भारत में बाइक लवर्स बहुत है. बौलीवुड में भी बाइक के दीवाने एक्टर है. इनमें कुछ क्रिकेटर्स भी है जो बाइक चलाने का शौक रखते है. ऐसा हाल ही में हुआ जब बौलीवुड के किंग खान ने एक्टर जौन अब्राहम को बाइक गिफ्ट की. भारत में एक से बढ़कर एक शानदार बाइक है. जिनकी कीमत और फीचर्स बहुत ही शानदार है.
View this post on Instagram
किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान की फिल्म पठान की सक्सेस पार्टी रखी गई थी. इस खास मौके पर पठान के सारे कास्ट और क्रू मेंबर पहुंचे थे. हालांकि फिल्म के विलेन जौन ने इस पार्टी से दूरी बनाकर रखी थी और इस वजह से किंग खान ने उन्हें आभार करते हुए एक सुपर बाइक तोहफे में दी थीं और जौन ने हाल ही में इसके बारे में एक इंटरव्यू में बताया. बता दें, कि शाहरुख खान ने 17 लाख की सुजुकी हायाबुसा बाइक गिफ्ट की. जो कि एक सुपर बाइक है. इसके फीचर भी कमाल के है. भारत में इस बाइक को चाहने वाले बहुत है. इस लिस्ट में और भी ऐसे अन्य बाइक्स है.
Hero Motors
देश-दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकल हीरो स्प्लेंडर प्लस टौप सेलिंग मोटरसाइकल है. इस बाइक का खरीदने वाले 2,50,786 है. स्प्लेंडर सीरीज मोटरसाइकल की एक्स शोरूम प्राइस 75,141 रुपये से शुरू होती है.
Honda Shine
पौपुलर कम्यूटर बाइक होंडा शाइन भी सबकी पसंद की जाने वाली बाइक है. जो बेस्ट सेलिंग बाइक रही है. जिसे 1,55,943 लोगों ने खरीदा. इसके फीचर भा काफी अच्छे है.
Bajaj Pulsar
बजाज पल्सर सीरीज बाइक्स भी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक में से एक है और इसे 1,30,403 लोगों ने खरीदा है.
Bajaj Platina
बजाज ओटो की सस्ती और अच्छी प्लैटिना सीरीज बाइक्स को 60,607 लोगों ने खरीदा है. इसकी कीमत की शुरुआत 60,000 रुपए से होती है.
इन बाइक के अलावा क्रिकेट के जानें मानें खिलाड़ी महेन्द्र सिंह धोनी भी बाइक लवर है. धोनी गैराज में सबसे महंगी बाइक कौन्फेडरेट हेलकैट एक्स132 है. जिसकी कीमत 47 लाख रुपये है. इसके अलावा महंगी बाइक्स में Ducati 1098 जिसकी कीमत 35 लाख रुपये है. Kawasaki Ninja H2 की कीमत 36 लाख रुपये है, Harley-Davidson Fat Boy की कीमत 22 लाख रुपये है और Suzuki Hayabusa की कीमत 16.50 लाख रुपये है.