Bigg Boss finalist शिव ठाकरे पहुंचे अमरावती,लोगों ने किया जोरदार स्वागत

रिएलिटी बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन उनके कंटेस्टेंट की वाह – वाही अभी जारी है शो का क्रेज लोगों पर अब भी छाया हुआ है ऐसे में पॉपुलर रनरअप रहे शिव ठाकरें अपने शहर अमरावती पहुंचे जहां लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया, उनके नाम के नारे तक लगाएं है.

आपको बता दें, कि बिग बॉस के 16 वें सीजन को एमसी स्टेन ने अपने नाम कर लिया है. बिग बॉस 16 का ग्रैंड फिनाले इस बार काफी धमाकेदार था. फिनाले के दिन शो में कई सितारे पहुंचे थे. वहीं ग्रैंड फिनाले के बाद फराह खान ने सभी कंटेस्टेंट्स के लिए एक पार्टी रखी थी. इस पार्टी में अर्चना गौतम ने अपने डांस से महफिल लूट ली थी. अब सभी सदस्य 4 महीने बाद अपने-अपने घर जा रहे हैं. इस बीच बिग बॉस 16 के रनरअप शिव ठाकरे का उनके होमटाउन अमरावती में जोरदार स्वागत हुआ है.

ट्विटर पर शिव ठाकरे के कई वीडियोज और फोटोज लगातार ट्रेंड कर रहे हैं. इन वीडियोज को देखकर ऐसा लगता है कि बिग बॉस मराठी 2 के विजेता की एक झलक पाने के लिए सड़क पर हजारों लोग जमा हो गए हैं. शिव ठाकरे के घर को उनके स्वागत के लिए फूलों की रंगोली और गुब्बारों से सजाया गया था. शिव ठाकरे ने भी अपने चाहने वालों पर जमकर प्यार बरसाया है. शिव अपने कार से उतर कर लोगों के बीच गए और सभी को शुक्रिया कहा. इन सभी चीजों को देखने के बाद ये साफ हो गया है कि शिव ठाकरे भले की ट्रॉफी जीत नहीं पाए लेकिन उन्होंने लोगों के दिलों को जीत लिया हैं.

बिग बॉस 16 के बाद शिव ठाकरे जल्दी है रोडीज में नजर आ चुके है. यहां तक की शव ठाकरे मराठी 2 के विजेता रह चुके है बिग बॉस 16 के रनरअप रहे है और अब जल्द ही रोहित शेट्टी के शो “खतरों के खिलाड़ी 13” में नजर आने वाले है शिव ठाकरे ने एक इंटरव्यू में बताया कि आफ्टर पार्टी में सलमान खान ने उनसे बात की और उनको कई चीजें समझाईं. शिव ठाकरे ने ये कहा कि सलमान ने उनके माता-पिता से मराठी भाषा में बात की थी. शिव ने आगे कहा कि सलमान खान संग ऐसे बात करना बड़ी बात है और उनको दिखाए गए रास्ते पर ही चलना पसंद करेंगे.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें