Bigg Boss Ott 2: ये कंटेस्टेंट हो सकते है घर से बाहर, वोटिंग में मनीषा रानी ने मारी बाजी

इन दिनों बिग बॉस ओटीटी2 का खुमार सभी दर्शकों के सर चढ़ कर बोल रहा है. दर्शकों को शो बेहद पसंद आ रहा है शो में हर दिन कुछ नया एंटरटेनमेंट मिल रहा है जिस वजह से शो हिट चल रहा है ऐसे में शो में एविकशन वीक चल रहा है शो से घर से बेघर होने के लिए कुछ कंटेस्टेंट तैयार है लेकिन ऐसे में मनीषा रानी ने वोट बैंक लेने में बाजी मारी है. जी हां, मनीषा रानी को भर-भर के वोट मिले है जिसे वह बेघर होने से बच गई है.

1. मनीषा रानी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manisha Rani (@manisharani002)

आपको बता दें, कि मनीषा रानी इस बार वोटिंग ट्रेंड में सबसे आगे चल रही हैं. उन्हें देखकर कहा जा सकता है कि दर्शकों को उनका अंदाज पसंद आ रहा है. ऐसे में वह इस सप्ताह बेघर होने से बच सकती हैं.

2. पूजा भट्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pooja B (@poojab1972)

पूजा भट्ट ने भी वोटिंग ट्रेंड में बढ़त हासिल करते हुए दूसरे नंबर पर जगह बनाई है. बता दें कि पूजा का बेबाक अंदाज दर्शकों को भा रहा है. ऐसे में वह भी इस हफ्ते बेघर होने से बच सकती हैं.

3. अविनाश सचदेव

अविनाश सचदेव को शुरुआत में भले ही दर्शकों ने खास पसंद न किया हो. लेकिन वोटिंग ट्रेंड को देखकर कह सकते हैं कि अब वह भी दर्शकों के दिल में जगह बनाने लगे हैं. वह इस हफ्ते तीसरे नंबर पर दिखे.

4. जेद हदीद

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mj حديد (@jadhadid)

जेद हदीद इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हैं. खासकर ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में आकांक्षा पुरी को किस करने के बाद से ही जेड निशाने पर हैं. वहीं वोटिंग ट्रेंड की बात करें तो इस हफ्ते वह चौथे नंबर पर दिखे.

5. बेबिका धुर्वे

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bebika Dhurve (@bebika.dhurve)

बेबिका धुर्वे ने इस सप्ताह वोटिंग ट्रेंड में पांचवा स्थान हासिल किया है. बेबिका अपने अंदाज के लिए काफी मशहूर हैं, हालांकि कभी-कभी वह इसके कारण ट्रोल भी हो जाती हैं.

6. सायरस ब्रोचा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Cyrus Broacha (@cyrus_broacha)

सायरस ब्रोचा पर इस बार ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. सायरस वोटिंग ट्रेंड में छठे नंबर पर दिखाई दिये, जिससे कहा जा सकता है कि दर्शकों को उनका अंदाज ज्यादा नहीं जम रहा.

7. फलक नाज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Falaq Naazz (@falaqnaazz)

‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के वोटिंग ट्रेंड में फलक नाज इस सप्ताह सातवें नंबर पर रहीं. सायरस के साथ-साथ इस बार ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ से उनके निकलने की भी आशंका है.

8. अकांक्षा पुरी

बता दें कि ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ से पिछले हफ्ते आकांक्षा पुरी का पत्ता कटा था. एक्ट्रेस जेड हदीद को शो में किस करने के लिए काफी निशाने पर बनी हुई हैं.

9. पलक पुर्सवानी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by J P Palak (@palak.purswani)

आकांक्षा पुरी से पहले पलक पुर्सवानी को ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ से हाथ खींचना पड़ा था. सबसे कम वोट मिलने के कारण पलक पुर्सवानी भी ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ से बाहर हो चुकी हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें