सचमुच यह दुनिया अजब गजब है, अनेक देश हैं, अनेक अनेक लोग हैं, कुछ लंबे हैं तो कुछ नाटे और कुछ बौने . आइए आपको आज ले चलते हैं विजय मरावी के पास जो कद काठी से बौना ही रह गया . होश संभाला सोचा नत्थू दादा की तरह फिल्मों में काम करेगा और नाम कमाएगा.
नत्थू दादा छत्तीसगढ़ के थे और हिंदी की खोटे सिक्के सहित कई फिल्मों में उन्होंने अभिनय करके नाम और पैसा कमाया . विजय विवाह योग्य हुआ तो सोच रहा था कि मेरा विवाह क्या कभी होगा. आखिर एक दिन उसका विवाह हो ही गया.
छत्तीसगढ़ के औद्योगिक तीर्थ कहे जाने वाले कोरबा नगर में विगत दिनों 32 परिवारों का सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया. यह अब चर्चा का विषय बन गया है. क्योंकि इस सामूहिक विवाह में इस विवाह में 3 फीट के दूल्हे ने ढाई फीट की दुल्हन से शादी रचाई है.
हमारे संवाददाता के अनुसार दोनों एक-दूसरे से पहले ही से परिचित थे. महत्वपूर्ण तथ्य है कि आदिवासी आंचल छत्तीसगढ़ के जनजातीय समुदाय को बिलांग करने वाले विजय मरावी जिला कोरबा के पाली विकासखण्ड के दर्राभाठा ग्राम के निवासी हैं और टेलरिंग का व्यवसाय करते हैं.
उनके कद काठी के संदर्भ में जब हमने डॉक्टर जी आर पंजवानी से बातचीत की दोनों ने बताया विजय मरावी जैसे लोग जैसे लोग बहुत कम होते हैं इसलिए आकर्षण का विषय बन जाते हैं दरअसल ऐसे लोग का शारीरिक विकास कई कारणों से नही हो पाता और ऊंचाई 3 फीट से ज्यादा बढ़ नहीं पाती हैं.
यह कोई अनुवांशिक बीमारी नहीं मानी जाती है. महत्वपूर्ण तथ्य है कि विजय के लिए कुछ उनके ही कद काठी के जीवनसाथी की तलाश परिवार के लोग कर रहे थे. यह सिलसिला लंबे समय से चल रहा था. संयोग से नजदीकी गांव में रहने वाली दुर्गा विजय के आदिवासी समुदाय से ही थी और उसकी ऊंचाई भी ढाई फीट से ज्यादा नहीं थी.
मजे की बात यह है कि सोशल मीडिया से दोनों जुड़े और बातचीत शुरू हुई. फिर दोनों की मुलाकात आमने-सामने हुई, और विवाह की बातचीत परिजनों ने की और रिश्ता पक्का हो गया. आखिरकार 2 मार्च 2024 नमः सामूहिक विवाह के आयोजन की जानकारी मिलने पर दोनों परिणय सूत्र में बंध गए.
पाठकों को बताते चलें कि दुर्गा मरावी ने हायर सेकेंडरी तक की पढ़ाई की है, जबकि उसके पति की शिक्षा हाई स्कूल की है. दोनों ने कहा कि वह आगे शिक्षा प्राप्त करने में रुचि रखते है. दुर्गा मरावी के मुताबिक विजय से सोशल मीडिया फेसबुक से पहली दोस्ती हुई और जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. अंततः दोनों ने परिवार जनों की सहमति से शादी करने की सोची.