आम्रपाली और निरहुआ की ये फिल्मे हैं दमदार, आपने देखी क्या

भोजपुरी के हिट एक्टर दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ को भला कौन नहीं जानता है. निरहुआ के साथ आम्रपाली दुबे की जोड़ी हिट मानी जाती है. एक्ट्रेस आम्रपाली के लाखों करोडो फैंस है. जो उन्हें पर्दे पर एक साथ देखना बेहद पसंद करते हैं. तो रुबरू करवाते हैं इसी जोड़ी की उन 4 फिल्मों से जिन्हें फैंस यूट्यूब पर बार बार देखते है और इनके लाखो में व्यूज है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)


इन दिनों भोजपुरी सिनेमा का दबदबा देखने को मिल रहा है. भोजपुरी फिल्में और गानें लोगों को खूब पसंद आ रहे है. ये फिल्में बौक्स औफिस पर तो धमाल मचाती है लेकिन यूट्यूब पर भी काफी ट्रेंड में है. इन फिल्में के जाने माने कलाकार एक्टर निरहुआ है और दूसरी ओर एक्ट्रेस आम्रपाली दूबे है. जो पिछले कई सालों से दर्शकों को दमदार फिल्में दिए जा रहे है.

इनकी फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. बेहद कम लोग जानते हैं कि यह सुपरहिट जोड़ी अबतक तकरीबन 30 से ज्यादा फिल्मों में साथ काम कर चुकी है. आइए आपको बताते हैं निरहुआ और आम्रपाली की वो भोजपुरी फिल्में, जो आज भी लोगों के दिलों दिमाग पर राज करती हैं.

फिल्म- निरहुआ हिंदुस्तानी

निरहुआ और आम्रपाली दुबे की फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ साल 2014 में रिलीज हुई थी. यह आम्रपाली की डेब्यू फिल्म थी. खबरों की मानें तो इस फिल्म के लिए निरहुआ ने 400 लड़कियों के बीच आम्रपाली का सेलेक्शन किया था. इस फिल्म के अबतक 3 पार्ट बन चुके हैं. साल 2017 में रिलीज हुए ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 2’ को यूट्यूब पर 400 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.

फिल्म- राजा बाबू

साल 2020 में रिलीज हुई फिल्म ‘राजा बाबू’ भला किसे नहीं याद. इस फिल्म में निरहुआ और आम्रपाली दुबे के अलावा मोनालिसा भी थी. फिल्म की कहानी ‘केबीसी’ के शो में 100 करोड़ जीतने पर बनीं. इस फिल्म ने रिलीज के साथ ही लोगों को दीवाना बना दिया था. फिल्म को यूट्यूब पर 13 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस फिल्म में दोनों कलाकारों की एक्टिंग दमदार थी. लोगों इनकी जोड़ी इस मूवी में भी बेहद पसंद आई थी.

फिल्म- जिगरवाला

भोजपुरी फिल्म जिगरवाला बेहद दमदार फिल्मों में से एक मूवी रही. इस फिल्म में भी निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी देखने को मिली. ये फिल्म साल 2016 में आई थी. इस मूवी को यूट्यूब पर 13 मिलियन बार देखा जा चुका है. फिल्म में स्टार्स ने जबरदस्त एक्टिंग की है. इस फिल्म के गानें भी टौप पर रह चुके है. इन दोनों की जोड़ी को बेहद ही रोमांटिक जोड़ी माना जाता है.

फिल्म-  निरहुला चलल

निरहुला चलल एक एक्शन, रोमांस और ड्रामा फिल्म है. ये फिल्म साल 2019 में रीलिज हुई थी. इस फिल्म में आम्रपाली के साथ दिनेश लाल यादव है. जिनकी एक्टिंग एक दम जबरदस्त है. फिल्म की कहानी एक गांव की है. जहां निरहुआ के पिता चाहते हैं कि उनके बेटे की शादी हो, लेकिन निरहुआ शादी के लिए तैयार नहीं है. इस फिल्म में दोनों स्टार्स की एक्टिंग जबरदस्त है. दोनों की जोड़ी को इस फिल्म में काफी पसंद किया गया. बता दें कि ये फिल्म उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मुंबई, गुजरात और नेपाल में रिलीज हुई है.

भोजपुरी फिल्मों की इस जोड़ी पर जान छिड़कते थे फैंस, दोनों को पति-पत्नी मानने लगे थे लोग

भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी मानी जोड़ी पाखी हेगड़े (Pakhi Hegde) और दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) उर्फ निरहुआ (Nirhua) दर्शकों की इतनी फेवरेट हुआ करती थी कि जिस फिल्म में ये दोनों कलाकार होते थे वो फिल्म अपने आप में ही सुपरहिट हो जाती थीं. पाखी हेगड़े (Pakhi Hegde) और निरहुआ (Nirhua) की ऑन स्क्रीन कैमिस्ट्री (On Screen Chemistry) इतनी जबरदस्त थी कि दर्शक इन दोनों को असलीयत में पति पत्नी समझने लगे थे.

ये भी पढ़ें- सुसाइड को लेकर भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी का नया खुलासा, हैरान हो जाएंगे फैंस

पाखी हेगड़े (Pakhi Hegde) और दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) उर्फ निरहुआ ने भोजपुरी इंडस्ट्री को इतनी सुपरहिट फिल्में दी हैं कि सभी लोग इस जोड़ी के दीवाने हो गए थे. एक समय पर हर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर की जुबान पर बस दो ही नाम हुआ करते थे और और वो दो नाम थे पाखी हेगड़े और दिनेश लाल यादव.

पाखी हेगड़े के फिल्मी करियर की बात करें तो पाखी हेगड़े (Pakhi Hegde) ने अब तक 50 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है. पाखी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत दूरदर्शन (Doordarshan) के सीरियल ‘मैं बनूंगी मिस इंडिया’ (Main Banungi Miss India) से की थी. इतना ही नहीं बल्कि पाखी हेगड़े (Pakhi Hegde) ने बौलीवुड इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ भी फिल्म ‘गंगा देवी’ (Ganga Devi) में काम किया है.

ये भी पढ़ें- अरविन्द अकेला कल्लू के इन नए भोजपुरी गानों ने इंटरनेट पर मचाया धमाल, देखें Video

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें