राखी सावंत बनीं ‘छप्पन छुरी’, वायरल हुईं फोटोज

बौलीवुड में राखी सावंत एक ऐसा नाम है, जो कि अपने बयानों से नए नए विवाद को जन्म देने और परदे पर बोल्ड सीन्स के लिए जानी जाती हैं. जी हां! बौलीवुड की अति बोल्ड अदाकारा राखी सावंत जब भी परदे पर आती हैं, कुछ न कुछ हंगामा कर ही जाती हैं. अब एक बार फिर वह लोगों को सेक्सी म्यूजिक वीडियो ‘‘छप्पन छुरी’’में अपने सेक्सी लुक के साथ लुभाने आ रही हैं.

हाल ही में फिल्म ‘‘साहेब बीबी और गैंगस्टर’’ की मशहूर गायिका मंदाकिनी बोरा ने एक आइटम नंबर ‘‘छप्पन छुरी’’को अपनी आवाज में रिकार्ड करने के बाद इसका म्यूजिक वीडियो बनाया,तो उन्होंने इस म्यूजिक वीडियों में नृत्य करने के लिए मदमस्त सेक्सी अदाओं को बिखेरने वाली अदाकारा राखी सावंत को ही याद किया.

ये भी पढ़ें- ब्लैक बिकिनी में दिशा को देख फैंस ने किए ऐसे कौमेन्ट

दीपक नूर के गीत ‘‘छप्पन छुरी’’ को संगीतकार जावेद हुसैन के निर्देशन में मंदाकिनी बारो ने अपनी आवाज में रिकार्ड किया, जिसका वीडियो निर्देशक राजीव खिंची ने फिल्माया. इस वीडियो में राखी सावंत के सेक्सी लटके झटके के साथ ही मंदाकिनी बोरा, मंदाकिनी बोरा की बहन मयूराक्षी बोरा के साथ ही अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा के डुप्लीकेट भी नजर आएंगे. सूत्रों की माने तो इस म्यूजिक वीडियो के लिए राखी सावंत ने एक दो नहीं बल्कि दस बार ड्रेस बदली हैं.

ये भी पढ़ें- डिलीवरी के बाद फिर हौट लुक में दिखीं ‘अनिता भाभी’

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें