इन दिनों लौकडाउन (Lockdown) के चलते सेलेब्रेटीज के इन्स्टाग्राम पर फोटोज और वीडियोज की भरमार सी हो गई है. कुछ लोग अपने डेली रूटीन से जुड़े फोटोज और वीडियोज शेयर कर रहें है तो कुछ पहले से शूट कराये गए फोटोज और वीडियोज शेयर कर रहें हैं. इसी कड़ी में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की को-स्टार रह चुकीं एली एवराम (Elli Avram) ने बौलीवुड के पुराने गानों पर डांस करते हुए का वीडियो अपने इन्स्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है. बौलीवुड ऐक्ट्रेस एली एवराम (Elli Avram) स्वीडिश-ग्रीक मूल की हैं.
ये भी पढ़ें- Lockdown के चलते Ileana D’cruz का हौट लुक हुआ वायरल, देखें Photos
एली एवराम (Elli Avram) के एक्टिंग करियर की शुरुआत ‘मिक्की वायरस’ (Mickey Virus) से हुई थी. इसके बाद साल 2013 में ‘बिग बौस 7’ (Bigg Boss 7) में इन्होने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी. जहां से इनके फैंस की संख्या में काफी इजाफा हुआ और इनकी लोकप्रियता काफी बढ़ गई. इसके बाद वह कपिल शर्मा के साथ फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं’ (Kis Kisko Pyaar Karoon) में भी नजर आई थीं.
View this post on Instagram
Main: FREESTYLE 🐒🔈🎶 ——————————————— #oldisgold #ElliAvrRam #yourstruly #freestyle #lol
एली एवराम (Elli Avram) ने हाल ही में 90 के दशक ‘जिसका मुझे था इंतजार’ (Jiska Mujhe The Intezar) और ‘चुरा लिया है तुमने जो दिल को’ (Chura Liya Hai Tumne Jo Dil Ko) जैसे गानों पर फ्रीस्टाइल डांस करते हुए का वीडियो अपने इन्स्टाग्राम पर शेयर करते हुए उसके कैप्शन हिंदी में लिखा है,- “Jab poochte hai, Elli ji aap ghar pe akele kya karthe ho? Main: FREESTYLE… #oldisgold #ElliAvrRam #yourstruly #freestyle #lol”
ये भी पढ़ें- रिलीज होते ही छा गया सपना चौधरी का ये नया गाना, देखें Video
एली के हिंदी गाने पर डांस पर उनके फैन्स नें कमेन्ट बौक्स में सवाल पूंछे तो एली नें अपने फैन्स को हिंदी में जबाब दिया शुभम नाम के एक यूजर नें पूंछा की “एली जी आप ओल्ड सौंग सुनती हो” तो एली नें लिखा “जी” एक यूजर सैफ ने पूछा की “आपने के बाल का नेचुरल कलर क्या है?” तो एली का जबाब था “एस ब्राउन”. एक ने लिखा की “कुछ दिन ये कोरोना और रह गया तो पागल हो जायेंगी आप” तो इस पर एली नें बड़ा ही फनी जबाब दिया और लिखा की “मै बचपन से ही ऐसी हूं”
ये भी पढ़ें- इस Lockdown में आखिर क्या कर रहीं हैं FIR की चंद्रमुखी चौटाला, देखें Video
एली एवराम (Elli Avram) नें हाल ही में फिल्म ‘मलंग’ (Malang) में काम किया है. यह फिल्म मोहित सूरी (Mohit Suri) के निर्देशन में बनी है. फिल्म में एली के साथ आदित्य रौय कपूर (Aditya Roy Kapur), दिशा पटानी (Disha Patani), अनिल कपूर (Anil Kapoor) और कुणाल खेमू (Kunal Khemu) नें मुख्य भूमिकाएं निभाई थी.
बेली डांस कर लोगों को झूमने को किया मजबूर
एली नें बौलीवुड के पुराने गानों पर डांस के अलावा अपने टीनएज के पसंदीदा गानों पर बेली डांस कर लोगों को झूमनें पर मजबूर कर दिया उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा की, “#throwbackthursday kilililililililiiiiiii. Song: Aah W Noss by @nancyajram have been my favorite since my teenage days. PS. We had a Persian night theme, therefor I wore that hat…lol all Iranians will understand eeee Saalaaam khobi #ElliAvrRam #bellydance #freestyle #yourstruly” फिलहाल इन दोनों डांस वीडियो को उनके फैन्स तीन लाख से ज्यादा बार देख चुकें हैं और इसमें लगातार इजाफा भी होता जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Lockdown में लगातार अपनी हौट फोटोज शेयर कर रही हैं Sunny Leone