क्या टूट जाएगी शिव-एम सी स्टैन, सुंबल -नीमृत की मंडली! शो में आया नया ट्विस्ट

बॉलीवुड के सलमान खान को शो बिग बॉस(Bigg Boss16) इन दिनों धमाकेदार होने वाला है शो को खत्म होने में कुछ ही दिन बाकी है  शो में टीकेट टू फिनाले विक चल रहा है. जिसमें घर में शो में ऐर एटेंरटेन करते नज़र आ रहे है. जिसमें घर के 4 सदस्यों ने धमाकेदार अंदाज में टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में एंट्री मार ली है. मगर अब इसके साथ ही घर में कुछ हो गया है जिसके बाद मंडली में पहली दफा फूट पड़ने के आसार दिख रहे हैं. जिसकी शुरुआत खुद बिग बॉस ने की है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसे खुद बिग बॉस के मेकर्स ने रिलीज किया है. इस वीडियो में बिग बॉस शो के कंटेस्टेंट एमसी स्टैन और शिव ठाकरे को कंफेशन रूम में बुलाते हैं.

इसके बाद वो शिव ठाकरे और एमसी स्टैन से सुंबुल को लेकर कुछ सवाल करते हैं. वो पूछते हैं कि टास्क खत्म होने के 3 घंटे बाद भी अब तक वो क्या कर रहे हैं. इस पर वो बताते हैं कि दोनों रूठी हुई सुंबुल को मना रहे हैं. इस पर बिग बॉस दोनों कंटेस्टेंट्स को अपना गेम खराब होने का इशारा देते हैं. जिसके बाद शिव ठाकरे और एमसी स्टैन भी अपनी निराशा बिग बॉस के साथ शेयर करते हैं. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

बता दें कि बिग बॉस के घर की आखिरी कप्तान बनने की वजह से पहले ही निमृत कौर आहलूवालिया शो के फिनाले वीक में एंट्री कर चुकी है. जबकि, आखिरी नॉमिनेशन टास्क में जीत हासिल कर शालीन भनोट, अर्चना गौतम और प्रियंका चाहर चौधरी भी टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में एंट्री कर चुके हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस लिस्ट में कौनसा सदस्य में पांचवी पोजिशन हासिल करेगा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें