Diwali Special: गिफ्ट वही जो हो सही

त्योहार यानी अपनों के साथ खुशियोंभरा समय, जिस में हम अपनी बिजी लाइफस्टाइल में से फुरसत के कुछ पल निकाल कर अपनों के साथ बिताते हैं. उन के साथ बातें करते हैं और खूबसूरत यादें बांटते हैं. अगर इस में उपहार का तड़का लग जाए तो सोने पे सुहागा वाली बात हो जाती है. बता दें कि उपहार लेना भला किसे पसंद नहीं होता. सभी को उपहार भाते हैं. लेकिन कई बार इन उपहारों में थोड़ी स्मार्टनैस न दिखाई जाए तो खुशियों का रंग फीका पड़ सकता है. जबकि, उपहार दे कर आप अपनों के चेहरे पर एक मीठी सी मुसकान बिखेर देते हैं. चलो जानते हैं कि इस दीवाली अपनों के लिए उपहारों का चयन कैसे करें. पसंद की चीजें दें

उपहार चेहरे पर मुसकान ला देता है, दिल को गार्डनगार्डन कर देता है. इस फैस्टिवल पर आप को अपनों को उपहार के नाम पर सिर्फ उपहार दे कर खानापूर्ति नहीं करनी है, बल्कि इस बार आप उन्हें उन की पसंद की चीजें गिफ्ट करें. जैसे बात करें मम्मीपापा को गिफ्ट देने की, तो आप कुछ समय पहले से ही बातोंबातों में उन के मन की बात जानने की कोशिश करें कि उन का क्या लेने का मन है.

अगर मम्मी को किचन के लिए कुछ खरीदने का मन है और आप को उस बात का आइडिया है तो आप उन के लिए वही खरीदें. यकीन मानें, जब आप उन्हें वे गिफ्ट देंगे तो उन के चेहरे पर जो चमक व खुशी नजर आएगी उस का आप को अंदाजा भी नहीं होगा.

ठीक उसी तरह अगर आप के पापा को कपड़ों का शौक है तो आप उन के लिए एक साइज ऊपर के कपड़े खरीदें. कोशिश करें उन के लिए औनलाइन शौपिंग करने की क्योंकि उस में रिटर्न करने में काफी आसानी होती है. मतलब जिस के लिए भी गिफ्ट खरीदें, उस की पसंद का ध्यान जरूर रखें. वरना चेहरे की मुसकान फीकी पड़ने में देर न लगेगी.

सेहतभरे उपहार दें

उपहारों और खुशियों का आदानप्रदान ही है दीवाली का त्योहार. लेकिन कोरोना महामारी के कारण समय ऐसा चल रहा है कि हर कोई अपनी हैल्थ का खासतौर पर ध्यान रख रहा है और ऐसे में अगर आप इस दीवाली अपनों को मिठाई का उपहार देना चाहते हैं तो अपना इरादा बदल दें. मिठाइयां आप के अपनों को बीमार कर सकती हैं. त्योहार के समय में मिठाइयों में मिलावट का धंधा जोरों पर होता है. ऐसे में आप अपनों को ड्राईफ्रूट्स, ग्रेन, बिस्कुट पैक्स, हैल्दी जूस, सूप पैक्स जैसे सेहतभरे उपहार दें. ये पैक्स अट्रैक्टिव लगने के साथसाथ सेहत का भी ध्यान रखने का काम करेंगे.

गिफ्ट वाउचर भी अच्छा औप्शन

अभी तक आप त्योहारों पर अपनी पसंद के गिफ्ट्स अपनों को देते ही आए हैं. लेकिन इस  दीवाली थोड़ा हट कर सोचें. इसलिए इस बार आप अपनों को गिफ्ट नहीं, बल्कि गिफ्ट वाउचर दें, जिसे आप औनलाइन आसानी से खरीद सकते हैं. जिसे आप इस वाउचर को दे रहे हैं, उन के नाम का मैसेज भी उस में ड्रौप कर सकते हैं. बहुत ही यूनीक आइडिया है.

बच्चों को दें क्रिएटिव चीजें

अगर इस दीवाली आप अपने घर के बच्चों के लिए गिफ्ट ले जाने को सोच रहे हैं तो उन्हें प्लास्टिक के टौयज या अन्य खिलौने देने के बजाय कुछ सीखने वाली चीजें दें. जैसे, आप उन्हें साइंस से जुड़े हुए कुछ मौडल बनाने वाले टौयज दे सकते हैं, उन के कोर्स से जुड़ी हुई कुछ काम की किताबें या फिर ऐसे गेम्स जो उन्हें खेलखेल में मजे के साथ लर्न करना भी सिखाएं. इस से उन्हें उपहार भी मिल जाएगा और इस बहाने वे कुछ काम की चीजें भी सीख जाएंगे.

जब कुछ न समझ आए

अगर आप सम झ नहीं पा रहे हैं कि आप इस त्योहार अपने घर गिफ्ट में क्या ले कर जाएं तो आप को हम एक बैस्ट औप्शन बताते हैं, जो हमेशा हर घर की जरूरत में शामिल रहता है. जी हां, हम बात कर रहे हैं बैडशीट की, जो हर मौम या फिर आप जिन्हें भी इसे देंगे, इसे जरूर इस्तेमाल करेंगे और इस गिफ्ट को पा कर वे अपनी खुशी का इजहार न करें, ऐसा हो ही नहीं सकता. कोशिश करें जब भी आप बैडशीट का चयन करें तो साइज बड़ा ही चुनें, क्योंकि अगर आप कई लोगों के लिए ले रहे हैं तो पता नहीं किस के बैड का साइज क्या है. इसलिए, बड़ा साइज चुनने में ही सम झदारी है. यकीन मानिए, यह गिफ्ट हर किसी को पसंद आएगा.

एक्सपायरी जरूर देखें

आप अगर त्योहार पर घर में गिफ्ट के साथ खानेपीने की चीजें ले जाने के बारे में सोच रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रख कर ही खरीदें. जैसे, प्रोडक्ट्स की एक्सपायरी जरूर चैक करें, पैकेट कहीं से फटा तो नहीं है, इस बात का ध्यान जरूर रखें. मिठाइयां खरीदने से बचें और अगर खरीद भी रहे हैं तो ज्यादा चाशनी वाली व खोए वाली मिठाई खरीदने से बचें क्योंकि चाशनी वाली मिठाई से आप का बैग खराब होने का डर बना रहता है वहीं त्योहारों पर खोए वाली मिठाई में सब से ज्यादा मिलावट के चांसेस रहते हैं, जो अपनों की हैल्थ को खराब कर सकती है. इसलिए आप इस की जगह अच्छी व ब्रैंडेड दुकान से नमकीन, बिस्कुट, ड्राईफ्रूट्स, टौफी के पैकेट खरीद लें. ये त्योहारों पर बहुत काम के साबित होते हैं.

होम लाइट्स भी अच्छा गिफ्ट

दीवाली पर हर किसी को अपने घर को सजाने का दिल करता है. ऐसे में इस त्योहार अगर आप अपने घर जा रहे हैं तो आप घर को सजाने के लिए मार्केट में मिलने वाली अच्छी लाइट्स जैसा गिफ्ट भी अपनों को दे कर उन के चेहरे पर मुसकान ला सकते हैं. इस के लिए आप आजकल डिमांड में चल रहे एलईडी लाइट्स या बल्ब्स के औप्शन को भी चूज कर सकते हैं. यकीन मानिए, इन लाइट्स से जब आप का घर चमकेगा तो आप के अपनों के चेहरे पर खूब खुशी नजर आएगी. तब आप को सम झ आएगा कि शायद इस गिफ्ट से बेहतर और कोई गिफ्ट हो ही नहीं सकता था.

कपड़ों का सलेक्शन ध्यान से

त्योहार मतलब अच्छा खानापीना, लोगों का एकदूसरे के घर आनाजाना व नए कपड़े पहनना व एकदूसरे के साथ खूब खुशियोंभरे पल बांटना. ऐसे में अगर आप अपनों के लिए कपड़े ले जाने की सोच रहे हैं तो थोड़ा सम झदारी से काम लें. अगर ले जाना है तो एक साइज बड़े कपड़े खरीदें या फिर इस संबंध में किसी अपने की सलाह लें ताकि आप को सही साइज की गाइडैंस मिलने के साथ सलैक्शन में आसानी हो. हमेशा ट्रैंड में चल रहे कपड़े ही खरीदें, और जितना संभव हो अपने आसपास या नजदीकी मार्केट से ही खरीदें और साथ ही, रिटर्न पौलिसी के बारे में भी जरूर पूछ लें ताकि बदलने में आसानी हो.

फोटो फ्रेम दें उपहार में

जरूरी नहीं कि दीवाली पर कपड़े या फिर मिठाई ही उपहार के रूप में दी जाएं, आप थोड़ा क्रिएटिव सोचते हुए इस बार अपनों के यादगार पलों को मनचाहे फोटो फ्रेम में कैद कर के अपनों को ये शानदार गिफ्ट दे सकते हैं. जब भी उन की नजर आप के इस गिफ्ट पर जाएगी तो वे उन्हें आप की याद दिलवाने के साथसाथ आप के इस गिफ्ट की तारीफ करने को मजबूर जरूर करेंगे तो थोड़ा यूनीक सोचिए इस बार.

बजट का भी ध्यान रखें

चाहे बात हो औनलाइन की या औफलाइन की, जब भी आप कुछ खरीदें तो बजट का ध्यान जरूर रखें. साइट्स पर कंपेयर कर के ही खरीदें. कोशिश करें कि बिलकुल आखिरी समय पर न खरीदें, क्योंकि इस से आप का बजट गड़बड़ा सकता है. पहले से ही प्लान कर लें कि घर में किस के लिए क्या खरीदना है. इस से आप को चीजों को सलैक्ट करने में आसानी होगी. इस तरह आप दीवाली पर अपनों को जरूरत के हिसाब से व पसंद के गिफ्ट्स दे कर उन के चेहरे पर मुसकान ला सकते हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें