बौलीवुड के खान यानि सलमान खान को उनके फैंस और दोस्त सल्लू मियां के नाम से बुलाते हैं . उनका दुनियाभर में नाम है. वे अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में बने रहते है उतना ही वे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं. इन दिनों बिग बौस की वजह से सलमान फैन्स के दिलों दिमाग में छाए हुए है. उनकी मेहनत उनको इस मुकाम पर ले आई है कि बच्चे बच्चे को उनकी पहचान है.
सलमान खान इन दिनों वैसे तो बिग बौस 18 होस्ट करने में बिजी है लेकिन सलमान खान का नाम इन सबके अलावा विवादों में भी आता रहता है. साफ शब्दों में कहें तो सलमान खान और विवाद दोनों एक साथ ही चलते रहते है. सलमान खान कई बार कंट्रोवर्सीज का शिकार हो चुके हैं तो कई बार मौत की आहट को सुन रहे होते हैं .
जी हां, इन दिनों एक बार फिर से सलमान खान पर गैंगस्टर लौरेंस बिश्नोई का खतरा मंडरा रहा है. वे फिर से टाइट सिक्योरिटी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं लेकिन सलमान खान से जुड़े विवादों की लिस्ट तो बहुत लंबी है लेकिन यहां हम आपको बता रहे हैं सलमान खान के कुछ पौपुलर विवादों के बारे में, जिनके कारण सलमान खान को दर्शकों की नफरत का भी सामना करना पड़ा और इससे उनको करियर को भी नुकसान पहुंचा.
सलमान खान का काले हिरण शिकार मामले का विवाद
पहला और सबसे विवादित सलमान खान का केस रहा है काले हिरण का शिकार. बौलीवुड के दबंग सलमान खान को काले हिरण शिकार मामले में 5 साल की सजा सुनाई गई थी. शिकार मामले में जेल जाना पड़ा था. ये विवाद ‘हम साथ-साथ हैं’ फिल्म की शूटिंग के दौरान हुआ था. रिपोर्ट्स के अनुसार, उस समय सलमान खान अपने कोस्टार्स सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू और नीलम के साथ शिकार के लिए निकले थे और दो काले हिरणों को गोली मार दी थी. इस मामले में सलमान खान को जेल की हवा खानी पड़ी थी.
सलमान खान का ऐश्वर्या राय के साथ मारपीट का विवाद
सलमान खान और ऐश्वर्या राय के अफेयर के चर्चे तो खूब सुने होंगे, लेकिन सलमान एक बार तब भी विवाद में आ गए थे जब उनकी विश्व सुंदरी ऐश्वर्या के साथ मारपीट की खबर मीडिया में सुर्खियों में थी. यह किस्सा है संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ की शूटिंग के दिनों का. इस फिल्म में दोनों एक साथ काम करते हुए एक दूसरे के करीब आ गए थे. लेकिन ऐश्वर्या को लेकर सलमान इतने ज्यादा पज़ेसिव हो गए थे कि वो उन पर जरूरत से ज्यादा अधिकार जमाने लगे थे.
ऐश्वर्या को बात-बात पर रोकने-टोकने लगे थे. ऐश्वर्या जिस हीरो के साथ काम करती सलमान उस पर शक करने लग जाते थे. ख़बरों के अनुसार, सलमान खान एक रात ऐश्वर्या की बिल्डिंग पहुंचे, उन्होंने नशे में ऐश्वर्या का दरवाजा पीटा. ऐसा कहा जाता है कि सलमान खान ने ऐश्वर्या के साथ मारपीट भी की और उनके पिता के साथ भी बुरा व्यवहार किया. उस वक्त ये खबर भी सुर्ख़ियों में थी कि ऐश्वर्या के पिता ने सलमान के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया था. बात जब ऐश्वर्या के बर्दाश्त से बाहर हो गई, तो उन्होंने सलमान से रिश्ता तोड़ दिया था.
सलमान खान का विवेक ओबेरोय के साथ विवाद
सलमान खान और विवेक ओबेरोय के कोल्ड वार के बारे में कौन नहीं जानता. ऐश्वर्या राय की वजह से इन दोनों के बीच झगड़ा शुरू हुआ था. विवेक ओबेरोय ने प्रेस कौन्फ्रेंस आयोजित करके सलमान खान पर ये आरोप लगाया कि सलमान ने उन्हें गाली और धमकी दी थी. सलमान खान और विवेक ओबेरोय का ये विवाद मीडिया में खूब सुर्ख़ियों में रहा था.
उन दिनों विवेक ओबेरोय और ऐश्वर्या के अफेयर की ख़बरें भी चर्चा में थी. इसके बाद विवेक ओबेरोय ने सलमान खान से माफी मांगी, ताकि उनके बीच का कोल्ड वारर खत्म हो जाए, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. सलमान खान ने विवेक ओबेरोय को माफ नहीं किया. कई बौलीवुड एक्सपर्ट्स का मानना है कि सलमान खान से पंगा लेने के कारण बौलीवुड में विवेक ओबेरोय का करियर बन नहीं पाया.
सलमान खान का अरिजित सिंह के साथ हुआ विवाद
सलमान खान तक भी कंट्रोवर्सी में आए थे जब उन्होंने गायक अरिजित सिंह के साथ एक मजाक के बाद चर्चा में आ गए थे. दरअसल, एक बार सलमान खान एक अवार्ड फंक्शन को होस्ट कर रहे थे, तब सिंगर अरिजित सिंह को अवार्ड लेने स्टेज पर बुलाया गया था. सलमान ने मंच पर अपनी नींद के बारे में मजाक किया, तो अरिजित सिंह ने कहा, “सर सुला दिया आपने.” यह सुनकर सलमान खान बहुत चिढ़ गए थे. उसके बाद से सलमान खान ने कई बार इस सिंगर को अपना गुस्सा दिखाया. जब सलमान की फिल्म सुल्तान रिलीज़ हुई, तो उसमें एक गीत जग घूमिया बहुत लोकप्रिय हुआ था. इस गीत का एक वर्जन अरिजित सिंह ने भी गाया था. सलमान खान ने फिल्म के इस गाने में अरिजित सिंह का वर्जन न रखने का फैसला किया, जबकि अरिजीत सिंह ने सलमान खान से रिक्वेस्ट की कि वे उस गाने को अपने सोशल हैंडल से न हटाएं. कई लोगों का ये भी मानना है कि अरिजित सिंह ह को इंडस्ट्री में ज्यादा काम न मिलने की वजह सलमान खान हैं.
सलमान खान का शाहरुख खान के साथ विवाद
सलमान खान और शाहरुख खान का विवाद उस समय सामने आया जब दोनों ही अपने करियर की ऊंचाई पर थे. सुनने में आता है कि सलमान और शाहरूख अच्छे दोस्त हैं, लेकिन एक समय ऐसा भी था, जब ये दोनों एक-दूसरे को देखना भी पसंद नहीं करते थे.
सलमान खान और शाहरुख खान के बीच विवाद की शुरुआत कटरीना कैफ की बर्थडे पार्टी में हुई थी. ख़बरों के अनुसार, पार्टी में शाहरूख खान ने सलमान खान को ऐश्वर्या राय के नाम से चिढ़ाया था. इस बात पर सलमान खान इतना भड़क गए कि उन्होंने शाहरुख़ खान को सबके सामने सुना दिया था. इस घटना के बाद कई सालों तक इन दोनों के बीच दूरी बनी रही. फिर एक बार इफ्तार पार्टी में सलमान खान ने शाहरुख खान को गले लगाकर उनसे फिर से दोस्ती कर ली.
सलमान खान पर हिट एंड रन का लगा था आरोप
हिट एंड रन केस में भी सलमान खान को जेल जाना पड़ा था. एक टोयोटा लैंड क्रूजर कार ने मुंबई के बांद्रा इलाके में बेकरी के बाहर सो रहे लोगों को गाड़ी से कुचल दिया था. इस मामले में आरोप ये था कि ये गाड़ी सलमान खान चला रहे थे. इस हादसे में चार लोग घायल हुए थे और एक शख्स की मौत हो गई थी.
इस मामले में पुलिस ने सलमान खान को उनके घर से गिरफ्तार किया था, लेकिन बाद में जमानत पर सल्लू मियां छूट गए थे. इस मामले में सलमान खान ने कोर्ट में कहा था कि ये हादसा जब हुआ, तब वो ड्राइविंग सीट पर नहीं बैठे थे और वो नशे में भी नहीं थे.