लेट नाइट रैड बौडिकून ड्रैस में स्पौट हुईं दीपिका पादुकोण, अपनी अदाओं से लूटी महफिल

हिंदी फिल्मों की शाइनिंग स्टार दीपिका पादुकोण अपनी फिल्मों और विज्ञापनों को ले कर चर्चा में बनी रहती है. उन के फैशन स्टाइल के तो कहने ही क्या, तभी तो वे हर बात पर सुर्खियां बटोर लेती हैं.

ऐसा ही कुछ मुंबई की एक पार्टी में भी हुआ, जहां दीपिका पादुकोण ने महफिल ही लूट ली. उस पार्टी में पहनी अपनी रैड ड्रैस में दीपिका पादुकोण काफी हौट लग रही थीं.इस पार्टी की एक और खास बात यह थी कि दीपिका पादुकोण वहां अकेले ही नजर आईं. उन के पति रणवीर सिंह इस पार्टी का हिस्सा नहीं बने थे. पर इस बात का असर दीपिका पर बिलकुल भी नहीं पड़ा था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)


हीरोइन दीपिका पादुकोण ने जैसे ही कार से उतर कर आगे कदम बढ़ाए, वहां मौजूद पैपराजी ने उन की एकएक तसवीर कैमरे में कैद कर ली. यही तसवीरें सोशल मीडिया पर आते ही छाने और लोगों को अपना दीवाना बनाने लगीं. उस पार्टी में दीपिका पादुकोण को देखते ही लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. वे दीपिका की एक झलक पाने को बेताब थे. दीपिका ने भी अपने फैंस पर जम कर प्यार लुटाया और पैपराजी को अलगअलग अंदाज में पोज दिए.

इस दौरान फिल्म स्टार दीपिका पादुकोण बेहद ही बोल्ड लग रही थीं. उन की तसवीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल होने लगी हैं. दीपिका पादुकोण ने वैट हेयर लुक कैरी किया हुआ था, जिस में वे बेहद स्टाइलिश लग रही थीं. दीपिका ने हाई हील पहनी हुई थीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deepika Padukone (@deepikanpadukone)


‘जवान’ और ‘पठान’ फिल्मों से तहलका मचा चुकीं दीपिका पादुकोण की ये तसवीरें फैंस के बीच आते ही आग की तरह वायरल हो गईं. अब जल्दी ही वे रोहित शेट्टी की नई फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में लेडी पुलिस वाली के रोल में दिखेंगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें