ब्रज़ीलियन एक्ट्रेस ब्रूना अब्दुल्लाह अपने एक्टिंग के टेलेंट से कई बौलीवुड फिल्में कर काफी फैन फोलोविंग गेन कर चुकीं है. ब्रूना ने कई फिल्मों के साथ काफी रीएलिटी शो भी किए हैं. ब्रूना ने 31 अगस्त को अपनी बेटी को जन्म दिया था जिसका नाम उन्होनें इसाबेला रखा और इस मां बनने के खूबसूरत सफर का खुलासा करते हुए उन्होने कुछ ऐसा बताया जिसे सुनकर लोगों के होश उड़ गए. दरअसल ब्रूना अब्दुल्लाह ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट के जरिए इस बात का खुलासा किया कि उन्होनें अपनी बेटी को जन्म अपने घर या किसी अस्पताल में नहीं दिया बल्कि उन्होनें अपनी बेटी को जन्म पानी के अंदर नैचुरल तरीके से दिया.
पानी के अंदर दिया बेटी को जन्म…
ब्रूना अब्दुल्लाह ने इस पोस्ट में अपने पति और बेटी की फोटो भी शेयर की और ये फोटो तब की है जब उन्होनें अपनी बेटी तो जन्म दिया था. फोटो के साथ ब्रूना ने इस खूबसूरत सफर का खुलासा करते हुए अपने फैंस को बताया कि, ‘जब मैं प्रेग्नेंट भी नहीं थी तब से मुझे पता था कि मैं अपने बच्चे को पानी के अंदर जन्म दूंगी. मैं चाहती थी कि मेरा बच्चा इस दुनिया में बिना किसी दवाई और जितना हो सके उतने नेचुरल तरीके से आए. मुझे उस ख्याल से ही नफरत थी जब मैं ये सोचती थी कि मुझे अस्पताल में एड्मिट कर दवाइयां दी जाएंगी. मैंने एक शांत और सुकून वाली जगह के बारे सोचा जहां मैं अपने बच्चे को पानी के अंदर नैचुरल तरीके से जन्म दे सकूं और मेरे साथ सिर्फ वे लोग हों जो मुझे अच्छा महसूस करवा सकें. मैं काफी लकी रही कि मुझे ये सभी कुछ मिला.’
ये भी पढ़ें- दिव्यांका ने मारा पति विवेक दहिया को जोरदार मुक्का, जानें क्यों
इसके लिए करनी पड़ी काफी मेहनत…
इसके बाद ब्रूना ने बताया कि, ‘मैंने अपने बच्चे को गर्म पानी के अंदर अपने पति, मां और डौक्टर की सहायता से जन्म दिया. मैंने खुद को इस दिन के लिए काफी तैयार किया. डेली वर्कआउट, डाइट फूड, मेडिटेशन और हर छोटी से छोटी चीजों को ध्यान रख के खुद को रेडी किया. मैं ये चाहती थी कि मैं शनिवार को अपने बच्चे को दुनिया में ला सकूं और लेबर पेन 4 घंटे से ज्यादा का न हो.
ये भी पढ़ें- मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं ये भोजपुरी एक्ट्रेसेस,
बता दें, ब्रूना अब्दुल्लाह ने अपने पति ‘एलन फ्रेस’ के साथ इसी साल के मई महीने में शादी की थी जिससे ये पता चलता है कि ब्रूना शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो चुकी थीं. ब्रूना ने अक्षय कुमार और जौन अब्राहम के साथ फिल्म “देसी बौयज़” में एक आइटम सौंग परफोर्म किया था और उनहोनें “ग्रैंड मस्ती”, “मस्तीज़ादे”, “जय हो”, जैसी कई हिट फिल्में भी की हैं. साथ ही ब्रूना अब्दुल्लाह ने “खतरों के खिलाड़ी सीज़न 9”, “नच बलिए सीज़न 6” जैसे रीएलिटी शो में भी भाग लिया है.