया से मिली. दरअसल एक्ट्रेस ने खुद बताया कि उनका कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आया है.

तो अब रुबीना दिलाइक ने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में रुबीना दिलाइक जमकर मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं. जी हां, रुबीना कोरोना को हराने के बाद अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही है.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: क्या शुरू होने से पहले ही खत्म होगी विराट और सई की लव स्टोरी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)

 

एक्ट्रेस ने इन खूबसूरत फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस तस्वीर में रुबीना दिलाइक अपनी बहन और Parents के साथ नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- Imlie को भूल जाएगा आदित्य, चली जाएगी याददाश्त?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)

 

उन्होंने इन फोटोज को शेयर करते हुए लिखा है कि  कैप्शन में लिखा है कि मैं खुश हूं कि मेरी मुलाकात अब परिवार से हो सकती है. मैं कोरोना से रिकवर हो चुकी हूं. मैं काफी पॉजिटिव और मजबूत महसूस कर रही हूं. परिवार के लोग आपके आसपास खुशियां फैलाते हैं. यही परिवार की खासियत है.

ये भी पढ़ें- Imlie: मालिनी की जिंदगी में होगी इस शख्स की एंट्री, आएगा धमाकेदार ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)

 

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: कार्तिक और रणवीर में होगी लड़ाई, अब क्या करेगी सीरत

स्टार प्लस (Star Plus) का मशहूर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है, जिससे दर्शकों को एंटरटेनमेंट का भरपूर तड़का मिल रहा है. शो के बीते एपिसोड में आपने देखा कि सीरत और रणवीर एक हो गये हैं. और कार्तिक की वजह से दोनों की दूरियां खत्म हुई. तो अब शो में जल्द ही नया ट्विस्ट आने वाला है. आइए जानते हैं, क्या होने वाला है शो में.

शो के अपकमिंग एपिसोड में ये दिखाया जाएगा कि रणवीर और कार्तिक के बीच जबरदस्त लड़ाई होगी. दरअसल रणवीर सीरत को बॉक्सिंग सिखाने वाले बॉक्सर के ऊपर भड़ उठेगा और उससे लड़ाई करेगा. जब कार्तिक दोनों की लड़ाई रोकने की कोशिश करेगा तो रणवीर उसके ऊपर हाथ उठा देगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shivangi Joshi (@kairaxfc)

 

तो उधर सीरत ये सब देखकर रणवीर से नाराज हो जाएगी. ऐसे में सीरत रणवीर से कहेगी कि वो कार्तिक से माफी मांगे. इतना ही नहीं वह ये भी कहेगी कि अगर कार्तिर से वह माफी नहीं मांगेगा तो वह उसे कभी माफ नहीं करेगी. सीरत की बात सुनकर रणवीर नाराज हो जाएगा और वो कार्तिक और उसके रिश्ते पर सवाल करेगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shivangi Joshi (@kairaxfc)

 

तो वहीं सीरत को यह बात बिल्कुल पसंद नहीं आएगी कि रणवीर ने कैसे उसके कैरेक्टर पर सवाल किया. और वह उससे नाराज हो जाएगी. अब शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि रणवीर और सीरत की लड़ाई खत्म होती है या नहीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shivangi Joshi (@kairaxfc)

 

Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: चौहान हाउस में सई का स्वागत करेगी पाखी, आएगा नया ट्विस्ट

स्टार प्लस का सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहा है जिससे  दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हो रहा है. कहानी में एक नया मोड़ देखने को मिल रहा है. शो के बीते एपिसोड में दिखाया गया कि सई और विराट एक-दूसरे के करीब आ चुके है. तो पाखी का गुस्सा सातवें आसमान पर है. आइए आपको बताते है शो के लेटेस्ट ट्रैक के बारे में.

शो में दिखाया जा रहा है कि विराट और सई एक-दूसरे के करीब आ रहे हैं. सई ने चौहान हाउस लौटने का फैसला कर लिया है. ये बात जानकर पाखी भड़क गई है. और वह सई और विराट को एक-दूसरे से दूर करने के लिए कुछ भी करने को तैयार है. वह फिर से दोनों को अलग करने के लिए नई चाल चलने वाली है.

 

सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि  विराट और सई चौहान हाउस में वापस आ जाएंगे. पूरा चौहान परिवार सई और विराट का स्वागत करेगा. घर आने के बाद विराट सबसे पहले भवानी को चेतावनी देगा.विराट भवानी को समझाएगा कि सई उसकी पत्नी है. किसी को भी ये हक नहीं है कि वो सई की बेज्जती करे. ये बात सुनकर भवानी के होश उड़ जाएंगे.

ये भी पढ़ें- Shweta Tiwari के एक्स हसबैंड ने किया सभी आरोपों को खारिज, कहा ‘तुम पहले ही बहुत गिर गई थी’

 

तो उधर पाखी भवानी के साथ मिलकर सई के खिलाफ चाल चलेगी. शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि सई, पाखी की चाल से खुद को कैसे बचाएगी.

ये भी पढ़ें- Imlie और आदित्य को रंगे हाथ पकड़ेगी अनु, आएगा धमाकेदार ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @sairat917

 

जानें क्यों अनिता हसनंदानी को यूजर्स ने जमकर लगाई लताड़, सोशल मीडिया पर किया अनफॉलो

टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी इन दिनों सोशल मीडिया पर  काफी एक्टिव है. कुछ महिनों पहले ही वह मां बनी है. और आए दिन वह अपने बेटे की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. फैंस उनके पोस्ट पसंद करते हैं पर अब उनके लेटेस्ट फोटोशूट को लेकर यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है. जी हां आइए बताते है क्या है पूरा मामला.

अनीता हसनंदानी ने इंस्टाग्राम पर अपने नए फोटोशूट को शेयर किया है. इस तस्वीर में एक्ट्रेस फ्लोरल प्रिंट के ऑर्गेंजा काफ्तान में नजर आ रही हैं. अनीता हसनंदानी ने ये फोटोशूट अपनी बिल्डिंग के छत पर ही करवाया है.

ये भी पढ़ें- मालिनी को बचाने के लिए Imlie देगी अपना खून! पढ़ें खबर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anita H Reddy (@anitahassanandani)

 

सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को ट्रोल किया जा रहा है. एक यूजर ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए अनीता की जमकर लताड़ लगाई है. यूजर ने लिखा है, एक पब्लिक फिगर होने के नाते मैंने इस पेंडमिक में आपको कुछ भी करते हुए नहीं देखा है. कम से कम आपको संवेदनशील तो होना चाहिए.

उस यूजर ने आगे ये भी लिखा,  ‘इस वक्त हमें बिल्कुल भी फर्क नहीं पड़ता है कि आपको कितने गुडी बैग मिले हैं या आपने कितने शूट्स किए हैं. खैर..ख्याल रखिए…आपको अनफॉलो कर रहा हूं… आप ऐसा कुछ भी नहीं कर रही हैं कि आपको फॉलो किया जाए.

ये भी पढ़ें- एक्टिंग के बाद अब असल जिंदगी में भी सिंगर बने ‘कुमकुम भाग्य’ के ‘किंग’ मिशाल रहेजा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anita H Reddy (@anitahassanandani)

 

अब ये देखना दिलचस्प होगा कि एक्ट्रेस इस यूजर को क्या जवाब देती हैं. आपको बता दें कि अनीता हसनंदानी ने हाल ही में अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है. सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हई थी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें