‘Tarak Mehta’ show में जल्द होगी दया बेन की एंट्री! असित मोदी ने किया ऐलान

तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो एक कॉमेडी एंटरटेनिंग शो रहा है जो सालों से दर्शकों को हंसा रहा है जिसमें मेन लीड रोल में दिशा वाकनी लोगों को खूब लुभा रही थी, साथ ही हंसा रही थी. लेकिन कुछ समय पहले ही दिशा वाकनी यानी दया बेन शो छोड़ चुकी थी, लेकिन अब खबर की दिशा वाकनी जल्द ही दुबारा एंट्री लेने वाली है.

आपको बता दें, कि बीते कुछ समय से तारक मेहता का उल्टा चश्मा अपनी बदलती स्टार कास्ट की वजह से चर्चा में बना हुआ है. हाल ही में, राज अनादकट ने इस सीरियल को अलविदा कह दिया है, जिसके बाद अब टप्पू के किरदार में नीतीश भलूनी (Nitish Bhaluni) नजर आएंगे. लेकिन फैंस को आज भी अपनी दयाबेन का इंतजार है. दिशा वकानी ने जब से इस सीरियल को अलविदा कहा है तब से ही कहानी में दयाबेन को दिखाया नहीं गया. लेकिन अब मेकर्स ने दयाबेन के किरदार पर एक बार फिर चुप्पी तोड़ी है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sony SAB (@sonysab)

असित मोदी ने दिशा वाकनी के वापस लौटने का किया ऐलान

आपको बता दे, कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने इस बात का ऐलान किया है उनके शो में दिशा वाकनी दुबारा लौटेगी. वहीं, अब असित मोदी ने दिशा वकानी पर अपना बयान दिया है और बताया है कि दयाबेन कब आ रही है. हाल ही में, असित मोदी से दिशा वकानी के रिप्लेसमेंट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसका जवाब देना थोड़ा मुश्किल है. पहले से ही हम सब लोगों ने मन बना रखा है कि अगर पुरानी दया भाभी यानी दिशा वकानी आए. हमारी यही इच्छा है. मैं भगवान से ये प्रार्थना करता हूं कि वह इस किरदार को करने वापस आ जाए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sony SAB (@sonysab)

इसके आगे असित मोदी ने कहा कि अब उनका एक पारिवारिक जीवन है और वो अपने पारिवारिक जीवन को प्राथमिकता दे रही हैं. इसी वजह से उनका आना मुश्किल लग रहा है. लेकिन अब टप्पू आ गया है.तो अब नई दया भाभी भी जल्दी आएगी. दया भाभी का वही गरबा, डांडिया, सब गोकुलधाम सोसाइटी में शुरू होगा। थोड़ा समय इंतजार कीजिए। दया भाभी के किरदार के लिए कलाकार को ढूंढना भी एक मुश्किल काम है और हमें रोज एपिसोड भी बनाना होता है. इसी वजह से इस पर काम इतना धीरे चल रहा है.लेकिन मैं दर्शकों की मांग को समझता हूं कि दया भाभी को मिस कर रहा हैं. मैं और मेरा परिवार भी मिस करता है. अभी ज्यादा देर नहीं हुई है. अब दया भाभी जल्दी दिखेंगी. बता दें कि दिशा वकानी ने साल 2017 में इस सीरियल को अलविदा कहा था, जिसके बाद से ही वह अपनी निजी जिदंगी में बिजी हैं. एक्ट्रेस दो बच्चों की मां बन गई हैं.

TMKOC: दिव्यांका त्रिपाठी बनेंगी ‘दयाबेन’? एक्ट्रेस ने किया खुलासा

टीवी  इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) अपनी एक्टिंग के कारण चर्चे में रहती हैं. वह  कुछ दिनों  से ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ (Khatron Ke Khiladi 11) की शूटिंग कर रही थीं. तो इब खबर आ रही है कि एक्ट्रेस जल्द ही टीवी शो में नजर आने वाली हैं.

बताया जा रहा है कि दिव्यांका त्रिपाठी को एक पौपुलर टीवी शो में काम करने ऑफर किया गया है.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: काव्या की हां में हां नहीं मिलाई नंदू! नाराज हुईं मदालसा शर्मा, देखें Video

 

जी हां, बताया जा रहा है कि कि दिव्यांका त्रिपाठी जल्द ही सब टीवी के फेमस कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में दयाबेन का किरदार निभाने वाली हैं.

 

खबरों की माने तो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के मेकर्स ने दिव्यांका त्रिपाठी को अप्रोच किया है. तो इसी बीच दिव्यांका त्रिपाठी ने इस खबर को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है. एक्ट्रेन ने इस खबर को झूठा करार दिया है.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ के वनराज फैन के निधन से हुए दुखी, शेयर किया ये पोस्ट

 

एक रिपोर्ट के मुताबिक दिव्यांका त्रिपाठी ने कहा है कि ‘अफवाहें ऐसे ही उड़ाई जाती हैं. इन खबरों का असलियत से कोई नाता नहीं है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक शानदार शो है.

 

उन्होंने आगे या कहा कि इस शो की फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है लेकिन मैं इस शो का हिस्सा नहीं बनने जा रही हूं. उन्होंने ये भी कहा कि मैं एक नए कॉन्सेप्ट की तलाश में हूं.

ये भी पढ़ें- Pratyusha Banerjee के बॉयफ्रेंड Rahul Raj Singh ने पेरेंट्स पर लगाए गंभीर आरोप, दिया ये शॉकिंग बयान

 

Tarak Mehta फेम ‘दयाबेन’ ने बैकलेस ड्रेस में किया था धमाकेदार डांस, देखें Viral वीडियो

सब टीवी का पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) फेम दयाबेन यानी दिशा वकानी इन दिनों सुर्खियों में छायी हुई है. दिशा वकानी को फैंस खूब पसंद करते हैं. हालांकि काफी टाइम से वह इस शो में नजर नहीं आ रही है. लेकिन फैंस को दयाबेन का बेसब्री से इंतजार कर रहे है.

तो इसी बीच दिशा वकानी का एक डांस वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस डांस वीडियो में दिशा का हॉट अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है. उनका अलग ही लुक देखने को मिल रहा है. आप देख सकते हैं कि दयाबेन कमाल का डांस करती नजर आ रही है.

ये भी पढ़ें- कोरोना काल और सांसों से जुड़े चंद फिल्मी नगमे

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Disha Vakani (@dishavakanioffcal)

 

इस वीडियो में दिशा वकानी ‘दरिया किनारे एक बंगलो’ पर डांस करती नजर आ रही हैं. फैन्स भी दयाबेन  का ऐसा रूप देख हैरान हैं. एक्ट्रेस इस गाने में मछुआरों के साथ डांस करती नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत की 1st Death Anniversary पर फैन्स हुुए इमोशनल, लिखा ‘अभी भी है इंसाफ का इंतजार’

वर्कफ्रंट की बात करे तो दिशा वकानी (Disha Vakani) अभी ऐक्टिंग से दूर हैं, लेकिन फैन्स उन्हें बहुत मिस करते हैं. दिशा के फैन्स इस इंतजार में हैं कि वह कब ‘तारक मेहता’ में वापसी करेंगी. साल 2008 में दिशा वकानी ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’  साइन किया और ‘दयाबेन’ बनकर छा गईं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Disha Vakani (@dishavakanioffcal)

 

आपको बता दें कि दिशा वकानी ने गुजराती थिअटर से करियर की शुरुआत की थी. वह ‘देवदास’ और ‘जोधा अकबर’ जैसी फिल्मों में भी नजर आई थीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Disha Vakani (@dishavakanioffcal)

 

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में कभी नहीं लौटेंगी दया बेन! पढ़ें खबर

सब टीवी का फेमस शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) दर्शकों के बीच काफी मशहूर है. घर-घर में इस शो को खूब पसंद किया जाता है. अब इस शो से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है कि दया बेन यानी दिशा वकानी ने शो को अलविदा कह दिया है.

जी हां, सही सुना आपने. इस शो में दयाबेन का किरदार निभाने वालीं दिशा वकानी (Disha Vakani) ने हमेशा के लिए शो को बाय-बाय कह दिया है.

ये भी पढ़ें- Bhabiji Ghar Par Hain की अनिता भाभी ने अपने पति के हेटर्स को लगाई लताड़, कही ये बात

 

दयाबेन के शो छोड़ने की खबर से फैन्स काफी दुखी हैं और इससे आने वाले दिनों में शो की टीआरपी पर भी बुरा असर पड़ सकता है.

हालांकि दिशा वकानी 2017 में ही शो से मैटरनिटी ब्रेक लिया था लेकिन फैंस को उनके वापसी का बेसब्री से इंतजार था. लेकिन अब बताया जा रहा है कि वह हमेशा के लिए इस शो से ब्रेक ले चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- गुम है किसी के प्यार में: खतरे में आएगी पुलकित की जान तो साई उठाएगी ये कदम

 

एक रिपोर्ट के अनुसार,  मैटरनिटी ब्रेक के बाद दिशा वकानी के साथ मेकर्स की बात चल रही थीं ताकि वह शो में आ जाएं. उनकी एंट्री को लेकर सही टाइम और कहानी भी बुनी जा रही थी. लेकिन अब ये कहा जा रहा है कि दिशा वकानी ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को हमेशा के लिए अलविदा कहने का फैसला कर लिया है.

ये भी बताया जा रहा है कि 2019 में दिशा वकानी ने शो के लिए एक सीन की भी शूटिंग की थी. और इस सीन में वह अपने परिवार यानी जेठालाल, बेटे और गोकुलधाम के अन्य पड़ोसियों को आश्वासन दे रही थीं कि वह जल्द ही गोकुलधाम वापस आएंगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें