कंगना राणावत की फिल्म ‘इमर्जेंसी’ में दिखेगा इंदिरा गांधी का काला सच?

कंगना राणावत की फिल्म ‘इमर्जेंसी’ की रिलीज डेट आ गई है. यह फिल्म 17 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में लगेगी. कंगना राणावत ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इस फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘देश की सब से शक्तिशाली महिला की गाथा और वह क्षण जिस ने भारत की नियति बदल दी.’

फिल्म ‘इमर्जेंसी’ देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जिंदगी पर बनी है, जिस में कंगना राणावत इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं. इस फिल्म में अनुपम खेर जयप्रकाश नारायण बने हैं और श्रेयस तलपड़े ने प्रधानमंत्री रह चुके अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभाया है. इस के अलावा इस फिल्म में सतीश कौशिक, मिलिंद सोमन और महिमा चौधरी भी नजर आएंगे.

यह फिल्म उस इमर्जेंसी को दिखाती है, जो इंदिरा गांधी द्वारा साल 1975 से साल 1977 तक लगाई गई थी. कंगना राणावत ने खुद इस फिल्म का डायरैक्शन भी किया है. इस फिल्म को सैंसर बोर्ड की तरफ से मंजूरी मिल चुकी है.

ट्रैलर को देखते हुए यह लगता है कि यह फिल्म बताती है कि कैसे भारत में साल 1975 से साल 1977 के बीच नागरिक अधिकारों और प्रैस की स्वतंत्रता पर गंभीर प्रतिबंध लगाए गए थे.

कंगना राणावत की यह कोशिश भारतीय राजनीति के एक ऐतिहासिक हिस्से को बड़े परदे पर दिखाने की है, जो दर्शकों को अपने साथ जोड़ने और जागरूक करने में कामयाब हो सकती है.

कंगना राणावत ने अपने फिल्म कैरियर की शुरुआत साल 2006 में फिल्म ‘गैंगस्टर’ से की थी, जिस के लिए उन्हें फिल्मफेयर का बैस्ट फीमेल डैब्यू का अवार्ड मिला था. इस के बाद उन्होंने कई कामयाब फिल्मों में काम किया, जिन में ‘वो लम्हे’, ‘शाकालाका बूमबूम’, ‘लाइफ इन ए… मैट्रो’, ‘फैशन’, ‘राज : दि मिस्ट्री कन्टिन्यूज’, ‘एक निरंजन’, ‘काइट्स’, ‘वन्स अपौन ए टाइम इन मुंबई’, ‘नौकआउट’, ‘नो प्रोब्लम, ‘तनु वैड्स मनु’ और ‘क्वीन’ जैसी फिल्में शामिल हैं.

कंगना राणावत ने अपनी अदाकारी के लिए कई अवार्ड भी जीते हैं, जिन में 3 नैशनल फिल्म अवार्ड और 4 फिल्मफेयर अवार्ड शामिल हैं.

कंगना राणावत विवादों में भी रही हैं. उन्होंने कई बार अपने बयानों और सोशल मीडिया कमैंट्स से विवाद पैदा किया है. उन्हें अपनी राजनीतिक गतिविधियों के लिए भी जाना जाता है और उन्होंने साल 2024 में मंडी, हिमाचल प्रदेश लोकसभा सीट से सांसद का चुनाव लड़ा था और वे जीती थीं.

कंगना राणावत की कुछ खास फिल्में इस तरह हैं :

-गैंगस्टर (2006)
-फैशन (2008)
-तनु वैड्स मनु (2011)
-क्वीन (2014)
-मणिकर्णिका : द क्वीन औफ झांसी (2019)
-पंगा (2020)
-इमर्जेंसी (2025 में रिलीज होगी)

फिल्म ‘इमर्जेंसी’ की शूटिंग की शुरुआत साल 2022 में हुई थी, लेकिन इस की रिलीज में देरी हुई, क्योंकि इसे सैंसर बोर्ड से मंजूरी नहीं मिल रही थी. हालांकि, अब यह फिल्म साल 2025 की शुरुआत में रिलीज हो जाएगी.

इस फिल्म की खासीयत

-कंगना राणावत ने इंदिरा गांधी का किरदार निभाने के साथसाथ इस फिल्म का डायरैक्शन भी किया है.

-इस फिल्म में इमर्जेंसी के दौरान हुई घटनाओं को दिखाया गया है, जिस में नागरिक अधिकारों और प्रैस की स्वतंत्रता पर गंभीर प्रतिबंध लगाए गए थे.

-यह फिल्म एक राजनीतिक ड्रामा है, जो देश की राजनीति के एक खास हिस्से को दिखाती है.

कंगन राणावत अपने राजनीतिक विचारों और बयानों के चलते कई विवादों में रही हैं. उन के कुछ विवादास्पद बयानों में शामिल हैं :

-उन्होंने मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से की थी, जिस पर कई लोगों ने एतराज जताया था.

-उन्होंने सीएए और एनआरसी के समर्थन में बयान दिए थे, जिस पर कई लोगों ने उन की आलोचना की थी.

-वे कई राजनीतिक दलों के साथ विवादों में रही हैं, जिन में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी शामिल हैं.

-फिल्म इंडस्ट्री में उन के साथी कलाकारों और दूसरे लोगों के साथ भी मतभेद शामिल हैं.

कंगना राणावत के भाजपा और कांग्रेस से जुड़े कई विवाद और कनैक्शन हैं. उन्होंने कई बार अपने बयानों और सोशल मीडिया कमैंट्स से दोनों दलों के साथ अपने मतभेद और समर्थन जाहिर किए हैं.

कंगना राणावत ने भाजपा के समर्थन में कई बयान दिए हैं, खासकर जब उन्होंने सीएए और एनआरसी के मुद्दे पर सरकार का समर्थन किया था. उन्हें भाजपा के कई नेताओं के साथ देखा गया है, जिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हैं.

कंगना राणावत ने कांग्रेस के कई नेताओं के साथ मतभेद जाहिर किए हैं, खासकर जब उन्होंने कांग्रेस की नीतियों की आलोचना की थी. उन्होंने कांग्रेस के कई नेताओं पर हमला बोला है, जिन में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी शामिल हैं.

आखिर क्यो कंगना को थप्पड़ मारना चाहती है ये पाकिस्तानी एक्ट्रेस?

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत जितना अपनी फिल्मो को लेकर चर्चा में रहती है उसे कही ज्यादा वह अपने बेबाक बोल के लिए जानी जाती है. उनका हर मुद्दे पर खुलकर बात करना कई लोगों को पसंद आती है तो कई लोग उन्हे इसी चीज के लिए ट्रोल भी करते है. ऐसा ही इस बार उनके पाकिस्तान के खिलाफ बोलने पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस नौशीन शाह उन्हे थप्पड़ मारने की बात करती हुई नजर आई है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

आपको बता दें, कि इन दिनों पाकिस्तानी एक्ट्रेस नौशीन शाह का बयान चर्चा में है उन्होने खुद एक्ट्रेस कंगना रनौत को थप्पड़ मारने की बात कही है उनके लिए तारीफ भी करती नजर आई है दरअसल, नौशीन शाह मोमिन साकिब के चैट शो में हद कर दी में पहुंची. जहां उनसे पूछा गया कि आप किस बॉलीवुड एक्ट्रेस से मिलना चाहेगी तो उन्होने कहा कि कंगना रनौत से मिलना चाहूंगी. और मिलकर उन्हे थप्पड़ मारना चाहती हूं. नौशीन कहती है कि कंगना जिस तरह मेरे देश के बारे में बकवास करती है. जिस तरह वो पाकिस्तानी आर्मी के बारे में बकवास करती है. मैं उनके साहस को सलाम करती हूं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nausheen Shah (@nausheenshah4)

नौशीन आगे कहती है, उनके पास कोई नॉलेज नहीं है लेकिन देश के बारे में बात करती हैं.वो भी किसी और के देश के बारें में बोलती है. अपने देश पर फोकस करो, एक्टिंग पर फोकस करो, डायरेक्शन में फोकस करो. अपने विवादों पर फोकस करो और अपने बॉयफ्रेंड पर फोकस करो.और भी बहुत कुछ. तुम्हे कैसा पता कि पाकिस्तान के लोगों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं होता है. तुम्हे पाकिस्तान आर्मी के बारे में क्या पता है.

कंगना की एक्टिंग की तारीफ

नौशीन इन सब बातो के अलावा कहती है कि कंगना की एक्टिंग काफी अच्छी है साथ ही उन्हे एक्सट्रीमिस्ट भी कहती है. बात कंगना रनौत की प्रोजेक्ट की करें, तो उनकी चंद्रमुखी 2 के अलावा इमरजेंसी भी है इमरजेंसी में कंगना रनौत इंदिरा गांधी के रोल में नजर आएंगी. उन्होने ही फिल्म का निर्देशन किया है. वही चंद्रमुखी 2, 19 सितंबर को रीलिज होगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें