निर्भया कांड पर बनी फिल्म 28 दिसंबर को होगी रिलीज

दिल्ली के दर्दनाक निर्भया कांड से प्रेरित निर्माता तारिक खान और निर्देशक शारीक मिन्हास की फिल्म ‘‘दिल्ली बस’’ 28 दिसंबर 2018 को पूरे भारत में रिलीज हो रही है, इसे विपुल शाह ने प्रस्तुत किया है. निर्भया की पूर्णतिथि पर यह रिलीज हो रही है. यह फिल्म इस घटना की पीड़िता निर्भया को श्रद्धांजलि है.

फिल्म ‘‘दिल्ली बस’’ के निर्देशक शारीक मिन्हास हमेशा देश के ज्वलंत मुद्दों व सत्य घटनाओं पर आधारित फिल्में निर्देशित करते रहे हैं. इस फिल्म से पहले वह गुजरात के गोधरा कांड पर बनी फिल्म ‘चांद बुझ गया’, गुजरात माफिया से प्रभावित फिल्म ‘लतीफ द किंग औफ क्राइम’ और कश्मीर की पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म ‘चिनार दास्तान ए इश्क’ का निर्देशन कर चुके हैं.

फिल्म ‘‘दिल्ली बस’’ की  चर्चा करते हुए निर्देशक शारिक मिन्हास ने कहा कि, ‘‘वर्तमान समय में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार का मुद्दा देश भर में प्रमुख है. निर्भया कांड ने पूरे देश के साथ साथ मुझे भी झकझोर कर रख दिया था. इसने मुझे इतना उद्वेलित किया कि मैं फिल्म के पटकथा व संवाद लेखक अमित गुप्ता व एस के दास से मिला. हम लोगों ने इस केस की एक हजार पन्नों की चार्जशीट का अध्ययन करने के बाद थोड़ी फिल्मी लिबर्टी लेकर फिल्म की कहानी व पटकथा तैयार की है. हमने कोशिश की है कि यह फिल्म कहीं से भी डाक्यूमेंट्री ना लगे. फिल्म पूर्णरूपेण सत्य घटना पर आधारित है. अब हर युवा के साथ ही सरकार को जागृत होना होगा, जिससे इस तरह की घटना पर लगाम लग सके. हम अपनी यह फिल्म निर्भया को ही समर्पित कर रहे हैं, जिसने अपने जीवन व गरिमा के लिए लड़ाई लड़ी. हमें यकीन है कि हमारी फिल्म से समाज पर असर पड़ेगा.’’

हरियाणा निवासी टीवी एंकर दिव्या सिंह ने इस फिल्म में निर्भया का किरदार निभाकर बौलीवुड में कदम रखा है. भुवनेश्वर, ओड़िसा के रेवेन्यू विभाग में ए डी एम के रूप में कार्यरत डा. एस के दास ने फिल्म के क्रिएटिव डायरेक्टर, पटकथा व संवाद लेखक होने के साथ ही फिल्म में पुलिस औफिसर का किरदार भी निभाया है.

फिल्म ‘‘दिल्ली बस’’ के निर्माता तारिक खान और फिल्म के प्रस्तुतकर्ता विपुल आर शाह मूलतः भवन निर्माता हैं.  विपुल शाह कहते हैं – ‘‘पैसा कमाने के बहुत तरीके हैं. लेकिन इस फिल्म से जुड़ने की वजह नारी शोषण के खिलाफ लोगों को जागृत करना है. हमारी इस फिल्म में इस बात को रेखांकित किया गया है कि ऐसे हादसों से कैसे बचा जाए. फिल्म देखते समय दर्शक एक लड़की के दर्द को समझ सकेंगे और ऐसा शर्मनाक व दर्दनाक कार्य करने से बचेंगे.’’

फिल्म के मुख्य कलाकार दिव्या सिंह, अंजन श्रीवास्तव, नीलिमा अजीम, संजय सिंह, एस के दास आादि हैं. इसके निर्माता तारिक खान, निर्देशक शारिक मिल्हाज, प्रस्तुतकर्ता विपुल शाह, कांसेप्ट शारिक मिन्हास, पटकथा व संवाद लेखक अमित गुप्ता व एस के दास, संगीतकार अशफाक हक व आरव, कैमरामैन जहांगीर मुल्ला, एडीटर सुनील यादव तथा लाइन प्रोड्यूसर शाहीद खान हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें