टेलीविजन इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा टी.आर.पी गेन करने वाला कलर्स टी.वी का रीएलिटी शो बिग बौस के सीजन 13 में अब मामला गंभीर होता दिखाई दे रहा है. जहां एक तरफ बीते शनिवार को वीकेंड के वौर में सलमान खान नें सभी मुद्दों को लेकर घरवालों की जमकर क्लास लगाई तो वहीं दूसरी तरफ सलमान नें एक बहुत बड़ा खुलासा भी किया. सलमान खान नें दो वाइल्डकार्ड एंट्रीज का स्वागत काफी अच्छे से किया जिसमें हिन्दुस्तानी भाऊ (विकास पाठक) और तहसीन पूनेवाला का नाम शामिल था.
ये भी पढ़ें- Housefull 4: इस दीवाली ना करें समय और पैसों की बर्बादी, पढ़ें रिव्यू
आदित्य नारायण, हर्ष लंबाचिया के साथ-साथ ढिंचैक पूजा भी आईं नजर…
रविवार यानी कल के वीकेंड के वौर में घरवाले खूब मस्ती करते नजर आए. बिग बौस के घर में जाकर आदित्य नारायण, हर्ष लंबाचिया के साथ-साथ ढिंचैक पूजा ने सभी कंटेस्टेंट्स के साथ कई टास्क दिए और उन्हीं टास्क में सबने जमकर मस्ती की. जहां एक तरफ ढिंचैक पूजा ने अपने गानों से सबको गुदगुदाया तो वहीं दूसरी तरफ आदित्य नारायण और हर्ष लंबाचिया नें रश्मि देसाई और देवोलिना भट्टाचार्जी को एक टास्क दिया जिसमें दोनों को डांस करना था और उसी दौरान पूजा और शहनाज़ गिल नें गाना गाकर सभी को एंटरटेन किया.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: इस कंटेस्टेंट ने दी सिद्धार्थ शुक्ला को ‘Me Too’ की धमकी, पढ़ें खबर
सुपरस्टार खेसारी लाल यादव लेंगे वाइल्डकार्ड एंट्री…
बात करें अगर तीसरे वाइल्डकार्ड एंट्री की तो उनका नाम सुनते ही दर्शक काफी खुश हो गए. जी हां बिग बौस के घर में भोजपुरी तड़का लगाने आ रहे हैं भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव. बीते दिन खेसारी लाल यादव नें बिग बौस में सलमान खान के सामने ग्रैंड एंट्री ली और दर्शकों को खूब हसाया. खेसारी लाल यादव के फैंस उनका इंतजार काफी वक्त से कर रहे थे. खेसारी ने इस मौके का फयदा उठाते हुए सलमान से उनकी फिल्मों के डायलौग्स भोजपुरी में भी बुलवाए.
ये भी पढ़ें- छठ पर रिलीज होगी भोजपुरी सुपरस्टार ‘खेसारीलाल यादव’ की ये फिल्म, पढ़ें खबर
अब देखने वाली बात ये होगी की घर के अंदर खेसारी लाल यादव का कौनसा रूप हमें देखने को मिलेगा और किस तरह वे अपने फैंस को एटरटेन करेंगे.