बॉलीवुड की सुपर स्टार बिपासा बसु और करण सिंह ग्रोवर के घर में जल्द ही किलकारी गुंजने वाली है, ये कपल जल्द ही मम्मी -पापा बनने वाले हैं. कुछ दिन पहले ही बिपासा बसु और करण सिंह ग्रोवर को लेकर अटकले शुरू हो गई थी.
लेकिन खास बात यह है कि अब करण सिंह ग्रोवर और बिपासा बसु खुद अपने सोशल मीडिया पर इस बात का एलान कर दिए हैं. दोनों जिंदगी के अलग पड़ाव में कदम रखने वाले हैं. करण सिंह ग्रोवर और बिपासा बसु ने मैटेरनल फोटो शूट करवाया है. जिसमें व्हाईट शर्ट में बेबी बंप फ्लॉंट करती नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
इन दोनों का अंदाज देखने लायक है, बिपासा बसु ने करण सिंह ग्रोवर के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि एक नया वक्त , नया चरण और नई रौशऩी, हम दो से तीन होने वाले हैं. हमारे प्यार से रचा हमारा बच्चा जल्द हमारे जीवन में आने वाला है.
बिपासा बसु ने पोस्ट के जरिए सबका शुक्रिया अदा किया है, उन्होंने लिखा कि आप सबके आपार प्यार के लिए बहुत- बहुत शुक्रिया. आपकी दुआएं आपका प्यार हमेशा हमारी जिंदगी का हिस्सा रहेगा. बता दें कि फिल्म अलोन के सेट पर हुई थी बिपासा और करण सिंह ग्रोवर की मुलाकात. 2015 में दोनों की मुलाकात सेट पर हुई थी, उसके बाद से साल 2016 में दोनों ने बंगाली रिति रिवाज से शादी रचाई थी.
इसके बाद से दोनों ने इंडस्ट्री से जुड़े दोस्तों के लिए एक रिसेप्शन पार्टी रखी थी. जिसमें बॉलीवुड के तमाम स्टार शामिल थें.
बता दें कि करण सिंह ग्रोवर की यह तीसरी शादी है, इससे पहले भी वह 2 शादीयों को तोड़ चुके हैं. शादी के दौरान उन्हें लेकर लोग कमेंट कर रहे थें की कही यह शादी भी करण की टूट न जाए.हालांकि अब लोग उन्हें पेरेंट्स बनने के लिए बधाई दे रहे हैं.