टीवी की बहुचर्चित जोड़ी दीपिका और शोएब के लिए कल का दिन बेहद ख़ास रहा, क्योंकि कल ही के दिन दोनों शादी के खूबसूरत बंधन में बंधे थे. दीपिका और शोएब की शादी को 4 साल पुरे हो चुके हैं. दोनों ने साल 2018 में लव मैरिज की थी. दीपिका और शोएब के प्यार की शुरुआत ‘ससुराल सिमर का ‘ नामक सीरियल से हुई थी. इस सीरियल में इन दोनों ने एक साथ काम किया था. दोनों ही टीवी की खूबसूरत जोड़ी में से एक हैं.
View this post on Instagram
बीती रात दोनों अपनी फैमिली के साथ शादी की सालगिरह की पार्टी करते नज़र आए. शोएब इब्राहिम ने इस पार्टी की पूरी वीडियो अपने व्लॉग में फैंस के साथ शेयर की हैं. बता दें कि शोएब और उनकी पत्नी दीपिका कलाकार होने के साथ फेमस यू ट्यूब व्लॉगर भी हैं. यू ट्यूब पर ‘दीपिका की दुनिया’ के नाम से दीपिका का चैनल है भी है, जिसके द्वारा दीपिका अपने फैंस से अपनी पर्सनल लाइफ के सभी पलों को शेयर करती रहती हैं. दीपिका के फैंस उनको और शोएब को काफी चाहते हैं.
View this post on Instagram
दीपिका और शोएब अपनी शादी की सालगिरह के दिन अपने आने वाले म्यूज़िक वीडियो के प्रमोशन को लेकर काफी बिज़ी थे , यहाँ बता दें की दोनों ने अपने फैंस को भी एक तोहफा दिया है ,और वो तोहफा है दोनों का आने वाला म्यूज़िक एल्बम. बीते दिन ही दोनों कलाकारों का ‘रब ने मिलाई धड़कन’ नाम का एक म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ है.
फैमिली ने की सरप्राइज़ पार्टी अरेंज
अपने बिज़ी स्केड्यूल की वजह से दीपिका को पार्टी प्लान करने का मौका नहीं मिला .दीपिका तो इतनी बिज़ी थीं कि उन्हें पार्टी के लिए तैयार होने का भी मौका नहीं मिला.ऐसे में शोएब की फैमिली ने इस दिन को यादगार बनाने के लिए दोनों के लिए सरप्राइज़ प्लान किया था. बता दें कि शोएब कि फैमिली दीपिका को बहुत प्यार करती है और दीपिकी भी अपने ससुराल में काफी खुश है.
वैसे तो ससुराल में सभी दीपिका को बहुत प्यार करते हैं ,लेकिन इस मौके पर शोएब की मां यानि दीपिका की सास उनपर प्यार खूब लुटाती नज़र आईं. दीपिका ने इस दिन को स्पेशल बनाने के लिए पूरी फैमिली के लिए बाहर से ही बिरयानी ऑर्डर की.
अब सोशल मीडिया पर दोनों की पार्टी पिक्स तेज़ी से वायरल हो रही हैं. फैंस इन दोनों पर जमकर प्यार लुटा रहे है. लेकिन इसी के साथ दीपिका के पार्टी लुक को देखकर फैंस काफी असमंजस में दिख रहे हैं. दीपिका को पार्टी में ढीले ढाले कपड़ों में देखकर यह अंदाज़ा लगाया जाने लगा है की टीवी की यह हसीन अदाकारा कहीं गुड न्यूज़ तो नहीं देने वाली हैं !