बिग बौस 18 में रजत दलाल हुए बागी, अविनाश मिश्रा से की लड़ाई

बिग बौस 18(Bigg Boss 18) इस साल धमाकेदार चल रहा है. शो में एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. शो में अबतक रजत दलाल, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह जैसे कंटेस्टेंट टौप पर दिखाई दे रहे है. शो में अबतक वाईल्ड कार्ड एंट्री ईशा सिंह (Isha Singh) और दिग्विजय सिंह राठी ले चुके है. इनके आने से घर में घमासान मच चुका है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)


शो में हर दिन किसी न किसी कंटेस्टेंट की एक दूसरे से भिंड़त हो रही है. शो में कंटेंस्टेंट बहस करते भी दिख रहे है. हाल ही में रजत दलाल शो में बागी हो गए. उन्होंने अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) पर अपना आपा खो दिया है. शो के लेटेस्ट प्रोमो में रजत और अविनाश एक दूसरे से भयंकर लड़ाई करते दिखे है.

पहले रजत (Rajat) और विवियन डीसेना(vivian Desan) के बीच बहस शुरु होती है इसी बहस में अविनाश मिश्रा कूद पड़ते हैं, जिसके बाद रजत दलाल, अविनाश मिश्रा अपना आपा खो बैठते है. रजत और अविनाश के बीच भयंकर लड़ाई हो जाती है. उन्हे देखते हुए ईशा सिंह और दिग्विजय सिंह राठी और अरफीन खान रोकने लगते है.

दोनों की लड़ाई खाने की बातचीत से शुरु होती है. पहले विवियन, रजत से पूछते है कि जेल में रहने के दौरान उन्हे सभी घरवालो के बीच बराबर खाना क्यों नहीं बांटा है. रजत को विवियन से खुद के लिए बोलने के लिए कहते हुए सुना जाता है. जिसके बाद एक्टर यह कहते हुए पलटवार करते है कि उन्हे लोगों को सिर्फ बोलने से ज्यादा सिखाना पसंद है.

जिसके बाद रजत, विवियन के कंधे को छूते हैं और कहते हैं कि वह जो चाहें कर सकते हैं क्योंकि विवियन जैसे कई लोग आते हैं. इससे एक्टर नाराज हो जाते हैं और कहते हैं कि वह उन्हें बाहर निकलने के दरवाजे तक छोड़ देंगे. अविनाश के इंटरफेयर के बाद लड़ाई और भी बढ़ जाती है और रजत उन्हें ‘चेला’ कहकर बुलाते हैं.

आपको बता दें कि बिग बौस 18 के अपकमिंग एपिसोड में एक नौमिनेशनन टास्ट होगा. जहां विवियन के पास उन नामों के लिए करने का अधिकार होगा. जिन्हे वह बाहर करना चाहते है. प्रोमो के अनुसार, रजत, श्रुतिका, चाहत पांडे और सारा अरफीन खान उन आठ नामों में शामिल हैं जिन्हे वह नोमिनेट करेंगे.

कौन है रजत दलाल

रजत दलाल एक फिटनेस इंफ्लुएंसर है. जो अपनी फिटनेस वीडियो के लिए सोशल मीडिया पर काफी पौपुलर है. वे कई बार मीडिया की सुर्खियों में आ चुके है. एक बार उनका एक वीडियो जमकर चर्चा में रहा था. इस वीडियो में वे सड़क पर तेज रफ्तार में कार चलाता हुआ दिखा. वीडियो में ये भी साफ दिखाया गया था कि वे तेज रफ्तार से आ रहा था और एक बाइक सवार को ठोकर लग जाती है और वे गिर जाता है. रजत के बाजू में बैठी लड़की रजत को इस बारे में बताती भी है लेकिन रजत उसकी बात को अनसुना कर देता है और कहता है कि ये उसका रोज का काम है. इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स कार्रवाई की मांग करने लगे थे. हालांकि यह पहली बार नहीं था कि रजत दलाल इस तरह की क्रूरता के लिए वायरल हुआ है. इससे पहले भी रजत और उसके दोस्तों पर कई गंभीर आरोप लग चुके हैं. अब बिग बौस में रजत दलाल ने एक बार रूल को तोड़ा है और अविनाश मिश्रा पर हाथ उठाया है.

करणवीर मेहरा ने सुनाई अपने बचपन की कहानी, दमदार है BB18 का ये कंटैस्टैंट

Bigg Boss 18 : बिग बौस 18(Bigg Boss18) सलमान खान(Salman khan) के रिएलिटी शो की शुरुआत हो चुकी है. शो में एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट नजर आ रहे है, लेकिन सबसे दमदार कंटेस्टेंट शो में करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra)और विवियन डीसेना (vivian Desan)नजर आ रहे है. शो में सबसे समझदारी के काम लेते हुए दोनों कंटेस्टेंट दिख रहे है लेकिन दोनों में से एक की बात करें तो करणवीर तब सबकी नजरों में आ गए जब उन्होंने शो में अपने बचपन की कहानी सुनाई.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)


शो में करणवीर मेहरा ने नेशनल टीवी के आगे सबको अपने बचपन की कहानी सुनाकर हैरानी में डाल दिया और चौंका दिया है. करणवीर मेहरा ने खुलासा किया है कि 10 साल की उम्र में पिता को खोने के बाद उनकी जिंदगी कितनी बदल गई थी.

बिग बौस 18 के बीते एपिसोड में करणवीर मेहरा अपने पिता का जिक्र करते नजर आए. इस दौरान करणवीर मेहरा ने बताया, ‘मेरी मां ने मुझे कभी किसी चीज की कमी महसूस नहीं होने दी. अभी वो मेरी बातें सुनकर रो रही होंगी. आज तक भी मैंने किसी भी बारे में मां से बात नहीं की है क्योंकि मैं एक स्ट्रिक्ट बौय की तरह पाला गया हूं. मैं रोया नहीं कभी भी… जब मेरे पिता का देहांत हुआ उस समय मैं 10 साल का था. उस समय भी मेरी आंख से एक भी आंसू नहीं निकला.’

आगे करणवीर मेहरा ने कहा, मेरी उम्र केवल 10 साल की थी. वो मेरे पिता को मुझसे दूर लेकर जा रहे थे. किसी ने मुझे कहा कि मुझे अपने पिता को आखिरी बार गुडबाय बोलना होगा. तब मैंने अपने पिता का चेहरा देखा. मैंने महसूस किया कि उनकी मूंछें दोबारा अब नहीं उगेंगी. उनका चेहरा देखकर मुझे रोना आ गया. वो आखिरी दिन था जब मेरी आंख में आंसू आए. उस दिन के बाद मैं कभी नहीं रोया. पिता के जाने क बाद मेरे कंधों पर पूरे परिवार की जिम्मेदारी आ गई थीं.

करणवीर मेहरा के करियर की शुरुआत कैसे हुई

करण वीर मेहरा का जन्म 28 दिसंबर को हुआ. करणवीर एक टीवी एक्टर है. उन्होंने साल 2005 में रीमिक्स के शो के साथ अपना करियर शुरू किया था. हाल में वह बरत सेनगुप्त के विपरीत, होट स्टूडियो की वेब श्रृंखला युगल औफ़ मिस्टेक्स में देखे जाते हैं. उन्हें सोनी एसएबी टीवी, बिवी और मेन में मुख्य भूमिका निभाते हुए भी देखा गया.

एक्टर की बौलीवुड फिल्में

करणवीर मेहरा ने बौलीवुड फिल्में जैसे रागिनी एमएमएस 2, मेरे पिता की मारुति, ब्लड मनी, बदामशियान और आमेन में दमदार एक्टिंग से अपना पहचान बनाई है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें