फिल्मों में बनाना चाहती हूं कैरियर, पर Casting Couch से डरती हूं

Casting Couch: अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.

सवाल –

मैं 26 साल की लड़की हूं और चंड़ीगढ़ की रहने वाली हूं. मुझे बचपन से ही मौडलिंग का शौक है जिस के चलते मैं ने अपने स्कूल और कालेज के फैशन शो में कई बार हिस्सा लिया है. मैं दिखने में काफी सुंदर हूं और डेली जिम जाने की वजह से मेरा फिगर भी काफी अच्छा है. मैं मुंबई जा कर ऐक्टिंग के लिए ट्राई करना चाहती हूं और इस के लिए मेरे घर वाले भी मुझे काफी सपोर्ट करते हैं. मुझे डर बस एक बात का है कि बाकी बहुत सी ऐक्ट्रैसेस की तरह कहीं मुझे भी कास्टिंग काउच जैसी चीजों का सामना न करना पड़े. मैं अपने ऐक्टिंग कैरियर के लिए अपनी इज्जत को दांव पर नहीं लगाना चाहती और मुंबई में अकेले अगर किसी ने कुछ गलत किया या मेरा फायदा उठाने की कोशिश की तो मैं किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं रहूंगी. मुझे क्या करना चाहिए?

जवाब –

आप की सोच काफी अच्छी है और मुझे काफी पसंद आया कि आप अपने कैरियर के लिए अपनी इज्जत को दांव पर नहीं लगाना चाहती हैं, क्योंकि मैं ने कई बार ऐसा देखा है कि कई लड़कियां इस फील्ड में ब्रेक पाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाती हैं. आप को मुंबई जा कर ऐक्टिंग कैरियर बनाना है तो आप को कुछ बातों का खास खयाल रखना चाहिए.

सब से पहले तो आप को औडिशन देते समय या कहीं भी सब को यह नहीं बताना है कि आप मुंबई में बिलकुल अकेली रहती हैं. आप को हमेशा यह जाहिर करना है कि आप अपनी फैमिली के साथ ही रहती हैं जिस से कि कोई आप का फायदा उठाने से पहले सोचेगा. दूसरी बात, आप को उस जगह औडिशन देने नहीं जाना है जहां आप को कोई अकेले बुलाए या यह कहे कि आप को औडिशन देने या किसी से मिलने होटल में जाना है. आप को हमेशा वहां जाना है जहां आप को लगे कि और भी लोग हैं आप के साथ. रात में कहीं भी जाने से बचिएगा.

इस के बाद अगर कोई आप को कहे कि आप को बहुत बड़े प्रोड्यूसर की फिल्म मिल सकती है जिस के बदले आप को अपने जिस्म को दांव पर लगाना पड़ेगा तो ऐसे में आप को बोल्ड अंदाज में बिलकुल मना कर देना है. आपको सिर्फ और सिर्फ अपनी स्किल्स की बदौलत ही कामयाबी के रास्ते पर जाना है. और हां, जल्द ही निराश बिलकुल नहीं होना है, क्योंकि सीधे रास्ते चल कर कामयाबी पाने में कुछ समय जरूर लग सकता है.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 8588843415 भेजें.

19 साल की उम्र में एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा हुई Casting Couch की शिकार

Casting Couch : बौलीवुड इंडस्ट्री के डार्क सीक्रेट्स आएदिन सामने आते रहते हैं. बौलीवुड ऐसी इंडस्ट्री है जो दूर से काफी ग्लैमरस और हसीन नजर आती है लेकिन अंदर से उतनी ही बदसूरत भी है. वैसे तो कास्टिंग काउच (Casting Couch) को ले कर कई बौलीवुड हीरोइनों ने बताया है, लेकिन हाल ही में फिल्म ‘दंगल’ (Dangal) से मशहूर हुई हीरोइन फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्हें भी कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था.

फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) ने बताया था कि जब उन्होंने साउथ की एक फिल्म के लिए अपना पार्टफोलियो भेजा था, तो फिल्म के प्रोड्यूसर ने उन से पूछा था कि क्या वे सबकुछ करने के लिए तैयार हैं? सना का कहना है कि सबकुछ से उन का मतलब कुछ और ही था जो वे समझ गई थीं. इतना ही नहीं, सना फातिमा को जब एक प्रोड्यूसर ने फिल्म के बारे में बात करने के लिए बुलाया तो प्रोड्यूसर ने उन से कहा कि उन्हें कुछ लोगों से मिलना होगा. प्रोड्यूसर ने साफतौर पर तो कुछ नहीं कहा था, लेकिन वे समझ गई थीं कि वे कहना क्या चाहते हैं.

अभी बौलीवुड की एक और मशहूर हीरोइन का इंटरव्यू सामने आया है जिस में उन्होंने बताया है कि महज 19 साल की उम्र में उन्हें कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था. जी हां, बौलीवुड हीरोइन प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) को तो सब जानते ही हैं, जिन्होंने बौलीवुड के साथ हौलीवुड में भी अच्छा नाम कमाया है. इतना ही नहीं, प्रियंका चोपड़ा ने 18 साल की उम्र में ‘मिस वर्ल्ड’ का खिताब भी हासिल किया था. हाल ही में प्रियंका ने ‘फोर्ब्स पावर विमन समिट’ (Forbes Power Women’s Summit) में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि जब वे 19 साल की थीं, तो उन्हें कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था.

इंटरव्यू के दौरान प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने बताया, “मैं केवल 19 साल की थी. तब मैं काम को ले कर एक डायरैक्टर से बात करने गई थी. मैं ने कहा कि आप मेरे स्टाइलिस्ट से बात करेंगे? उसे बता देंगे कि आप को क्या चाहिए?”

उन्होंने आगे कहा कि मैं वहीं खड़ी थी और उस डायरैक्टर ने मेरे सामने ही मेरे स्टाइलिस्ट को फोन किया और कहा, ‘सुनो, अगर प्रियंका अपनी पैंटी दिखाएगी तो लोग उसे फिल्म में देखने के लिए जरूर आएंगे, इसलिए पैंटी बहुत छोटी होनी चाहिए, ताकि मैं उस की पैंटी देख सकूं. आप उन लोगों को जानते हैं जो आगे बैठे हैं? उन्हें उस की पैंटी दिखनी चाहिए.’ उस ने यह बात एक नहीं, बल्कि 4 बार कही थी.”

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने आगे बताया कि उस रात जब वे घर आईं तो उन्होंने सारी बात अपनी मां को बताई और कहा कि जो डायरैक्टर इतनी छोटी सोच रखता है, उस के साथ वे बिलकुल काम नहीं करना चाहती हैं और न ही कभी उस डायरैक्टर का चेहरा देखना चाहती हैं. प्रियंका ने आगे बताया कि उस के बाद उन्होंने वह फिल्म छोड़ दी और उस डायरैक्टर के साथ कभी काम नहीं किया.

चारु असोपा हुई थी कास्टिंग काउच का शिकार, सुनाई आपबीती

चारु असोपा टीवी इंडस्ट्री में जाना-माना नाम है लेकिन ये नाम जमाने में उन्हे कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. चारु अक्सर ही मीडिया की सुर्खियों में बनी रहती है हालांकि वह ज्यादातर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती है. चारु असोपा जब बिकानेर से आई थी तो बड़े ही सपने थे लेकिन यहां आकर उन्हे जो स्ट्रगल करना पड़ा. वो बड़ी बात है. उन्होने हाल में एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे उन्हे कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Charu Asopa (@asopacharu)

आपको बता दें, चारु असोपा राजिस्थान है, वो मिस राजिस्थान रह चुकी है उनका रिलेशन सुष्मिता सेन के भाई राजीव के साथ है जिसकी चर्चाएं होती रहती है. अब हाल में एक इंटरव्यू में चारु ने बताया कि उन्हे कास्टिंग काउच का भी सामना करना पडा. जब उनसे कुछ ऐसी डिमांड की गई तो उन्हे तीन दिन तक बुखार का सामना करना पड़ा. चारु ने बताया कि जब मैं बीकानेर से आई तो काफी यंग  और नई थी. मै महज 20-21 साल की रही होऊंगी. मैं एक जाने-माने प्रोडक्शन हाउस के लिए पहुंची थी. वहा प्रोडयूसर से मुलाकात हुई. मैं किसी का नाम नहीं लूंगी, मैं ये जो बात बता रही हूं बहुत बडे प्रोडक्शन हाउस के बारे में बात कर रही हूं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Charu Asopa (@asopacharu)

चारु आगे बताती है कि कास्टिंग डायरेक्टर ने मेरे आगे एक कांट्रैक्ट रखा था. मेरे पास पैन था मैं साइन करके वो मौका  पा सकती थी. पर जो बात कही कास्टिंग डायरेक्टर ने उसके बाद मुझे तीन दिन तक बुखार नहीं उतरा. मैने उनसे कहा जो वह कह रहे वो मैं नहीं कर पाउंगी.उसने मुझसे कहा कि कोई बात नहीं.तुम नहीं करोगी तो बाहर जो लड़कियां बैठी है वो कर देंगी. मैने कहा ठीक है सर उनसे ही करवा लीजिए.

टीवी में काम करने का लिया फैसला

चारु ने आगे बताया कि उनसे क्या कहा गया था, तो उन्होने जवाब दिया कि उन्हे कुछ लोगों के साथ कॉम्प्रोमाइज करने के लिए कहा गया था.मेरे लिए ये दिल तोड़ देने जैसी घटना थी. मुझे पहले लगा था लोग बातें बनाते है क्योकि उन्हे इंडस्ट्री में काम नहीं मिलता है.पहले मैं सोचती थी कि फिल्म में काम करूंगी. लेकिन इसके बाद फैसला लिया कि टीवी में काम करूंगी.

भोजपुरी फिल्मों में ज्यादा है कास्टिंग काउच: सुप्रिया प्रियदर्शनी

सुप्रिया प्रियदर्शनी जहां एक ओर ऐक्टिंग में माहिर हैं, वहीं दूसरी ओर उन्हें गायन और एंकरिंग में भी महारत हासिल है. एक मुलाकात में उन के फिल्मी सफर पर लंबी बातचीत हुई. पेश हैं, उसी के खास अंश :

आप ने भोजपुरी सिनेमा में जुबली स्टार दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’ के साथ सुपरहिट फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 2’ से डैब्यू किया था. इस के पहले आप किस प्रोफैशन में थीं?

मु?ो बचपन से गाने और नाचने का शौक था. मैं ने महज 7 साल की उम्र में संगीत सीखना शुरू कर दिया था और 10 साल की उम्र में दूरदर्शन मऊ और गोरखपुर में लोकगीत गाना शुरू किया था. उस समय सोशल मीडिया नहीं था, इसलिए उतनी मशहूरी नहीं मिल पाई थी.

लेकिन साल 2001 में मुझे पहला भोजपुरी सीरियल ‘पिया का घर प्यारा लगे’ में सैकंड लीड के तौर पर सरिता का किरदार मिला था. इस के बाद ईटीवी बिहार के ‘अंगना में आइल बहार’ समेत कई टैलीविजन सीरियलों में काम करने का मौका मिला.

कोरोना की दूसरी लहर आने के पहले आप की 3 फिल्मों का मुहूर्त हुआ था. अब देशभर में लौकडाउन के हालात हैं. ऐसे में इन फिल्मों पर क्या असर पड़ा?

ये भी पढ़ें- वागीशा झा के गीत ‘चुटकी भर सिंदूर’ पर लोगों ने खूब लुटाया प्यार, व्यूज 1 मिलियन के पार

हालात सुधरने तक फिल्म का निर्माण रोक दिया गया है. लेकिन तीनों फिल्मों के प्रीप्रोडक्शन का काम चल रहा है. जैसे ही हालात संभलेंगे, हम शूटिंग स्टार्ट करेंगे.

आप ने कई टैलीविजन सीरियल में काम किया है. आप के हिसाब से सीरियल में काम करना कितना इंट्रैस्टिंग है और कितना चैलेंजिंग?

सच कहूं, तो टैलीविजन सीरियल में काम करना ज्यादा इंट्रैस्टिंग है, क्योंकि इस के जरीए आप ज्यादा लोगों तक अपनी पहुंच बनाने में कामयाब हो पाते हैं. कभीकभी जब टैलीविजन सीरियल बहुत हिट हो जाते हैं, तो वे सालों तक प्रसारित होते रहते हैं.

उदाहरण के तौर पर, ‘तारक मेहता का उलटा चश्मा’, ‘सीआईडी’ जैसे तमाम धारावाहिक हैं, जिन के किरदार लोगों के दिलोदिमाग में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं.

अगर चैलेंज की बात करें, तो आप को छोटे परदे पर काम करने के लिए समय का और फिटनैस पर ज्यादा ध्यान देना होता है.

टैलीविजन सीरियल और भोजपुरी सिनेमा पर यह आरोप लगता रहता है कि प्रोड्यूसर आर्टिस्टों का पैसा मार लेते हैं. क्या यह आरोप सही है?

जी, यह बिलकुल सही बात है. भोजपुरी इंडस्ट्री में पैसे बकाया हो जाते हैं. निर्देशक और निर्माता सिर्फ हीरो और हीरोइन को ही अहमियत देते हैं, बाकी कलाकारों और टैक्नीशियनों का पैसा मार लेते हैं.

मुझे खुद बहुत सी जगह पर पैसा नहीं मिला और जब पैसा मांगा, तो बोले कि अगली फिल्म में मैनेज हो जाएगा. उस के बाद जब पैसे के लिए फोन करो, तो फोन उठाना बंद.

फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 2’ में निर्देशन मंजुल ठाकुर ने भी यही किया, जबकि प्रोडक्शन ‘निरहुआ’ का था. आप सोचिए, दोनों ही नाम बड़े हैं, पर आज तक पैसा नहीं दिया और न ही फोन उठाते हैं. जब सेठ लोगों का यह हाल है, तो बाकी छोटे प्रोडक्शन वालों का क्या हाल होगा.

भोजपुरी सिनेमा में अगर 10 दिन के काम का एग्रीमैंट किया जाता है, तो लोकेशन पर जाने पर 20 दिन तक भी काम करना पड़ता है, लेकिन पैसा 10 दिन के एग्रीमैंट का ही मिलता है. इस को ले कर जब प्रोड्यूसर से बात की जाती है, तो वे तो सीधा हाथ खड़ा कर देते हैं.

उन का कहना होता है कि आप को निर्देशक ने साइन किया है, इसलिए इस बारे में मु?ा से बात न करें. अगर आप हक के लिए ज्यादा बोलते हैं और आवाज उठाते हैं, तो लोग आप को इंडस्ट्री से आउट करने लगते हैं.

आप ग्लैमर इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं. आप का अनुभव क्या कहता है कि ग्लैमर इंडस्ट्री में महिलाओं को किस तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है?

मेरे हिसाब से ग्लैमर इंडस्ट्री से जुड़ी लड़कियों पर हमेशा फिट और स्लिम दिखने का दबाव होता है. साथ ही, फैन और इंडस्ट्री से जुड़े लोग चाहते हैं कि ग्लैमर से जुड़ी सभी लड़कियां हमेशा जवान दिखें.

अगर आप इस कसौटी पर खरी नहीं उतर पाती हैं, तो आप को दरकिनार कर दिया जाता है, इसलिए खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए ऐक्सरसाइज और खानपान पर खास ध्यान देना पड़ता है.

आप को ऐक्टिंग के अलावा गायन, एंकरिंग और डांस में भी महारत हासिल है. यह सब आप ने कहां से सीखा?

ये भी पढ़ें- Rani Chatterjee का बॉयफ्रेंड से हुआ ब्रेकअप, शादी की कर रहे थे प्लानिंग

जी, मैं ने ऐक्टिंग की कोई ट्रेनिंग नहीं ली है. संगीत मैं ने भातखंडे गोरखपुर से सीखा. उस समय स्कूल में भी सिखाया जाता था. इस के अलावा कथक मैं ने दिल्ली के श्रीराम कला केंद्र से व ‘पद्मश्री’ बिरजू महाराज के सानिध्य में लखनऊ घराना से 5 साल सीखा.

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच का आरोप कितना सही है?

कास्टिंग काउच हर इंडस्ट्री में है. पर भोजपुरी में ज्यादा है, वैसे, कास्टिंग काउच का मतलब है शोषण. और शोषण तो हर फील्ड में है. फिल्म इंडस्ट्री में ज्यादा है. फिलहाल भोजपुरी में इसलिए ज्यादा है कि वहां ज्यादातर लोग पढ़ेलिखे नहीं हैं.

भोजपुरी गीतों में टाइटिल की नकल का चलन इन दिनों जोरों पर है. इस से रोज नएनए विवाद जन्म लेते हैं. भोजपुरी सिनेमा पर किस तरह का असर इस से पड़ सकता है?

अगर हम भोजपुरी सिनेमा और गीतों में नकल के चलन की बात करें, तो यह फिल्मों और एलबम दोनों में ही है. यहां चोरी का बोलबाला है, जिस से भोजपुरी सिनेमा का स्तर गिर रहा है और बिजनैस पर भी असर हो रहा है.

भोजपुरी फिल्मों में अंग प्रदर्शन को ले कर एक वर्ग विरोध करता है, तो वहीं एक दूसरा वर्ग भी है, जो सपोर्ट भी करता है. आप के हिसाब से क्या सही है?

सपोर्ट और विरोध की अहम वजह यह है, एक बड़ा वर्ग इस से जुड़ा है और एक वर्ग चाहता है कि भोजपुरी से अश्लीलता मुक्त हो, पर जो वर्ग अश्लीलता को सपोर्ट करता है, उस के द्वारा फिल्मों का निर्माण ज्यादा होता  है. इस में हीरोहीरोइन, निर्मातानिर्देशक, संगीतकारगीतकार वगैरह सभी  शामिल हैं.

जहां तक मेरे हिसाब से सही होने की बात है, तो फिल्मों में सीन फिल्म की कहानी के हिसाब से होने चाहिए, न कि जबरदस्ती डाले जाएं.

ये भी पढ़ें- अब इस भोजपुरी एक्टर के साथ पर्दे पर धूम मचाएंगी Aamrapali Dubey, क्या होगा निरहुआ का रिएक्शन

टीवी एक्ट्रेस Kishwer Merchant का बड़ा खुलासा, कहा ‘मुझे हीरो के साथ सोने के लिए कहा गया था’

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेस ने कास्टिंग काउच का शिकार होने का खुलासा किया है. उन्हें काम करने के दौरान किन मुश्किलों का सामना करना पड़ा. तो अब पौपुलर टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट ने खुलासा किया है कि उन्हें भी एक बार कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था. आइए आपको बताते हैं, क्या है पूरा मामला.

रिपोर्ट्स के अनुसार, किश्वर मर्चेंट ने कास्टिंग काउच के बारे में कहा कि ये मेरे साथ उस वक्त हुआ जब मैं एक मीटिंग के लिए गई लेकिन ये एक ही बार हुआ. मेरी मम्मी उस वक्त मेरे साथ थीं. मुझसे कहा गया था कि मुझे उस हीरो के साथ सोना होगा. मैंने विनम्रता से ऑफर को ठुकरा दिया और हम चले गए. मैं ये नहीं कहूंगी कि ये बहुत होता है या ये एक सामान्य बात है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kishwer M Rai (@kishwersmerchantt)

 

ये भी पढ़ें- Kundali Bhagya की प्रीता ने शॉवर में दिखाया कातिलाना अंदाज, देखें Hot Photos

खबरों के अनुसार एक्ट्रेस ने आगे कहा कि  इंडस्ट्री बदनाम है लेकिन हर इंडस्ट्री में ये चीज होती है. उन्होंने कहा कि जिस हीरो के साथ उन्हें सोने के लिए बोला गया था वो बड़ा हीरो था और प्रोड्यूसर भी बड़ा था. दोनों का इंडस्ट्री में बड़ा नाम है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kishwer M Rai (@kishwersmerchantt)

 

आपको बता दें कि किश्वर मर्चेंट इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को एन्जॉय कर रही हैं. वह अक्सर अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. उनके पति सुयश राय इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं.

ये भी पढ़ें- सई करवाएगी देवयानी के पागलपन का इलाज, आएगा धमाकेदार ट्विस्ट

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें