खतरो के खिलाड़ी को मिल गया पहला कंटेस्टेंट, बिग बॉस 16 से होगा कोई एक

इन दिनों बिग बॉस अपनी लास्ट वीक में पहुंच गया है शो को जल्द ही अफना फाइंलिस्ट मिलने वाला है जी हां, 12 फरवरी को शो को लास्ट दिन होगा. शो में कौन वीनर बनेंगा इसका फैसला होना अभी है लेकिन बिग बॉस के टॉप 5 कंटेस्टेंट मे से एक कंटेस्टेंट ने अपनी सीट खतरो के खिलाडी 13 में सीट कन्फर्म कर ली है जी हां, ये कोई औऱ नही बल्कि शिव ठाकरें है जो बिग बॉस के बाद खतरो के खिलाड़ी में नज़र आएंगे.

सलमान खान के शो में टॉप-5 कंटेस्टेंट में शालीन भनोट, अर्चना गौतम, शिव ठाकरे, प्रियंका चाहर चौधरी और एमसी स्टैन ने जगह बनाई है. इसी बीच खबर आ रही है कि ‘बिग बॉस 16’ के टॉप-5 कंटेस्टेंट में से एक के हाथ रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) का रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ (Khatron Ke Khiladi 13) लग गया है. लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि रोहित शेट्टी ने ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ के के पहले कन्फर्म कंटेस्टेंट की घोषणा कर दी है.

रिपोर्ट के मुताबिक, रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाडी 13’ के होस्ट रोहित शेट्टी पहले दो लोगों की घोषणा करने वाले थे. वह शिव ठाकरे और अर्चना गौतम को शो में लेने वाले हैं. लेकिन अब लेटेस्ट रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि शिव ठाकरे को ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ के पहला कन्फर्म कंटेस्टेंट घोषित कर दिया गया है.

गौरतलब है कि ‘बिग बॉस 16’ का एक प्रोमो वीडियो रिलीज किया गया था. इस प्रोमो वीडियो में आप देख सकते हैं कि घर के अंदर आते ही रोहित शेट्टी किक मारकर कांच तोड़ते हैं और धांसू एंट्री करते हैं. उनका यह अंदाज देख वहां मौजूद कंटेस्टेंट्स हैरान रह जाते हैं. प्रोमो वीडियो में रोहित शेट्टी कहते नजर आए, ‘कहते हैं ना कि न होने से अच्छा है कि देर हो जाए. जितना अंधेरा इस वक्त कैमरा गली में है ना, इससे ज्यादा अंधेरा कंटेस्टेंट्स की आंखों के सामने आने वाला है जब मैं और आप मिलकर इन्हें खतरों का सामना करवाएंगे.’

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें