ब्लैक बिकिनी में दिशा को देख फैंस ने किए ऐसे कौमेन्ट

बौलीवुड की हौट एक्ट्रेस और करोड़ों दिलों की जान दिशा पाटनी आए दिन चर्चा में रहती हैं. सोशल मीडिया पर दिशा काफी एक्टिव रहती है. फैंस को उनकी बिकिनी फोटोज काफी पसंद आती है.  समय समय पर वो फैंस के लिए फोटोज शेयर करती रहती हैं. इसी के चलते एक फिर दिशा पाटनी ने अपने चाहनेवालों की चाहत पूरी कर दी है. दिशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ब्लैक बिकिनी में फोटो शेयर की है, जिसमें वो काफी सेक्सी लग रही हैं. दिशा ने जैसे ही ये फोटो शेयर की फैंस ने कौमेन्ट करना शुरु कर दिया. चलिए देखते है उनकी ये न्यू फोटोज…

बौल्ड अंदाज में दिशा

अपने बौल्ड अंदाज के कारण दिशा सभी की फेवरेट बन गई हैं. दिशा की इस फोटो की बात की जाए तो वो एक पूल के पास खड़ी हुई हैं साथ में उनकी ब्लैक बिकिनी इस पुरे इनवौरमेंट को और भी सेक्सी बना रही हैं. दिशा पाटनी को देखकर ऐसा लग रहा है कि वो अभी-अभी पूल से नहाकर निकली हैं. उन्होंने इस फोटो के लिए एक ब्रांड की बिकिनी पहन रखी है, जिसका वो प्रमोशन करती हैं.

 

View this post on Instagram

 

#MYCALVINS @calvinklein

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on

 

View this post on Instagram

 

Hello, Summer! ☀️ #MyCalvins @calvinklein

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on

 

View this post on Instagram

 

💅💅💅 #MyCalvins @calvinklein

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on

 

View this post on Instagram

 

Merry Christmas to all🧚‍♀️🌸

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on

दिशा हाल ही में सलमान खान और कटरीना कैफ की ‘भारत’ में नजर आ चुकी है. इस फिल्म में उन पर फिल्माया गया ‘स्लो मोशन’ काफी फेमस हुआ है. इस गाने में उन्होंने सलमान खान के साथ ठुमके लगाए हैं. दिशा की एक्टिंग की सभी ने जमकर तारीफ की है. अब दिशा अपनी अगली फिल्म ‘मलंग’ में व्यास्थ हो गई है. इस फिल्म में उनके साथ आदित्य रौय कपूर और अनिल कपूर जैसे एक्टर  दिखाई देंगे.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें