Bigg Boss 15 फिनाले वीक: ये 7 कंटेस्टेंट पहुंचे ग्रैंड फिनाले में, कौन मारेगा बाज़ी ?

बिग बॉस 15 का यह सीजन काफी सुर्ख़ियों में रहा है , कंटेस्टेंट की तमाम लड़ाई झगड़ों ,शॉकिंग एविक्शन और रोमांस के साथ यह शो अब ग्रैंड फिनाले में पहुँच गया है. सलमान ने इसी बीच फाइनल डेट भी Annaounce कर दी है, हालाँकि ग्रैंड फिनाले में इस बार 5 की जगह 7 कंटेस्टेंट पहुंचे हैं.

 टिकट-टू- फिनाले जीतकर फाइनल वीक में पहुंचे ये कंटेस्टेंट

फिनाले वीक में इस बार 5 कंटेस्टेंट्स अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं. इन कंटेस्टेंट के नाम है :

शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल, निशांत भट्ट, करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, रश्मि देसाई और राखी सावंत. पिछले दिनों घर से देवोलिना और अभिजीत घर से एलिमिनेट हो गए और रश्मि देसाई को फाइनल में जगह मिल गई.सातों में सबसे ज्यादा स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट  प्रतीक सहजपाल, करण कुंद्रा, शमिता शेट्टी और तेजस्वी प्रकाश को माना जा रहा है,और सोशल मीडिया पर इन सभी के फैंस इन्हें जमकर सपोर्ट कर रहे है.

कौन मारेगा बाजी?

बिग बॉस 15 में इस बार 7 कंटेस्टेंट पहुंचे हैं ,लेकिन प्रतीक  सहजपाल, करण कुंद्रा, शमिता शेट्टी और तेजस्वी प्रकाश को ट्रॉफी का स्ट्रांग दावेदार माना जा रहा है. सभी के फैंस सोशल मीडिया पर जमकर सपोर्ट कर रहे हैं अब देखते हैं कि इस सीज़न कि ट्रॉफी किसके नाम होगी.

इस दिन होगा ग्रैंड फिनाले

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

बिग  बॉस 15 के फिनाले का कंटेस्टेंट को ही नहीं उनके फैंस को भी बेसब्री से इंतज़ार है ,सलमान ने annaounce किया कि बिग बॉस 15 ग्रैंड फिनाले 30 जनवरी को होगा. इसी दिन फैंस को इस सीज़न का विनर मिलेगा. फैंस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने फेवरेट स्टार को जमकर सपोर्ट कर रहे हैं और उन्हें जिताने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें