निकिता रावल ने कराया ग्लैमर फोटो शूट

निकिता रावल बौलीवुड की एक जानीमानी एक्ट्रेस और मौडल हैं, इन्होंने हाल ही में मुंबई में तमिल फिल्म के लिए ग्लैमर फोटोशूट कराया.

निकिता रावल ने कई ड्रेस में ग्लैमर मुद्रा में फोटोशूट किया. निकिता रावल की ये तमिल फिल्म फरवरी 2019  में इंडिया और इंडोनेशिया के बाली में शूट होगी.

फ़िल्म के निर्माता हैं शिवा शरन फिल्म्स और निर्देशक हैं रवि शंकर. निकिता इस फ़िल्म में एक कौर्पोरेट बिज़नेस लेडी का किरदार करने वाली हैं.

इस तमिल फ़िल्म के हीरो हैं विजय कुमार शेट्टी. निकिता ने इस फोटोशूट के लिए दस किलो वज़न भी कम किया है.

निकिता एक बहुत अच्छी डांसर भी हैं  इन्होने 500 से ज्यादा शो किये हैं, बीस से ज्यादा म्यूजिक वीडियो शूट किया है और दस के करीब हिंदी फिल्मों में काम किया है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें