घटना हैरान करने वाली है. आखिर कोई आदमी कुत्ता कैसे बन सकता है और भला किसी का इंसान से कुत्ता बनने का सपना कैसे हो सकता है? लेकिन ऐसा हुआ है.
एक शख्स कुत्ता बन गया और उस की पूरी हरकतें भी बदल गईं. दरअसल, जापान के एक शख्स ने ₹18 लाख खर्च कर खुद को कुत्ते में बदल दिया है, जिसे देख लोग हैरानी जता रहे हैं.
आदमी से कुत्ता बने शख्स का कहना है कि यह उस का सपना था, इसलिए उस ने इतने रुपए बिना किसी की परवाह किए खर्च कर दिए.
यह दुनिया अजीबोगरीब लोगों से भरी पड़ी है. कोई भी शख्स हो, आजकल हरकोई कुछ नया करने के चक्कर में किसी भी हद तक जाने को तैयार है फिर चाहे उस के लिए उसे कोई भी कीमत क्यों न चुकानी पड़े.
जापान में कुत्ते में तबदील हुआ शख्स का नाम टोको बताया जा रहा है. इस के लिए टोको ने 22 हजार डौलर यानी करीब ₹18 लाख खर्च किए हैं. अब कुत्ते की तरह दिखने वाले शख्स को देख लोग हैरानी जता रहे हैं.
जेपपेट नाम की कंपनी ने मदद की
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेपपेट नाम की एक कंपनी ने इस जापानी शख्स को कुत्ते के रूप को बनाने में मदद की है. कंपनी को ऐसा करने में करीब 40 दिन लगे. इस शख्स ने कोल्ली ब्रीड के कुत्ते का रूप लिया है, जिस को ले कर कंपनी के प्रवक्ता ने कहा है कि इस शख्स को कोल्ली कुत्ते की तर्ज पर बनाया गया है.
यह 4 पैरों पर चलने वाले असली कुत्ते जैसा दिखता है. कोल्ली एक मध्यम आकार का कुत्ता है. नर का वजन लगभग 30 से 45 पाउंड होता है और कंधों पर लगभग 20 इंच लंबा होता है. मादाएं थोड़ी छोटी होती हैं. इस शख्स को देख कर कहीं से भी ऐसा नहीं लगता कि उस ने कौस्ट्यूम पहना है क्योंकि उसे हूबहू कुत्ते जैसा ही बनाया गया है.
पहली बार टोको कुत्ता बन कर सड़क पर टहलने निकला तो लोग हैरानी में पड़ गए. पहले तो किसी को कुछ समझ नहीं आया लेकिन जब पता चला तो लोग हैरान रह गए.
टोको का यह सपना था
खबरों के मुताबिक, आदमी से कुत्ता बने इस जापानी शख्स ने बताया है कि यह उस के जिंदगी का सपना था. इस शख्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर ‘आई वांट टू बी एन ऐनिमल’ नाम से एक वीडियो अपलोड किया. इस चैनल पर करीब 31,000 सब्सक्राइबर हैं और वीडियो को 1 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.
वीडियो में टोको को गले में पट्टा डाल कर सैर के लिए ले जाते हुए देखा जा सकता है. मानव कुत्ता पार्क में अन्य कुत्तों को सूंघते हुए और जानवरों की तरह फर्श पर लोटता हुए देखा गया.
पहली बार बताया सपना
इस से पहले टोको ने मीडिया को बातचीत में बताया कि यह उस के बचपन का शौक था, लेकिन वह नहीं चाहता था कि इस शौक के बारे में उस के आसपास के लोगों को पता चले. अगर लोगों को पता चलता तो उन्हें लगता कि यह अजीब है कि मैं कुत्ता बनना चाहता हूं. इसी कारण से मैं अब अपना असली चेहरा नहीं दिखा सकता.