बौलीवुड में इन दिनों प्यार का माहौल है. सेलिब्रिटिज अपने कपल्स के साथ ना सिर्फ क्वालिटी टाइम बिता रहे है, बल्कि मीडिया के सामने इजहार करने में पीछे भी नही हैं. वरुन धवन और नताशा हो या मलाइका का अपने प्यार को सोशल मीडिया पर शेयर करना, सोशल पर जमकर वायरल हुआ. इसी सिलसिले को आगे बड़ाते हुए देर रात बौलीवुड कपल टाइगर श्रौफ और दिशा पटानी को स्टोक किया गया. टाइगर श्रौफ को एक आइडियल बौयफ्रेंड कहना गलत नहीं होगा. आए दिन टाइगर अपने काम से समय निकाल कर दिशा के साथ समय बिताना नहीं भूलते हैं.
देर रात की डेट
कई बार इस कपल को आधी रात में डिनर डेट पर जाते हुए देखा जा चुका है. बीती रात भी टाइगर, दिशा के साथ बड़े ही प्यारे अंदाज में समय बिताते नजर आए. इस दौरान टाइगर दिशा के पीछे पीछे चलते नजर आए. इस क्यूट कपल ने जैसे ही कैमरे को देखा वो मुस्कुराते हुए शरमाने लगे.
बारिश वीथ रोमांटिक डिनर
कल मुंबई में बारिश के बीच टाइगर दिशा साथ रोमांटिक डिनर पर निकले थे. यहां पर टाइगर ग्रीन कलर की टीशर्ट और जींस में नजर आए. वहीं दिशा भी किसी से कम नहीं लग रही थीं. दिशा यहां पर ब्लू व्हाइट कलर के खूबसूरत आउटफिट में नजर आए.
प्यार का इजहार करने से नही डरता ये कपल
सभी दिशा की स्माइल पर फिदा हैं. दिशा ने मीडिया को काफी अच्छे से ग्रीड कर स्माइल दी और फैंस के लिए जाने से पहले खूब पोज दिए. इस कपल के काफी फैंन फौलोविंग हैं और वो ये बात अच्छे से जानते है की उनके फैंस उनकी अपडेट का वेट करते हैं.