टीवी क्वीन के रूप में मशहूर टीवी सीरियल व फिल्म निर्माता एकता कपूर इन दिनों डिजिटल मीडिया पर काफी काम कर रही हैं. वे डिजिटल मीडिया यानी कि ओटीटी प्लेटफार्म के लिए लगातार इरोटिक वेब सीरीज बना रही हैं. वे इरोटिक वेब सीरीज ‘‘रागिनी एमएमएस’’ के अलावा ‘‘गंदी बात’’ भी बना रही हैं. ‘‘गंदी बात’’ की लोकप्रियता से उत्साहित वह अब इसका तीसरा सीजन लेकर आ रही हैं. इस सीजन के लिए लिफ्ट के अंदर अभिनेता ललित बिस्ट और अभिनेत्री शीवा राणा पर एक सेक्सी अंतरंग दृश्य फिल्माया गया, जिसका वीडियो दो दिन पहले सोशल मीडिया पर ‘लीक’ हो गया. ऐसा होने पर इस वेब सीरीज से जुड़े कलाकारों ने पहले तो दुःख होने की बात की, पर कुछ देर बाद ही उनके लिए यह गर्व की बात हो गयी. तो अभिनेत्री के लिए इस तरह के दृश्य को अंजाम कलाकार के कर्तव्य का हिस्सा हो गया.
ये भी पढ़ें- सारा की कामयाबी से खुश हूं- सैफ अली खान
जी हां! दो दिन से सोशल मीडिया पर मौजूद शीवा राणा व ललित बिस्ट के इस अंतरंग सेक्सी वीडियो को कुछ लोग नयनसुख मान रहे हैं. जो कि इरोटिक वेब सीरीज ‘गंदी बात’ के सीजन तीन के लिए लिफ्ट के अंदर शीवा राणा और ललित बिस्ट पर फिल्माया गया सेक्स दृश्य है. कहा जा रहा है कि यह वीडियो लीक हो गया है. यदि वास्तव में यह वीडियो लीक हुआ है, तो फिर इससे निर्माता व कलाकारों को परेशान होना चाहिए मगर ऐसा कुछ नही है.
एक वेब पोर्टल से बात करते हुए ललित बिस्ट ने कहा है- ‘‘जब मुझे पता चला कि वेब सीरीज ‘‘गंदी बात’’ के सीजन तीन का शीवा राणा के साथ मेरा एक अंतरंग वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो गया है, तो मुझे बहुत निराशा हुई. मुझे अच्छा नही लगा. मुझे बहुत बुरा लगा. पर अब ठीक है. यह मेरी निजी जिंदगी का वीडियो तो है नहीं, जो लीक हो गया. यह तो वेब सीरीज ‘गंदी बात- सीजन तीन’ का एक दृश्य है. इसे प्रदर्शित करने पर मुझे गर्व है. क्योंकि निर्देशक ने स्वयं बताया था कि शूटिंग के दौरान हम दोनों बहुत सहज थे.’’
ये भी पढ़ें- Ex-गर्लफ्रेंड की बर्थडे पार्टी में यूलिया के साथ पहुंचे
जबकि अभिनेत्री शीवा राणा कहती हैं- ‘‘मैं बहुत निराश हूं. मेरे निराश होने की वजह यह है कि मैं चाहती थी कि लोग इस दृश्य को सही ढंग से परदे पर देखें. लेकिन अब जबकि यह वीडियो पहले ही लीक हो गया और इसे हजारों लोगों ने देख लिया है, तो अब कुछ नहीं किया जा सकता.’’
मजेदार बात तो ये है कि इस सेक्सी वीडियो के लीक होने पर शीवा राणा के अनुसार उनकी छवि खराब नहीं हुई है. वह साफ साफ कहती हैं- ‘‘देखिए, हम कलाकार हैं. कलाकार की हैसियत से हमें हर तरह के किरदार निभाने चाहिए. इसलिए मुझे नहीं लगता कि इससे मेरी छवि खराब होगी. मैं हर उस किरदार को निभाने के लिए तैयार हूं, जो मुझे चुनौती दे. पर मैं अभी भी इस वेब सीरीज के अपने किरदार पर से पर्दा नहीं उठाना चाहती.’’
ये भी पढ़ें- ‘गौड फादर’ से प्रेरित भोजपुरी फिल्म ‘राजतिलक’ का बौक्स आफिस पर छाया जलवा