Shehnaz gill के शो में पहुंचे Elvish Yadav, दोनों ने ऐसे की मस्ती

बिग बॉस फेमस शहनाज गिल इन दिनों अपने शो ‘देसी वाइब्स विद शहनाज गिल’  को लेकर चर्चा में है. इस शो में शहनाज फेमस सेलेब्रिटिज का इंटरव्यू लेती है औऱ दिल खोलकर उनसे बात करती है.अब हाल ही में उनके शो में एल्विश यादव पहुंचे. जो कि बिग बॉस ओटीटी2 के विनर है. जहां दोनों ने खूब मस्ती की है. अब एल्विश और शहनाज की लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

शहनाज गिल के टॉक शो के लिए एल्विश यादव ने व्हाइट कलर की टी-शर्ट के साथ ब्लैक लैदर जैकेट पहनी थी. इस आउटफिट में राव साहब बेहद ही हैंडसम लग रहे हैं. इस तस्वीर में एल्विश यादव ब्लैक चश्मा लगाकर स्वैग दिखाते नजर आ रहे हैं तो वहीं शहनाज गिल भी ब्लैक आउटफिट में बहुत खूबसूरत लग रही हैं. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि शहनाज गिल एल्विश यादव को डांटती नजर आ रही हैं. शहनाज और एल्विश की यह तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

इस तस्वीर में शहनाज गिल और एल्विश यादव ठहाके मारकर हंसते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में बिग बॉस के ये दोनों सितारे बेहद ही अच्छे लग रहे हैं. इस तस्वीर में शहनाज गिल और एल्विश यादव ठहाके मारकर हंसते नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में बिग बॉस के ये दोनों सितारे बेहद ही अच्छे लग रहे हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए शहनाज गिल ने कैप्शन में लिखा, “आ शो पर सोशल मीडिया सेंसेशन एल्विश यादव आए। एल्विश एनर्जी से भरपूर हैं. यह एपिसोड में जल्द ही यूट्यूब पर शेयर करूंगी. ”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

शहनाज गिल और एल्विश यादव की इन तस्वीरों पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “सिस्टम हैंग होने वाला है.” तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “वाओ जस्ट वाओ. बता दें कि एल्विश यादव शहनाज गिल के चैट शो में अपने नए गाने को प्रमोट करने के लिए पहुंचे थे. एल्विश यादव जल्द ही उर्वशी रौतेला के साथ नए सॉन्ग में नजर आने वाले हैं. बता दें कि इंस्टाग्राम पर शहनाज गिल की लंबी- चौड़ी फैन फॉलोइंग है. एक्ट्रेस को इंस्टा पर 15.9 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.

 

आखिर क्यो कंगना को थप्पड़ मारना चाहती है ये पाकिस्तानी एक्ट्रेस?

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत जितना अपनी फिल्मो को लेकर चर्चा में रहती है उसे कही ज्यादा वह अपने बेबाक बोल के लिए जानी जाती है. उनका हर मुद्दे पर खुलकर बात करना कई लोगों को पसंद आती है तो कई लोग उन्हे इसी चीज के लिए ट्रोल भी करते है. ऐसा ही इस बार उनके पाकिस्तान के खिलाफ बोलने पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस नौशीन शाह उन्हे थप्पड़ मारने की बात करती हुई नजर आई है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

आपको बता दें, कि इन दिनों पाकिस्तानी एक्ट्रेस नौशीन शाह का बयान चर्चा में है उन्होने खुद एक्ट्रेस कंगना रनौत को थप्पड़ मारने की बात कही है उनके लिए तारीफ भी करती नजर आई है दरअसल, नौशीन शाह मोमिन साकिब के चैट शो में हद कर दी में पहुंची. जहां उनसे पूछा गया कि आप किस बॉलीवुड एक्ट्रेस से मिलना चाहेगी तो उन्होने कहा कि कंगना रनौत से मिलना चाहूंगी. और मिलकर उन्हे थप्पड़ मारना चाहती हूं. नौशीन कहती है कि कंगना जिस तरह मेरे देश के बारे में बकवास करती है. जिस तरह वो पाकिस्तानी आर्मी के बारे में बकवास करती है. मैं उनके साहस को सलाम करती हूं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nausheen Shah (@nausheenshah4)

नौशीन आगे कहती है, उनके पास कोई नॉलेज नहीं है लेकिन देश के बारे में बात करती हैं.वो भी किसी और के देश के बारें में बोलती है. अपने देश पर फोकस करो, एक्टिंग पर फोकस करो, डायरेक्शन में फोकस करो. अपने विवादों पर फोकस करो और अपने बॉयफ्रेंड पर फोकस करो.और भी बहुत कुछ. तुम्हे कैसा पता कि पाकिस्तान के लोगों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं होता है. तुम्हे पाकिस्तान आर्मी के बारे में क्या पता है.

कंगना की एक्टिंग की तारीफ

नौशीन इन सब बातो के अलावा कहती है कि कंगना की एक्टिंग काफी अच्छी है साथ ही उन्हे एक्सट्रीमिस्ट भी कहती है. बात कंगना रनौत की प्रोजेक्ट की करें, तो उनकी चंद्रमुखी 2 के अलावा इमरजेंसी भी है इमरजेंसी में कंगना रनौत इंदिरा गांधी के रोल में नजर आएंगी. उन्होने ही फिल्म का निर्देशन किया है. वही चंद्रमुखी 2, 19 सितंबर को रीलिज होगी.

राजकुमार राव को चाहिए शहनाज गिल जैसी स्वीट बेटी, देखें Video

टीवी एक्ट्रेस शहनाज गिल ( Shehnaaz Gill) इन दिनों सुर्खियों में छायी हुई हैं. वह अपने चैट शो देसी वाइब्स (Desi Vibes) को लेकर चर्चा में बनी हुई है. इस शो का पहला एपिसोड सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बता दें कि इस शो के पहले एपिसोड में राजकुमार राव गेस्ट बनकर पहुंचे थे.

इस चैट शो में राजकुमार राव ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं, जिसे जानने के बाद उनके आप भी हैरान हो जाएंगे. दरअसल शहनाज गिल ने शो के दौरान राजकुमार राव से कई सवाल किए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

इसी दौरान शहनाज गिल ने कहा ‘हाल ही में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर (Alia Bhatt and Ranbir Kapoor Baby) पेरेंट्स बनें हैं, आप कब बेबी प्लानिंग कर रहे हों? राजकुमार राव शहनाज के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मैं कब बेबी कर रहा हूं, ये तो मेरे घरवाले भी नहीं पूछते हैं. सच कहूं तो इस बारे में कुछ नहीं सोचा है. मुझे अभी भी लगता है कि मैं खुद एक बच्चा हूं.

राजकुमार राव इसके बाद शहनाज से कहते हैं, अगर मुझे बेबी गर्ल होगी तो मैं चाहूंगा कि वो बिल्कुल आपके जैसी हो. सिंपल, स्वीट और सुंदर.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by RajKummar Rao (@rajkummar_rao)

आपको बता दें कि राजकुमार राव इन दिनों अपनी फिल्म ‘मोनिका ओ माय डार्लिंग’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं.  इसी फिल्म के प्रमोशन के लिए राजकुमार राव, शहनाज चैट शो में पहुंचे थे. उन्होंने इस शो में फिल्म और अपने लाइफ को लेकर ढेर सारी बातें की. फैंस शहनाज गिल के चौट शो को काफी पसंद कर रहे हैं. इस शो में शहनाज अपने इनोसेंट अंदाज से दर्शकों का दिल जीत रही हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें