डिंपल यादव है अखिलेश की परफेक्ट वाइफ, दोनों की कैमिस्ट्री है सुपरहिट

समाजवादी पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव सुर्खियों में रहते है. पति पत्नी की ये जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है. लेकिन, डिपंल यादव, अखिलेश की परफेक्ट पत्नी है इस बात का जवाब डिपंल भी समय समय पर देती रही है. डिपंल यादव जितना राजनीति में उनके साथ एक्टिव उतना ही एक परफेक्ट वाइफ होने के लिए परफेक्ट है.दोनो की कैमिस्ट्री को भी खूब पसंद किया जाता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)


डिपंल और अखिलेश की लव स्टोरी भी वायरल है. उनके लव के चर्चे राजनीति में जोरो शोरो से होते रहे है, वही, खई बार सांसद में दोनों के रिएक्शन भी ऐसे रहे है कि दोनों एक दूसरे को चीयर करते हुए नजर आए है. डिपंल यादव और अखिलेश यादव ने अपनी एक दूसरे का साथ बौंडिग को सांसद में सबके सामने भी दिखाया है.

संसद में करती है पति अखिलेश को चीयर

डिपंल यादल और अखिलेश यादव कन्नौज की सांसद में बैठे थे. अखिलेश यादव के भाषण के दौरान उनकी पत्नी और मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव उनके ठीक पीछे बैठी थीं. अखिलेश ने जिस प्रकार से भाजपा को विभिन्न मुद्दों पर घेरा, उस दौरान डिंपल के इमोसन देखने लायक थे. कई मौकों पर वह खिलखिलाकर हंसती दिखाई दी. एक मौके पर डिंपल यादव मेज थपथपाकर हंसती दिखाई दी. डिपंल, अखिलेश का साथ देने से कभी भी पिछे नहीं हटती है.

जब साथ साथ बनें थे सांसद

दोनों की कैमिस्ट्री तब भी सुर्खियों में थी जब सपा चीफ अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव पहली बार एक साथ लोकसभा जा रहे हैं. ऐसे में अखिलेश और डिंपल, यूपी के पहले दंपत्ति होने जा रहे हैं, जो एक साथ सांसद बने हैं और एक साथ ही लोकसभा पहुंच रहे हैं.politics

प्यार से शादी तक दिया पूरा साथ

दोनों की प्रेम कहानी के किस्से भी मौजूद है. अखिलेश के नीजी जीवन पर एक किताब लिखी गई थी. जिसका नाम अखिलेश यादव-बदलाव की लहर है. इस किताब में उन्होंने अखिलेश की निजी जिंदगी से जुड़ी कई अहम बातें भी बताई हैं. किताब के मुताबिक, अखिलेश और डिंपल दोस्त से मिलने का बहाना बनाकर एक दूसरे से छुप छुपकर मिलते थे. इसके बादचार साल की दूरी, परिवार का विरोध, लेकिन बावजूद इसके इस जोड़ी ने हर बाधा को पार किया और आज जीवनसाथी है और दोनों के तीन बच्चे है.

लेकिन हर कदम पर डिंपल यादव ने साथ चलकर ये दिखाया है कि वे अखिलेश की एक परफेक्ट वाइफ है जो पर्सनल, प्रोफेशनल दोनों तरीके से उनका साथ देती है.

क्या डिंपल यादव पर भारी है राजश्री का फैशन, अनंत की शादी में दिखा गजब का लुक

आमतौर पर देखा गया है कि नेताओं की वाइफ देखने में काफी सिंपल होती है. वे ज्यादा बोल्ड मेकअप करना बिलकुल पसंद नहीं करती है. समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव की हमेशा चर्चा में रहने वाली पत्नी डिंपल यादव का लुक भी महिलाओं के बीच काफी चर्चित है. दूसरी तरफ लुक के मामले में तेजस्वी यादव की वाइफ राजश्री का फैशन भी किसी से कम नहीं है. हाल ही में दोनों अनंत अंबानी की शादी में पहुंची. जहां दोनों का स्टाइल और फैशन सुर्खियों में रहा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)


डिंपल यादव यूपी से सांसद है. वे हमेशा ही आपको साड़ी पहनी हुई नजर आएंगी. उनकी साड़ी प्लेन कौटन की होती है. वे सादगी में भी बेहद खूबसूरत लगती है. डिंपल अपनी सादगी भरे अंदाज के कारण ही पौपुलर हैं. उनका साड़ी ड्रैपिंग स्टाइल लोगों को खूब पसंद आता है. हाल में जब वे अनंत की शादी में पहुंची तो उन्होंने साड़ी कैरी की, चेहरे पर लाइट मेकअप था. सभी की नजरें उन पर टिकी थीं.

अंनत की शादी में लालू अपने पूरे परिवार के साथ नजर आए. उनकी बहू यानी तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री भी परिवार के साथ पहुंची थी. जहां उनका लुक डिंपल का फैशन फीका पड़ गया. राजश्री भी यहां साड़ी पहन कर पहुंची थी, लेकिन उनका लुक हमेशा की तरह बोल्ड था, उन्होंने हैवी ज्वेलरी कैरी की. साथ में मेकअप भी बोल्ड रखा. तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री हमेशा ही अलग अंदाज में नजर आती हैं. वे जींसटौप और दूसरे मौडर्न ड्रैसेज में भी नजर आती है, सभी क्लासी और मौडर्न लुक के होते हैं.

 

डिंपल यादव पर भारी है राजश्री का फैशन

राजश्री सोशल मीडिया पर भी काफी अच्छे अंदाज में अपने फोटोज अपलोड करती है. उनकी फोटोज काफी बोल्ड होती है जबकि डिंपल बेहद सिंपल लुक में रहती है. वे चुनावी मंच पर भी एक बिंदी और प्लेन साड़ी के साथ नजर आती है. जबकि तेजस्वी की दुल्हनिया हमेशा ही देसी से मौर्डन लुक में रहती है.

डिंपल यादव का परिवार उत्तराखंड से है. उनकी शिक्षा पुणे, बठिंडा और अंडमान और निकोबार द्वीप और आर्मी पब्लिक स्कूल , नेहरू रोड, लखनऊ में हुई. उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से कमर्शियल में ग्रेजुएशन की है.

डिंपल यादव का परिवार उत्तराखंड से है. उनकी शिक्षा पुणे, बठिंडा और अंडमान और निकोबार द्वीप और आर्मी पब्लिक स्कूल , नेहरू रोड, लखनऊ में हुई. उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से कमर्शियल में ग्रेजुएशन की है.

तेजस्वी की पत्नी राजश्री का नाम रेचल भी है, वे हरियाणा के रेवाड़ी के एक ईसाई परिवार से ताल्लुक रखती हैं और वह बचपन से ही दिल्ली में रहती थी. तेजस्वी यादव और रेचल ने नई दिल्ली के आरके पुरम में डीपीएस स्कूल में एक साथ पढ़ाई की है. शादी के बाद रेचल ने अपना नाम राजश्री यादव रख लिया.

तेजस्वी के नजदीकी रिश्तेदार हैं अखिलेश यादव, क्या आपको पता है?

यूपी बिहार के जानेमाने नेता मुलायम सिंह और लालू प्रसाद यादव हमेशा ही सुर्खियों में रहे है लेकिन राजनीति में जितने इनके चर्चे है उससे कही ज्यादा इनके आपसी संबंध को लेकर बातें होते है. दोनों नेता मुलायम सिंह और लालू प्रसाद यादव एकदूसरे के समधी लगते है. जानिए कैसे?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)


कन्नौज लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाए गए तेज प्रताप सिंह यादव पहले भी सांसद रहे चुके हैं. वह अखिलेश यादव के चचेरे भाई हैं और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के दामाद हैं. लालू यादव की छोटी बेटी राज लक्ष्मी से उनकी शादी हुई है. तेज प्रताप को अखिलेश यादव का भरोसेमंद और करीबी परिवार में करीबी माना जाता है.

हालांकि तेज प्रताप सिंह यादव पहले भी चुनाव मैदान में दांव लगा चुके हैं. वह परिवार की पारंपरिक सीट मैनपुरी से सांसद रहे चुके हैं. वह मुलायाम सिंह यादव के भाई रतन सिंह यादव के पौत्र हैं. उन्होंने इंग्लैन के लीड्स यूनिवर्सिटी से एमएससी की हुई है. सांसद रहने से पहले वह सैफई के ब्लॉक प्रमुख भी रह चुके हैं. उनके पिता का नाम रणवीर सिंह यादव है, जो अखिलेश यादव के चचेरे भाई हैं.

आपको बता दें कि कई बात तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव को एक साथ एक मंच या फंक्शन में देखा गया है, पहली बार तब सुर्खियों में आंए थे जब तेजस्वी यादव की शादी थी.  यहां डिंपल और अखिलेश शादी में शरीक हुए है.

नई दिल्ली में समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के बीच भी एक मुलाकात हुई थी. दिवंगत शरद यादव के घर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दोनों के बीच ये छोटी सी मुलाकात हुई.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें