‘कुमकुम भाग्य’ में अब नहीं दिखेगी अभि-प्रज्ञा की जोड़ी, Sriti Jha और शब्बीर ने लिया शो छोड़ने का फैसला

उमा नेगी

टीवी के सुपरहिट सीरियल में से एक ‘कुमकुम भाग्य’ पिछले 8 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. एकता कपूर का ये सीरियल पिछले 8 सालों से टीआरपी लिस्ट में सबसे आगे रहा है. वैसे तो कुमकुम भाग्य ने टीआरपी लिस्ट में हमेशा धमाल मचाया है. लेकिन इसी बीच कुमकुम भाग्य के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. ताज़ा जानकारी के अनुसार जल्द ही शो से अभि (Shabir Ahluwalia) और प्रज्ञा (Sriti Jha) की विदाई होने वाली है.

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि शब्बीर आहलूवालिया और सृति झा ने सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है. अब मेकर्स दोनों कलाकारों के बिना ही सीरियल को आगे बढ़ाने कि सोच रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जल्द ही सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ की कहानी में लंबा लीप आएगा .लीप के बाद दर्शकों को कहानी में जनरेशन गैप देखने को मिलेगा कुछ समय पहले भी दर्शकों को इस शो में लीप देखने को मिला था ,टीआरपी बढ़ाने के लिए मेकर्स समय समय पर लीप का इस्तेमाल करते रहते है. अब मुग्धा चापेकर और कृष्णा कौल कहानी को आगे बढ़ाएंगे .सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ की कहानी में बीते कुछ महीनों के अंदर अंदर 2 बार लीप आ चुका है.

लीप के बाद शब्बीर आहलूवालिया और सृति झा का नया अंदाज़ दर्शकों को देखने मिला था. बता दें कि 2014 से शब्बीर आहलूवालिया और सृति झा एक ही किरदार निभा रहे हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें