आयशा खान ने मन्नारा चोपड़ा की बजाई बैंड, कभी मिर्च तो कभी पानी से किया टॉर्चर

बिग बौस 17 (Bigg Boss 17) का हाल ही में नया प्रोमो वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में घरवाले एक-दूसरे के साथ टास्क करते हुए नजर आ रहे है. टास्क के दौरान सभी एक दूसरे पर भड़ास निकालते हुए दिख रहे है. इसी बीच आयशा खान (Ayesha Khan) ने मन्नारा चोपड़ा (Mannara Chopra) को सताने का मौका नहीं छोड़ा और टास्क में उनकी बैंड बजाती हुई नजर आई.  जी हां, नया प्रोमो देख आपकी आंखे फटी की फटी रह जाएंगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mannara❤️ (@memannara)


आपको बता दें कि शो को खत्म होने में अब महज दो हफ्ते बचे हैं और 28 जनवरी की रात इस सीजन का विनर हम सबके सामने होगा. मेकर्स ने इस सीजन में कई बड़े बदलाव किए, जिस वजह से दर्शकों को बहुत अच्छे टास्क देखने के लिए नहीं मिले थे. अब मेकर्स आखिरी समय में दर्शकों का फेवरेट टास्क यानी टॉर्चर टास्क लेकर आ गए हैं. इस हफ्ते नॉमिनेशन से बचने के लिए कंटेस्टेंट्स को टॉर्चर टास्क दिया गया, जिसमें घरवालों ने जमकर अपनी भड़ास निकाली. जिसमे सभी पानी और मिर्च का इस्तेमाल करते हुए नजर आएं.


बिग बॉस 17 का लेटेस्ट प्रोमो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में घरवालों को दो टीम में बांट दिया गया है, जिसमें कंटेस्टेंट्स अपने आपको बचाने के लिए हर हद तक जाते हुए नजर आएंगे. टास्क में एक टीम में पिंजरे में बंद कर दिया गया है. प्रोमो में दिखाया गया है कि मन्नारा चोपड़ा, मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) और अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) एक पिंजरे में बंद हैं और एक-एक बजर दबाएं हुए खड़े हैं. घरवाले उन्हें खूब टॉर्चर कर रहे हैं. मन्नारा चोपड़ा के पीछे आयशा खान बुरी तरह पड़ जाती हैं.

सबसे पहले विकी मन्नारा के चेहरे पर पानी डालते हैं और फिर मन्नारा के चेहरे पर आयशा की तरफ से लाल मिर्च डाली जाती है. इसके बाद अभिषेक का नंबर आता है और अंकिता लोखंडे अभिषेक के चेहरे के बाल वैक्स स्ट्रिप से हटा देती हैं. इस दौरान अभिषेक ये जरूर बोलते दिख रहे हैं, ‘अंकिता जी विक्की भाई का नंबर जरूर आएगा.’ दूसरी तरफ मन्नारा चोपड़ा भी रोते हुए छोड़ देने की बात करती हैं. हालांकि, किसी को मन्नारा की बातें पर तरस नहीं आता. इस मौके पर आयशा उन्हें बार-बार बजर छोड़ने के लिए जरूर बोल देती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Khan (@ayeshaakhan_official)


बता दें कि इस हफ्ते सभी घरवालों को बिग बॉस ने इविक्ट कर दिया है. सोशल मीडिया पर सामने आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस टॉर्चर टास्क को घर का कोई भी सदस्य नहीं कर पाएगा. इस प्रोमो में अभिषेक और मन्नारा टॉर्चर हो रहे हैं, लेकिन वह बजर छोड़ देंगे. इसी तरह एक-एक करके सभी कंटेस्टेंट्स टास्क में पीछे हट जाएंगे और फिर कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हो जाएंगे.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें